स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट के बारे में जानकारी

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट, आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं की खास जानकारी को हाइलाइट करती हैं. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, आपके टेक्स्ट विज्ञापन के नीचे एक हेडर (उदाहरण: "डेस्टिनेशन") और अलग-अलग वैल्यू (उदाहरण: "हवाई, कोस्टा रिका, दक्षिण अफ़्रीका") के तौर पर दिखते हैं. इस लेख में स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के बारे में बताया गया है.

शुरू करने से पहले

हमारी स्ट्रक्चर्ड स्निपेट से जुड़ी नीति पढ़ें.

ध्यान रखें:

  • स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, Search Network पर विज्ञापनों के साथ दिखते हैं.
  • खाते > कैंपेन > विज्ञापन ग्रुप के क्रम वाली किसी खास “शाखा” में मौजूद सभी लेवल के स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एक साथ दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक कैंपेन में मौजूद स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, दूसरे कैंपेन में नहीं दिखेंगे.
  • स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट, इस तरह बनाई जानी चाहिए कि खाते में जिस लेवल पर उन्हें इस्तेमाल करना हो उसी हिसाब से उन्हें लागू किया जा सके.
  • उदाहरण के लिए, अगर कोई स्ट्रक्चर्ड स्निपेट पूरे खाते के सभी विज्ञापन ग्रुप पर लागू होता है, तो स्ट्रक्चर्ड स्निपेट को खाते के लेवल पर जोड़ा जाना चाहिए.
  • अगर कोई स्ट्रक्चर्ड स्निपेट सिर्फ़ कैंपेन के किसी सबसेट पर लागू होता है, तो इसे सिर्फ़ उस कैंपेन में जोड़ा जाना चाहिए.
  • Google, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले पूल से सबसे अच्छे स्ट्रक्चर्ड स्निपेट चुनेगा, ताकि आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट कैसे दिखते हैं

जब कंप्यूटर पर आपके विज्ञापन के साथ स्ट्रक्चर्ड स्निपेट दिखता है, तो उसमें ज़्यादा से ज़्यादा दो हेडर हो सकते हैं. वहीं, मोबाइल और टैबलेट डिवाइसों पर एक विज्ञापन के साथ सिर्फ़ एक हेडर दिखता है. Google Ads, एल्गोरिदम के हिसाब से यह तय करता है कि सबसे अच्छे हेडर और एक से ज़्यादा हेडर के कॉम्बिनेशन में से क्या दिखाना है. इसलिए, ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे हेडर जोड़ें जो आपके कारोबार के लिए सही हों.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के साथ विज्ञापन, कंप्यूटर पर कैसा दिख सकता है, इसका एक उदाहरण यहां दिया गया है:

An illustrated example of structured snippets in a search ad.

फ़ायदे

  • आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानने में लोगों की मदद करें: अपने विज्ञापन में स्ट्रक्चर्ड स्निपेट शामिल करने पर, विज़िटर को विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं की ज़्यादा जानकारी मिल जाती है.
  • लागत पर रिटर्न बढ़ाएं: आपके विज्ञापनों के साथ दिखने वाली अतिरिक्त जानकारी से विज्ञापनों को ज़्यादा काम का बनाने में मदद मिलती है. इससे क्लिक मिलने की दर में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा करने से, आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं में दिलचस्पी रखने वाले विज़िटर के क्लिक करने की ज़्यादा संभावना होती है और लागत पर रिटर्न भी बढ़ सकता है.
  • पसंद के मुताबिक लेवल चुनने की सुविधा: स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर जोड़े जा सकते हैं. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट दिखाए जाने की तारीख, दिन या समय डालें.
ध्यान दें: अगर आपके पास स्ट्रक्चर्ड स्निपेट जोड़ने का समय नहीं है, तो Google Ads की मदद से ये अपने-आप जनरेट हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट चुने हों.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट कैसे काम करते हैं

ध्यान दें: अपग्रेड किए गए स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट के लिए, डिवाइस की प्राथमिकता, शुरू होने की तारीख, खत्म होने की तारीख, और विज्ञापन शेड्यूल बंद किए जा रहे हैं, ताकि नई सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सके. ऐसेट अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट जोड़े जा सकते हैं. यह तय किया जा सकता है कि स्निपेट कहां जोड़ने हैं और संभावित ग्राहकों को आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में कौनसी जानकारी अहम लग सकती है. साथ ही, यह भी शेड्यूल किया जा सकता है कि स्निपेट कब दिखाना है. पहले से उपलब्ध हेडर की सूची से अपने प्रॉडक्ट और सेवाएं चुनें. जैसे, "प्रॉडक्ट" या "सेवा" कैटगरी. इसके बाद, अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं की खास जानकारी को वैल्यू के तौर पर जोड़ें.

उपलब्ध हेडर की सूची यहां देखें:

  • सुविधाएं
  • ब्रैंड
  • कोर्स
  • डिग्री प्रोग्राम
  • डेस्टिनेशन
  • चुनिंदा होटल
  • बीमा कवरेज
  • मॉडल
  • आस-पड़ोस
  • सर्विस कैटलॉग
  • शो
  • स्टाइल
  • टाइप

पक्का करें कि आपका हेडर और वैल्यू मैच करें. ऐसा हो सकता है कि इनके मैच न होने पर आपके स्निपेट को मंज़ूरी न मिले. अलग-अलग वैल्यू को, हेडर के साथ उदाहरण के तौर पर शामिल किया जाता है. उदाहरण के लिए, "कोस्टा रिका" एक डेस्टिनेशन है, "वाई-फ़ाई" एक सुविधा है, और "डाउनटाउन" उसके आस-पड़ोस में कोई जगह है. स्टाइल हेडर के लिए वैल्यू, किसी खास कैटगरी की अलग-अलग सब-कैटगरी होनी चाहिए. जैसे, सैंडल या ऊंची एड़ी वाली सैंडल. वहीं, टाइप हेडर की वैल्यू में काफ़ी अलग-अलग कैटगरी शामिल हो सकती हैं. जैसे, दीवार पर लगने वाली लाइट या जूते.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट जोड़ने के पैसे नहीं लगते. हालांकि, हमेशा की तरह, विज्ञापन पर मिलने वाले क्लिक के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा.

सबसे सही तरीके

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट बनाने या ऑप्टिमाइज़ करने के दौरान, इन सबसे सही तरीकों को ध्यान में रखें:

  • सबसे पहले खाता लेवल पर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट बनाएं: खाता लेवल पर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट जोड़ने से, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के कवरेज को जल्द से जल्द बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. हालांकि, यह पक्का करना ज़रूरी है कि ये स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, आपके सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के काम के हों.
  • ज़रूरत के मुताबिक जानकारी दें. हर हेडर में कम से कम चार वैल्यू शामिल करने का लक्ष्य तय करें.
  • अपने लिए विकल्प बढ़ाएं. हेडर और वैल्यू के एक से ज़्यादा सेट जोड़ें. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के कई सेट होने का मतलब है कि इन्हें दिखाने के लिए आपके पास ज़्यादा विकल्प हैं. इस तरह, आपके विज्ञापन के साथ काम की ऐसेट दिखने की संभावना बढ़ जाती है.
  • सही फ़ॉर्मैट चुनें. कॉलआउट ऐसेट, बहुत कम शब्दों में आपके कारोबार के खास पहलू की जानकारी देती हैं. वहीं, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में आपके कारोबार के प्रॉडक्ट या सेवाओं का पूरा ग्रुप दिखता है.
  • पक्का करें कि डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट चालू हों. डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट चालू रखने से, सिस्टम को आपके विज्ञापनों के साथ ऐसेट दिखाने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे. इन स्ट्रक्चर्ड स्निपेट से आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल रूप से बनाए गए स्ट्रक्चर्ड स्निपेट की जगह पर या फिर उनके साथ भी दिखाए जा सकते हैं. अगर आपको अब अपने विज्ञापनों के साथ, अपने-आप बनी कोई ऐसेट नहीं दिखानी है, तो उसे रोका या हटाया जा सकता है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट जोड़ने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट पर क्लिक करें.
  5. “इसमें जोड़ें” ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर, वह लेवल चुनें जिसमें आपको स्निपेट जोड़ना है.
  6. नया स्निपेट बनाने के लिए:
    • ड्रॉपडाउन मेन्यू से भाषा और हेडर चुनें. यह हेडर, उन वैल्यू (स्निपेट) के सामने दिखाया जाएगा जिन्हें आपने डाला है.
    • कम से कम तीन वैल्यू डालें.
    • अगर किसी तारीख और समयसीमा के दौरान ऐसेट को दिखाने के लिए शेड्यूल तय करना है, तो इसके लिए, ऐडवांस सेटिंग ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें और शेड्यूल से जुड़ी जानकारी डालें.
  7. किसी मौजूदा स्निपेट को जोड़ने के लिए:
    • मौजूदा स्निपेट का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
    • आपको जिन स्निपेट को जोड़ना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में बदलाव करने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. आपको एक टेबल दिखेगी, जिसमें आपकी सभी ऐसेट मौजूद होंगी. "टेबल व्यू" ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  5. टेबल टूलबार के ऊपर मौजूद सूची से, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट चुनें.
  6. आपको जिस ऐसेट में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव करें चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

परफ़ॉर्मेंस और रिपोर्ट

यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, Google Ads में अलग-अलग स्ट्रक्चर्ड स्निपेट की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है:
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट के टाइप के लिए, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के समरी कार्ड के हेडर पर क्लिक करें.
  5. “अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट” के लिए "सोर्स" के हिसाब से फ़िल्टर करें.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट को रोकने या हटाने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट के टाइप के लिए, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट के समरी कार्ड के हेडर पर क्लिक करें.
    1. एक से ज़्यादा साइटलिंक ऐसेट रोकने या हटाने के लिए:
      1. चेक बॉक्स पर क्लिक करके ऐसेट चुनें.
      2. सबसे ऊपर मौजूद नीले रंग के बार में, रोकें या हटाएं पर क्लिक करें.
    2. किसी एक ऐसेट को रोकने या हटाने के लिए:
      1. अलग-अलग रंग के इंडिकेटर के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, उस ऐसेट को चुनें.
      2. रोकें या हटाएं को चुनें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16226827800453854682
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false