यह बोली लगाने का एक तरीका है जिसमें आप Google Display Network के हर हज़ार व्यू (इंप्रेशन) के लिए पैसे चुकाते हैं.
ध्यान खींचने वाले विज्ञापन की सीपीएम (vCPM) बोली लगाने की सुविधा यह पक्का करती है कि आप सिर्फ़ अपने विज्ञापनों के देखे जाने पर ही पैसे चुकाएं. मौजूदा CPM बोलियों को अपने-आप vCPM में बदल दिया जाएगा, लेकिन अपनी बोलियों को अपडेट करना ही बेहतर होता है, क्योंकि दिखने वाले इंप्रेशन ज़्यादा फ़ायदेमंद होते हैं. ध्यान खींचने वाले विज्ञापन की CPM बोलियों के उपयोग के बारे में अधिक जानें.