ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापनों और डीप लिंक के बारे में जानकारी

ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सहायता से अपने ऐप्लिकेशन में चेक-इन करने, खरीदारी करने या फ़्लाइट बुक करने जैसी खास चीज़ करने के लिए बढ़ावा देने वाला टेक्स्ट लिखा जा सकता है. इनकी सहायता से उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन के उस खास हिस्से पर भेजा जा सकता है जहां वे वेब पर खोजने के मुकाबले, आसानी से और जल्दी से अपनी पसंदीदा चीज़ खोज सकते हैं.

शुरू करने से पहले

ये विज्ञापन ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को सही पेज पर ले जाने के लिए डीप लिंक यानी, आपके ऐप्लिकेशन के खास हिस्सों के लिंक पर निर्भर होते हैं. डीप लिंक सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ये लेख देखें. इनमें सेट अप करने के बारे में ज़्यादा तकनीकी जानकारी दी गई है:

ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापन कैसे काम करते हैं

इन विज्ञापनों में आपके ऐप्लिकेशन का आइकन और "इंस्टॉल है" बैज हो सकता है, ताकि उपयोगकर्ता यह जान पाएं कि यह किसी ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए है जिसे वह पहले ही इंस्टॉल कर चुके हैं. लोगों को अपने ऐप्लिकेशन में ले जाने के लिए, ब्यौरे की कुछ लाइनें जोड़ी जा सकती हैं और बटन के टेक्स्ट को भी मनमुताबिक बनाया जा सकता है. यह बटन उपयोगकर्ताओं को आपके डीप लिंक पर ले जाता है.

डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) के बजाय, आपको वह डीप लिंक डालना होगा जो आपने या आपके ऐप्लिकेशन डेवलपर ने सेट अप किया है. आपको अपने ऐप्लिकेशन यूआरआई की पुष्टि भी दिखेगी. यह आपके ऐप्लिकेशन में वह जगह तय करती है जहां आपके विज्ञापन पर क्लिक करने पर Google Ads ग्राहकों को भेजेगा. डीप लिंक और यूआरएल फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह

ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापन बनाने और डीप लिंक डालने के बाद, किसी क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने डीप लिंक को किसी मोबाइल डिवाइस पर आज़माने के लिए, टेस्ट ऐप्लिकेशन यूआरआई पर क्लिक करें.

विज्ञापनों को टारगेट करने के बारे में जानकारी

कभी-कभी डेटा टारगेटिंग ठीक से काम नहीं करती — उदाहरण के लिए, शायद कोई व्यक्ति आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल कर दे और आपको इसकी सूचना न मिले. अगर आपका विज्ञापन किसी ऐसे व्यक्ति को दिखता है जिसने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह विज्ञापन ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा देने वाले विज्ञापन के रूप में "इंस्टॉल करें" बटन के साथ दिखेगा. यह बटन उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन स्टोर पर भेजता है. कन्वर्ज़न रिपोर्ट में यह देखा जा सकता है कि इन विज्ञापनों की वजह से कितने लोग आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9513138153233047359
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false