ValueTrack पैरामीटर के साथ ट्रैकिंग सेट अप करना

ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल किसी विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के स्रोत की जानकारी ट्रैक करने के लिए किया जाता है. अपने विज्ञापनों और कैंपेन में ये पैरामीटर जोड़कर, आप पता लगा सकते हैं कि लोगों ने आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए, मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया था या नहीं. साथ ही, आपके विज्ञापनों पर क्लिक करते समय वे किस जगह पर थे. पैरामीटर जोड़ने से इसी तरह की अन्य जानकारी भी मिल सकती है.

इस लेख में उन तरीकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाकर आप “यूआरएल के विकल्पों" में, ValueTrack पैरामीटर जोड़ सकते हैं. हमारा सुझाव है कि आप ValueTrack पैरामीटर को ट्रैकिंग टेंप्लेट में इस्तेमाल करें. हालांकि, आप उन्हें फ़ाइनल यूआरएल और कस्टम पैरामीटर में भी डाल सकते हैं.

ध्यान दें: ValueTrack आईडी में 64-बिट होते हैं.

शुरू करने से पहले

अगर आप ValueTrack पैरामीटर या ट्रैकिंग के काम करने का तरीका नहीं जानते हैं, तो इन बातों की समीक्षा करें:


यह कैसे काम करता है

खाता, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल के ट्रैकिंग टेम्प्लेट में, आपका फ़ाइनल यूआरएल शामिल करने वाला एक ValueTrack पैरामीटर होना चाहिए, जैसे कि {lpurl}. जब आपके विज्ञापन पर क्लिक किया जाएगा, तो ये पैरामीटर आपका फ़ाइनल यूआरएल शामिल करेंगे. अगर आपने अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में यूआरएल इंसर्शन पैरामीटर शामिल नहीं किया, तो आपका लैंडिंग पेज यूआरएल टूट जाएगा.

अगर आप एक ही यूआरएल में एक से ज़्यादा ValueTrack पैरामीटर जोड़ना चाहते हैं, तो एंपरसैंड (&) का इस्तेमाल करके आसानी से उन्हें अपने यूआरएल में एक साथ जोड़ें: {lpurl}?matchtype={matchtype}&device={device}.

ध्यान दें: डाइनैमिक सर्च विज्ञापन और ऑटो टारगेट (अपने-आप होने वाली टारगेटिंग) के लिए, सभी लेवल पर फ़ाइनल यूआरएल शामिल करने वाले ValueTrack पैरामीटर की ज़रूरत होती है (उदाहरण के लिए, {lpurl}, {lpurl}, {lpurl}).


निर्देश

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सेटअप करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों में से किसी एक पर क्लिक करें और उसे फ़ॉलो करें.
कैंपेन के लेवल पर ValueTrack पैरामीटर वाला ट्रैकिंग टेम्प्लेट सेट अप करना या उसमें बदलाव करना
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद सेटिंग टैब पर क्लिक करें और “कैंपेन सेटिंग” चुनें.
  5. अपनी टेबल में “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम जोड़ें.
    1. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    2. "एट्रिब्यूट" विकल्प को बड़ा करके देखें और ट्रैकिंग टेंप्लेट पर क्लिक करें.
    3. लागू करें पर क्लिक करें.
  6. जोड़े गए कॉलम को ढूंढने के लिए, सबसे नीचे मौजूद हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल बार का इस्तेमाल करके टेबल पर स्क्रोल करें.
  7. "ट्रैकिंग टेम्प्लेट" कॉलम में किसी भी एंट्री पर माउस घुमाएं.
  8. पेंसिल आइकॉन Edit दिखने पर उस पर क्लिक करें.
  9. ट्रैकिंग टेम्प्लेट में बदलाव करें या एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {matchtype} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}?matchtype={matchtype}
  10. ट्रैकिंग टेंप्लेट को टेस्ट करने के लिए, टेस्ट करें पर क्लिक करें.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.
विज्ञापन समूह के लेवल पर ValueTrack पैरामीटर वाला कोई ट्रैकिंग टेम्प्लेट सेट अप करें या उसमें बदलाव करें
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. अपनी टेबल में “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम जोड़ें.
    1. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    2. "एट्रिब्यूट" विकल्प को बड़ा करके देखें और ट्रैकिंग टेंप्लेट पर क्लिक करें.
    3. लागू करें पर क्लिक करें.
  5. जोड़े गए कॉलम को ढूंढने के लिए, सबसे नीचे मौजूद हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल बार का इस्तेमाल करके टेबल पर स्क्रोल करें.
  6. "ट्रैकिंग टेम्प्लेट" कॉलम में किसी भी एंट्री पर माउस घुमाएं.
  7. पेंसिल आइकॉन Edit दिखने पर उस पर क्लिक करें.
  8. ट्रैकिंग टेम्प्लेट में बदलाव करें या एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {matchtype} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}?matchtype={matchtype}
  9. ट्रैकिंग टेंप्लेट को टेस्ट करने के लिए, टेस्ट करें पर क्लिक करें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
विज्ञापन के लेवल पर ValueTrack पैरामीटर वाला कोई ट्रैकिंग टेंप्लेट सेट अप करें या उसमें बदलाव करें
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन पर माउस घुमाएं.
  5. पेंसिल आइकॉन Edit दिखने पर, उस पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. "विज्ञापन के यूआरएल के विकल्पों" को बड़ा करें.
  7. ट्रैकिंग टेम्प्लेट में बदलाव करें या एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {matchtype} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}?matchtype={matchtype}
  8. ट्रैकिंग टेंप्लेट को टेस्ट करने के लिए, टेस्ट करें पर क्लिक करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
साइटलिंक के लेवल पर, ValueTrack पैरामीटर वाला ट्रैकिंग टेम्प्लेट सेट अप करना या उसमें बदलाव करना
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. 'ऐसेट टाइप' लिंक पर क्लिक करें और साइटलिंक चुनें.
  5. किसी भी ऐसेट पर कर्सर घुमाएं और जब पेंसिल आइकॉन Edit दिखे, तो उस पर क्लिक करें.
  6. बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, साइटलिंक यूआरएल के विकल्पों को बड़ा करें.
  7. ट्रैकिंग टेम्प्लेट में बदलाव करें या एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {matchtype} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}?matchtype={matchtype}
  8. ट्रैकिंग टेंप्लेट को टेस्ट करने के लिए, टेस्ट करें पर क्लिक करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
कीवर्ड के लेवल पर ValueTrack पैरामीटर वाला कोई ट्रैकिंग टेम्प्लेट सेट अप करें या उसमें बदलाव करें
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  3. अपनी टेबल में “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम जोड़ें.
    1. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    2. "एट्रिब्यूट" विकल्प को बड़ा करके देखें और ट्रैकिंग टेंप्लेट पर क्लिक करें.
    3. लागू करें पर क्लिक करें.
  4. जोड़े गए कॉलम को ढूंढने के लिए, सबसे नीचे मौजूद हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल बार का इस्तेमाल करके टेबल पर स्क्रोल करें.
  5. नए “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम में किसी भी एंट्री पर कर्सर घुमाएं और पेंसिल आइकॉन Edit दिखने पर क्लिक करें.
  6. एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {matchtype} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}? Matchtype={matchtype}
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
डायनैमिक विज्ञापन टारगेट लेवल पर, ValueTrack पैरामीटर वाला ट्रैकिंग टेम्प्लेट सेट अप करना या उसमें बदलाव करना
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट पेज मेन्यू पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: “डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट” देखने के लिए, आपको पेज मेन्यू में सबसे नीचे "ज़्यादा" पर क्लिक करना पड़ सकता है.
  3. अपनी टेबल में “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम जोड़ें.
    1. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    2. "एट्रिब्यूट" विकल्प को बड़ा करके देखें और ट्रैकिंग टेंप्लेट पर क्लिक करें.
    3. लागू करें पर क्लिक करें.
  4. जोड़े गए कॉलम को ढूंढने के लिए, सबसे नीचे मौजूद हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोल बार का इस्तेमाल करके टेबल पर स्क्रोल करें.
  5. नए “ट्रैकिंग टेंप्लेट” कॉलम में किसी भी एंट्री पर कर्सर घुमाएं और पेंसिल आइकॉन Edit दिखने पर क्लिक करें.
  6. एंपरसैंड (&) से अलग किए गए {lpurl}, प्रश्न चिह्न, और वे ValueTrack पैरामीटर डालें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप {targetid} पैरामीटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका ट्रैकिंग टेम्प्लेट होगा: {lpurl}?targetid={targetid}
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: अपने यूआरएल में स्पेस से बचें. स्पेस की वजह से आपके यूआरएल "टूट" जाएंगे और ट्रैकिंग काम नहीं करेगी.

आपको अपने डेटा में शब्दों के बीच के स्पेस की जगह पर %20 दिख सकता है, जैसे कि जब आपके पास दो शब्दों से बना कीवर्ड हो. स्पेस की जगह पर %20 का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि आपका यूआरएल ठीक तरह से काम करता रहे.


उपलब्ध ValueTrack पैरामीटर

फ़ाइनल यूआरएल, ट्रैकिंग टेम्प्लेट या कस्टम पैरामीटर

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{campaignid} कैंपेन आईडी. (इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपने अपनी ट्रैकिंग जानकारी खाता स्तर पर सेट अप की हो और यह जानना चाहते हों कि आपका विज्ञापन किस कैंपेन ने दिखाया.)
{adgroupid} विज्ञापन ग्रुप का आईडी. (इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपने अपनी ट्रैकिंग जानकारी खाता या कैंपेन लेवल पर सेट अप की हो और यह जानना चाहते हों कि आपका विज्ञापन किस विज्ञापन ग्रुप ने दिखाया.)
{feeditemid}

उस फ़ीड-आधारित या लेगसी ऐसेट का आईडी जिस पर क्लिक किया गया था. ऐसेट अपग्रेड के लिए, अपग्रेड की गई ऐसेट ValueTrack की सुविधा देने के लिए यूआरएल को अपडेट करें.

ध्यान दें: {feeditemid}, डिसप्ले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध नहीं है.

{extensionid}

क्लिक की गई ऐसेट-आधारित या अपग्रेड की गई ऐसेट का आईडी. ऐसेट अपग्रेड के लिए, अपग्रेड की गई ऐसेट ValueTrack की सुविधा देने के लिए यूआरएल को अपडेट करें.

ध्यान दें: {extensionid}, डिसप्ले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध नहीं है.

{targetid}

किसी विज्ञापन को ट्रिगर करने वाले कीवर्ड का आईडी ("kwd" के रूप में लेबल किया गया), डाइनैमिक खोज विज्ञापन ("dsa"), टारगेट, रीमार्केटिंग सूची टारगेट ("aud") प्रॉडक्ट का बंटवारा ("pla") या होटल ग्रुप विभाजन ("hpi").

एक से ज़्यादा टारगेट आईडी के लिए, आउटपुट नीचे दिए गए क्रम में दिखाई देता है: "aud, dsa, kwd, pla, hpi." उदाहरण के लिए, अगर आपने विज्ञापन ग्रुप (मानदंड आईडी "456") में कोई रीमार्केटिंग सूची जोड़ी है और कीवर्ड आईडी "123" को टारगेट किया है, तो {targetid} को "aud-456:kwd-123" से बदल दिया जाएगा.

ध्यान दें: {targetid} में, अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) और एक जैसे प्रॉडक्ट या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक शामिल नहीं होते.

{loc_interest_ms} विज्ञापन को ट्रिगर करने में सहायक रुचि वाली जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट की गई जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{loc_physical_ms} जहां से क्लिक हुआ उस जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट की गई जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{matchtype} आपके विज्ञापन को ट्रिगर करने वाले कीवर्ड का मैच टाइप: सटीक के लिए "e," वाक्यांश के लिए "p" या "ब्रॉड" के लिए "b"
{network} क्लिक कहां से आया: Google Search के लिए "g", सर्च पार्टनर के लिए "s", Display Network के लिए "d", YouTube के लिए “ytv” या Google वीडियो पार्टनर के लिए “vp”.
{device} क्लिक किस डिवाइस से मिला: मोबाइल (WAP सहित) के लिए "m," टैबलेट के लिए "t" और कंप्यूटर के लिए "c"
{devicemodel}

क्लिक टैबलेट या फ़ोन के किस मॉडल से मिला (उदाहरण के लिए, "Apple+iPhone").

ध्यान दें: सिर्फ़ Display Network कैंपेन पर उपलब्ध

{gclid} आपके विज्ञापन से होने वाले क्लिक का Google क्लिक आइडेंटिफ़ायर
{ifmobile:[value]} अगर आपके विज्ञापन पर किसी मोबाइल फ़ोन से क्लिक किया गया, तो आपकी ओर से "[value]" के लिए तय वैल्यू
{ifnotmobile:[value]} अगर आपके विज्ञापन पर किसी कंप्यूटर या टैबलेट से क्लिक किया गया, तो आपकी ओर से "[value]" के लिए तय वैल्यू
{ifsearch:[value]} अगर आपके विज्ञापन पर Google Search Network की किसी साइट से क्लिक किया गया, तो आपकी ओर से "[value]" के लिए तय वैल्यू.
{ifcontent:[value]} अगर आपके विज्ञापन पर Google Display Network की किसी साइट से क्लिक किया गया, तो आपकी ओर से "[value]" के लिए तय वैल्यू.
{creative} आपके विज्ञापन का एक यूनीक आईडी.
{keyword}

Search Network के लिए: खोज क्वेरी से मेल खाने वाला आपके खाते का कीवर्ड, जब तक कि आप डाइनैमिक सर्च विज्ञापन का इस्तेमाल न करें जो नतीजे में खाली वैल्यू दिखाता है

Display Network के लिए: इस कॉन्टेंट से मेल खाने वाला आपके खाते का कीवर्ड.

{placement} वह कॉन्टेंट साइट जहां आपके विज्ञापन पर क्लिक किया गया था (कीवर्ड-टारगेटेड कैंपेन के लिए) या उस साइट के लिए मेल खाती प्लेसमेंट टारगेटिंग शर्तें जहां आपके विज्ञापन पर क्लिक किया गया था (प्लेसमेंट-टारगेटेड कैंपेन के लिए)
{target} प्लेसमेंट श्रेणी (सिर्फ़ प्लेसमेंट-टारगेटेड कैंपेन के साथ काम करता है)
{param1} अगर आप Google Ads API (AdWords API) के साथ AdParamService का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्रिएटिव पैरामीटर #1
{param2} अगर आप Google Ads API (AdWords API) के साथ AdParamService का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्रिएटिव पैरामीटर #2
{random} Google की ओर से जनरेट किया गया एक रैंडम नंंबर (बिना साइन वाला 64-बिट नंबर), आम तौर पर पेज को फिर से लोड करने के लिए दबाव डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
{ignore} आपकी वेबसाइट पर क्रॉल का लोड कम करने के लिए आपके फ़ाइनल यूआरएल के ट्रैकिंग एलिमेंट को नज़रअंदाज़ करता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ आपके फ़ाइनल या फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल में किया जा सकता है.
सिर्फ़ ट्रैकिंग टेंप्लेट

सुझाए गए

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{lpurl}

फ़ाइनल यूआरएल. अगर आपने ट्रैकिंग टेंप्लेट की शुरुआत में {lpurl} नहीं डाला है, तो इसे छोड़ दिया जाएगा. अगर आपके ट्रैकिंग टेंप्लेट की शुरुआत में {lpurl} नहीं है, तो यह ?, =, ", #, \t, ' और [space] वर्णों को छोड़ देता है.

उदाहरण

फ़ाइनल यूआरएल: http://example.com

ट्रैकिंग टेंप्लेट: {lpurl}?matchtype={matchtype}

लैंडिंग पेज का यूआरएल: http://example.com?matchtype={matchtype}

बेहतर

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{lpurl+2} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर को दो बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.
{lpurl+3} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर तीन बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.
{unescapedlpurl} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर एस्केप नहीं किया गया है
{escapedlpurl} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर एस्केप किया गया है. इन वर्णों को छोड़ दिया जाता है :, /, ?, = और %.
{escapedlpurl+2} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर को दो बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.
{escapedlpurl+3} फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर तीन बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.

अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में अन्य यूआरएल पैरामीटर के साथ इन ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल करने के लिए ValueTrack पैरामीटर के बाद नीचे दिए वर्ण जोड़ें. ऐसा न करने पर, हो सकता है कि आपकी वेबसाइट या तीसरे पक्ष का सिस्टम यूआरएल पैरामीटर से मिली जानकारी सही ढंग से सेव न कर सके.

पैरामीटर ट्रैकिंग टेंप्लेट में जगह इसके बाद यह आता है उदाहरण
{lpurl} शुरुआत ? {lpurl}?
{lpurl} शुरुआत में नहीं है %3F {lpurl}%3F
{lpurl+2} शुरुआत में नहीं है %253F {lpurl+2}%253F
{lpurl+3} शुरुआत में नहीं है %25253F {lpurl+3}%25253F
{unescapedlpurl} कहीं भी ? {unescapedlpurl}?
{escapedlpurl} कहीं भी %3F {escapedlpurl}%3F
{escapedlpurl+2} कहीं भी %253F {escapedlpurl+2}%253F
{escapedlpurl+3} कहीं भी %25253F {escapedlpurl+3}%25253F

अगर आपके फ़ाइनल यूआरएल में पहले से कोई सवाल का निशान है, तो Google Ads एक एंपरसैंड (&) से आपके ट्रैकिंग टेंप्लेट के सवाल के निशान को बदल देगा या & के वर्शन को सही ढंग से छोड़ देगा.

सिर्फ़ फ़ाइनल यूआरएल

पैरामीटर यह क्या करता है
{ignore} आपकी वेबसाइट पर क्रॉल का लोड कम करने के लिए आपके फ़ाइनल यूआरएल के ट्रैकिंग एलिमेंट को नज़रअंदाज़ करता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ आपके फ़ाइनल या फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल में किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका फ़ाइनल यूआरएल http://www.example.com/product?p1=a&p2=b&p3=c&p4=d है और यूआरएल में सवाल के निशान के बाद मौजूद ट्रैकिंग जानकारी लैंडिंग पेज में नहीं बदलती है, तो आप अपनी ट्रैकिंग जानकारी से पहले http://www.example.com/product?p1=a&p2=b&p3=c&p4=d डालकर दिखा सकते हैं कि उसके बाद की सारी जानकारी सिर्फ़ ट्रैकिंग जानकारी है. ऐसा करने के तरीके का उदाहरण यहां दिया गया है: http://www.example.com/product?p1=a&p2=b&p3=c&p4=d

{ignore} का इस्तेमाल करते समय आपको यहां बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा

  • {ignore} को दूसरे ValueTrack पैरामीटर में एम्बेड नहीं किया जा सकता (उदाहरण के लिए, {ignore} की अनुमति नहीं है).
  • अगर कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो तीसरा पक्ष आपके फ़ाइनल यूआरएल में बदलाव कर सकता है. इसलिए, आपको फ़ाइनल यूआरएल में {ignore} का इस्तेमाल करना होगा. हमारी संपादकीय नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

उदाहरण

फ़ाइनल यूआरएल: http://www.example.com/product?p1=a&p2=b&p3=c&p4=d

ट्रैकिंग जानकारी: p1=a&p2=b&p3=c&p4=d

अगर यूआरएल में सवाल के निशान के बाद मौजूद ट्रैकिंग जानकारी से लैंडिंग पेज नहीं बदलता है, तो आप अपनी ट्रैकिंग जानकारी के पहले {ignore} डालकर दिखा सकते हैं कि उसके बाद की सारी जानकारी सिर्फ़ ट्रैकिंग जानकारी है.

फ़ाइनल यूआरएल में {ignore}

http://www.example.com/product?{ignore}p1=a&p2=b&p3=c&p4=d

सिर्फ़ शॉपिंग अभियान

आप प्रॉडक्ट शॉपिंग विज्ञापनों के साथ ये पैरामीटर इस्तेमाल कर सकते हैं.

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{adtype}

प्रॉडक्ट शॉपिंग विज्ञापनों के लिए इनमें से एक मिलता है:

  • अगर क्लिक किसी शॉपिंग विज्ञापन से मिल रहा है, तो “pla”.
  • अगर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन में "ऑनलाइन" और "स्थानीय" दोनों शॉपिंग चैनल के लिए विकल्प शामिल थे, तो “pla_multichannel”.

  • अगर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन ने किसी व्यापारी की ओर से छूट दिखाई थी, तो “pla_with_promotion”.

  • अगर क्लिक किसी Google-सक्षम शॉपिंग विज्ञापन से होने वाली खरीदारी से मिल रहा है, तो "pla_with_pog"

{merchant_id} Google Merchant Center खाते का आईडी जिसके पास सीधे तौर पर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन का मालिकाना हक है.
{product_channel} शॉपिंग चैनल का प्रकार (“ऑनलाइन” या “स्थानीय”) जिससे क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन में दिखने वाला प्रॉडक्ट बेचा गया है. अगर किसी विज्ञापन में शॉपिंग चैनल के दोनों विकल्प शामिल हैं, तो {product_channel}, क्लिक किए गए चैनल का टाइप (“ऑनलाइन” या “स्थानीय”) दिखाएगा और {adtype}, “pla_multichannel” दिखाएगा.
{product_id} क्लिक किए गए विज्ञापन में दिखाए प्रॉडक्ट का आईडी, जैसा कि आपके Merchant Center डेटा फ़ीड में दिखाया गया है.
{product_country} क्लिक किए गए विज्ञापन के दिखाए प्रॉडक्ट की बिक्री का देश.
{product_language} आपकी प्रॉडक्ट की जानकारी की भाषा जो आपके Merchant Center डेटा फ़ीड में बताई गई है.
{product_partition_id} उस प्रॉडक्ट ग्रुप का यूनीक आईडी जिससे क्लिक किया गया प्रॉडक्ट विज्ञापन जुड़ा है.
{store_code} शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट के लिए आपको स्थानीय स्टोर का यूनीक आईडी दिखेगा. इस पैरामीटर की वर्ण सीमा 60 है.

सिर्फ़ वीडियो कैंपेन

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{adgroupid} विज्ञापन ग्रुप का आईडी. (इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपने अपनी ट्रैकिंग जानकारी खाता या कैंपेन लेवल पर सेट अप की हो और यह जानना चाहते हों कि आपका विज्ञापन किस विज्ञापन ग्रुप ने दिखाया.)
{campaignid} कैंपेन आईडी. (इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपने अपनी ट्रैकिंग जानकारी खाता स्तर पर सेट अप की हो और यह जानना चाहते हों कि आपका विज्ञापन किस कैंपेन ने दिखाया.)
{creative} आपके विज्ञापन का एक यूनीक आईडी.
{device} क्लिक किस डिवाइस से मिला: मोबाइल (WAP सहित) के लिए "m," टैबलेट के लिए "t" और कंप्यूटर के लिए "c"
{loc_interest_ms} विज्ञापन को ट्रिगर करने में सहायक रुचि वाली जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट की गई जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{loc_physical_ms} जिस जगह से क्लिक हुआ उस जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट की गई जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{network}
{placement} वह कॉन्टेंट साइट जहां आपके विज्ञापन पर क्लिक किया गया था (कीवर्ड-टारगेटेड कैंपेन के लिए) या उस साइट के लिए मेल खाती प्लेसमेंट टारगेटिंग शर्तें जहां आपके विज्ञापन पर क्लिक किया गया था (प्लेसमेंट-टारगेटेड कैंपेन के लिए)
{sourceid}

सिर्फ़ होटल कैंपेन

पैरामीटर यह क्या लौटाता है
{hotelcenter_id} उस कैंपेन से लिंक किए गए Hotel Center खाते का आईडी, जिस पर क्लिक करने पर विज्ञापन जनरेट हुआ
{hotel_id} संबंधित खाते की होटल फ़ीड से होटल का होटल आईडी
{hotel_partition_id} उस होटल ग्रुप का यूनीक आईडी जिससे क्लिक किया गया 'होटल विज्ञापन' जुड़ा हुआ है
{hotel_adtype}
  • अगर किसी होटल के लिए विज्ञापन क्लिक किया गया था, तो होटल
  • अगर अलग-अलग सुविधाओं वाले एक तरह के कमरे वाले विज्ञापन पर क्लिक किया गया, तो कमरा
{travel_start_day} {travel_start_month} {travel_start_year} विज्ञापन में, चेक इन करने की तारीख का दिन, महीना, और साल दिखाया गया.
{travel_end_day} {travel_end_month} {travel_end_year} विज्ञापन में, चेक आउट करने की तारीख का दिन, महीना, और साल दिखाया गया.
{advanced_booking_window} विज्ञापन पर क्लिक की तारीख और चेक-इन करने की तारीख के बीच दिनों की संख्या. उदाहरण के लिए, 8 जून की चेक इन करने की तारीख वाले विज्ञापन पर, 5 जून को क्लिक मिलने पर ‘3’ दिखाया जाता है.
{date_type}
  • अगर Google ने उपयोगकर्ता पर लागू होने वाला किराया दिखाने के लिए, शुरू और खत्म होने की तारीखों को चुना है, तो “डिफ़ॉल्ट”
  • अगर असली उपयोगकर्ता ने तारीख चुनने वाले टूल से खुद ही तारीख चुनी है, तो “चुना गया”
{number_of_adults} वयस्कों की संख्या, जो विज्ञापन में दिखाए गए कमरे में ठहरेंगे.
{price_displayed_total} कमरे का कुल किराया, जो उपयोगकर्ता को उसकी स्थानीय मुद्रा में दिखाया जाता है.
{price_displayed_tax} टैक्स और शुल्क की रकम, जो उपयोगकर्ता को उसकी स्थानीय मुद्रा में दिखाई जाती है.
{user_currency} तीन-अक्षर का मुद्रा कोड, जिससे उपयोगकर्ता की स्थानीय मुद्रा का पता चलता है. यह {price_displayed_total} और {price_displayed_tax} की मुद्रा भी है. उदाहरण के लिए, "USD" या "CAD".
{user_language} दो-अक्षर वाला भाषा का कोड, जिससे यह पता चलता है कि विज्ञापन किस भाषा में दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, "en" या "fr".
{adtype} Google Travel के विज्ञापन का वह टाइप जिस पर क्लिक किया गया था.
  • “travel_booking”, अगर बुकिंग मॉड्यूल पर क्लिक हुआ था
  • “travel_promoted”, अगर किसी प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन पर क्लिक हुआ था
{rate_rule_id} किसी खास किराये का आइडेंटिफ़ायर, जिस पर क्लिक किया गया था. यात्रा के विज्ञापन देने वाले लोग, खास उपयोगकर्ताओं (उदाहरण के लिए, लॉयल्टी मेंबर), खास डिवाइस (उदाहरण के लिए, मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए छूट), और खास देशों के लिए खास किराया लागू कर सकते हैं.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन कैंपेन

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों के लिए, यहां दिए गए ValueTrack पैरामीटर काम नहीं करते:

  • {placement}
  • {target}
  • {keyword}
  • {ifsearch:[value]}
  • {ifcontent:[value]}
  • {network}

जो वैल्यू काम कर रही हैं, उनके लिए उपलब्ध ValueTrack पैरामीटर देखें

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन

कुछ ValueTrack पैरामीटर, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में पूरी तरह से काम करते हैं. सीमित तौर पर काम करने वाले पैरामीटर, कैंपेन में मौजूद सिर्फ़ कुछ चैनलों या विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर लागू होते हैं.

पैरामीटर संगतता यह क्या बताता है
{adtype} सीमित तौर पर काम करता है विज्ञापन का वह टाइप जिस पर क्लिक किया गया था.
  • अगर क्लिक किसी शॉपिंग विज्ञापन से मिला है, तो “pla”.
  • अगर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन में "ऑनलाइन" और "स्थानीय" दोनों शॉपिंग चैनल के लिए विकल्प शामिल थे, तो “pla_multichannel”.
  • अगर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन ने किसी व्यापारी की ओर से छूट दिखाई थी, तो “pla_with_promotion”.
  • अगर क्लिक किसी Google-सक्षम शॉपिंग विज्ञापन से होने वाली खरीदारी से मिल रहा है, तो "pla_with_pog"
{campaignid} पूरी तरह से काम करने वाला कैंपेन आईडी. (इसका इस्तेमाल तब करें, जब आपने अपनी ट्रैकिंग जानकारी खाते के लेवल पर सेट अप की हो और आपको यह जानना हो कि विज्ञापन किस कैंपेन ने दिखाया.)
{device} पूरी तरह से काम करने वाला क्लिक किस डिवाइस से मिला: मोबाइल (WAP सहित) के लिए "m," टैबलेट के लिए "t" और कंप्यूटर के लिए "c"
{gclid} सीमित तौर पर काम करता है आपके विज्ञापन पर होने वाले क्लिक का Google क्लिक आइडेंटिफ़ायर
{ifmobile:[value]} पूरी तरह से काम करने वाला अगर आपके विज्ञापन पर किसी मोबाइल फ़ोन से क्लिक किया गया, तो आपने "[value]" के लिए जो वैल्यू तय की है.
{ifnotmobile:[value]} पूरी तरह से काम करने वाला अगर आपके विज्ञापन पर किसी कंप्यूटर या टैबलेट से क्लिक किया गया, तो आपने "[value]" के लिए जो वैल्यू तय की है.
{loc_interest_ms} पूरी तरह से काम करने वाला विज्ञापन को ट्रिगर करने में सहायक रुचि वाली जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट की गई जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{loc_physical_ms} पूरी तरह से काम करने वाला जहां से क्लिक हुआ उस जगह का आईडी. जगह के आईडी के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए रिपोर्ट किया जाता है जो आपकी टारगेट की गई जगहों पर लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं
{lpurl} पूरी तरह से काम करने वाला

फ़ाइनल यूआरएल. अगर आपने ट्रैकिंग टेंप्लेट की शुरुआत में {lpurl} नहीं डाला है, तो इसे छोड़ दिया जाएगा. अगर {lpurl} आपके ट्रैकिंग टेंप्लेट की शुरुआत में नहीं है, तो यह ?, =, ", #, \t, ', और [space] वर्णों को छोड़ देता है.

उदाहरण

फ़ाइनल यूआरएल: http://example.com

ट्रैकिंग टेंप्लेट: {lpurl}?matchtype={matchtype}

लैंडिंग पेज का यूआरएल: http://example.com?matchtype={matchtype}

{lpurl+2} पूरी तरह से काम करने वाला फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर को दो बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.
{lpurl+3} पूरी तरह से काम करने वाला फ़ाइनल यूआरएल, जिसमें कैरेक्टर तीन बार एस्केप किया गया है. यह तब काम का होता है, जब आपके पास रीडायरेक्ट की पूरी चेन हो.
{merchant_id} सीमित तौर पर काम करता है Google Merchant Center खाते का आईडी जिसके पास सीधे तौर पर क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन का मालिकाना हक है.
{product_channel} सीमित तौर पर काम करता है शॉपिंग चैनल का टाइप (“ऑनलाइन” या “लोकल”) जिससे क्लिक किए गए शॉपिंग विज्ञापन में दिखने वाला प्रॉडक्ट बेचा गया है. अगर किसी विज्ञापन में शॉपिंग चैनल के दोनों विकल्प शामिल हैं, तो {product_channel}, क्लिक किए गए चैनल का टाइप (“ऑनलाइन” या “स्थानीय”) दिखाएगा और {product_channel}, “pla_multichannel” दिखाएगा.
{product_country} सीमित तौर पर काम करता है क्लिक किए गए विज्ञापन में दिखाए प्रॉडक्ट की बिक्री का देश.
{product_id} सीमित तौर पर काम करता है क्लिक किए गए विज्ञापन में दिखाए प्रॉडक्ट का आईडी, जैसा कि आपके Merchant Center डेटा फ़ीड में दिखाया गया है.
{product_language} सीमित तौर पर काम करता है आपकी प्रॉडक्ट की जानकारी की भाषा जो आपके Merchant Center डेटा फ़ीड में बताई गई है.
{random} पूरी तरह से काम करने वाला Google की ओर से जनरेट किया गया एक रैंडम नंंबर (बिना साइन वाला 64-बिट नंबर), आम तौर पर पेज को फिर से लोड करने के लिए दबाव डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18337011555715202630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false