प्रॉडक्ट ग्रुप वाला शॉपिंग कैंपेन मैनेज करना

किसी शॉपिंग कैंपेन के विज्ञापन ग्रुप में बिड तय करने के लिए, कीवर्ड के बजाय प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करके, आपको अपनी इन्वेंट्री को ऑप्टिमाइज़ करना होगा. प्रॉडक्ट का ग्रुप आपकी तय की जाने वाली इन्वेंट्री का सिर्फ़ एक सबसेट होता है और उसमें मौजूद सभी प्रॉडक्ट की बिड एक ही होती है.

इस लेख में प्रॉडक्ट ग्रुप बनाने का तरीका बताने के साथ-साथ उनमें बदलाव करने और उन्हें हटाने का तरीका भी बताया गया है.

प्रॉडक्ट के ग्रुप कैसे काम करते हैं

कैंपेन बनाने के बाद पहला कदम

पहली बार शॉपिंग कैंपेन बनाने पर, आपके पास "सभी प्रॉडक्ट" नाम के एक प्रॉडक्ट ग्रुप के साथ एक विज्ञापन ग्रुप होगा, जिसमें सभी इन्वेंट्री शामिल होती हैं. हमारा सुझाव है कि बिड को अपने अलग-अलग विज्ञापन लक्ष्यों के हिसाब से सेट करने के लिए, इन्वेंट्री को सबग्रुप में बांट लें.

बिडिंग और रिपोर्ट करने के लिए, प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करना

  • बिडिंग: हर प्रॉडक्ट के ग्रुप के लिए अपनी ज़रूरत के मुताबिक जितनी बार चाहें, बिड सेट करें और उनमें बदलाव करें या प्रॉडक्ट के ग्रुप को कैंपेन से हटाएं.
  • रिपोर्टिंग: कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या विज्ञापन टैब के मुकाबले प्रॉडक्ट के ग्रुप वाले टैब के लिए, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की रिपोर्टिंग मेट्रिक अलग हो सकती हैं. इसकी वजह यह है कि प्रॉडक्ट के ग्रुप वाला टैब, सिर्फ़ प्रॉडक्ट लेवल के डेटा की रिपोर्ट दे सकता है.
    • उदाहरण के लिए, जब कोई शॉपिंग विज्ञापन किसी एक विज्ञापन स्लॉट में कई प्रॉडक्ट दिखाता है, तो हर प्रॉडक्ट एक इंप्रेशन इकट्ठा करता है. हालांकि, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और विज्ञापन, दिख रहे एक विज्ञापन को एक ही इंप्रेशन के तौर पर मानेंगे.

अच्छी तरह योजना बनाकर बिड करने के लिए, प्रॉडक्ट ग्रुप के अलग-अलग सबग्रुप का इस्तेमाल करने का तरीका

हर प्रॉडक्ट ग्रुप को ज़्यादा से ज़्यादा सात अलग-अलग सबग्रुप में बांटा जा सकता है और अपने हिसाब से किसी भी ऑर्डर में रखा जा सकता है. हालांकि, सभी प्रॉडक्ट को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है और उन सभी के लिए समान बिड लगाई जा सकती है. इसके उलट, प्रॉडक्ट के छोटे-छोटे ग्रुप को ब्रैंड या प्रॉडक्ट कैटगरी के मुताबिक भी व्यवस्थित किया जा सकता है. ध्यान रखें कि सबग्रुप में बांटे गए प्रॉडक्ट ग्रुप के लिए बिड सेट नहीं की जा सकती. हालांकि, उन प्रॉडक्ट के ग्रुप के लिए बिड सेट की जा सकती हैं जो ग्रुप में नहीं बंटे हैं. शॉपिंग कैंपेन का इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीकों के बारे में जानें

शॉपिंग कैंपेन के हर विज्ञापन ग्रुप में, ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट के 5,000 ग्रुप हो सकते हैं.

ध्यान दें: अपने प्रॉडक्ट ग्रुप के पाथ में बदलाव करते समय कोई भी वैल्यू अपलोड की जा सकती है. हमारा सुझाव है कि आप एट्रिब्यूट की उन वैल्यू का इस्तेमाल करें जो आपके Merchant Center फ़ीड में मौजूद हों. एक साथ कई बदलाव करने के बाद, प्रॉडक्ट ग्रुप टैब पर जाकर देखें कि प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं या नहीं.

प्रॉडक्ट ग्रुप के अलग-अलग सबग्रुप के लिए उपलब्ध एट्रिब्यूट

प्रॉडक्ट के ग्रुप को Google Merchant Center में, आपके प्रॉडक्ट डेटा में दिए गए सिर्फ़ इन्हीं एट्रिब्यूट से तय किया जा सकता है.

  • आइटम आईडी: हर प्रॉडक्ट के लिए आपका आइडेंटिफ़ायर (आईडी). ज़्यादा जानें
  • ब्रैंड: प्रॉडक्ट बनाने वाले का नाम (उदाहरण: Google). प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या लेबल पर आगे की तरफ़ ब्रैंड साफ़ तौर से दिखना चाहिए. ज़्यादा जानें
  • कैटगरी: Google के प्रॉडक्ट की अलग-अलग कैटगरी पर आधारित एक एट्रिब्यूट. कैटगरी स्ट्रिंग का एक उदाहरण: फ़ैशन के मुताबिक कपड़े और ऐक्सेसरीज़ > कपड़े > ड्रेस. आपके प्रॉडक्ट डेटा में, ">" वर्ण प्रॉडक्ट कैटगरी के वे अलग-अलग लेवल तय करता है जिनका इस्तेमाल, प्रॉडक्ट के ग्रुप को अलग-अलग सबग्रुप में बांटने के लिए किया जा सकता है. कोई कैटगरी सबमिट नहीं करने पर, हो सकता है कि आपके लिए एक कैटगरी असाइन कर दी जाए. ऐसा भी हो सकता है कि कैटगरी सबमिट किए जाने के बावजूद, Google उसे और भी बेहतर बनाए. हमारी पूरी कोशिश के बावजूद भी, कुछ प्रॉडक्ट गलत कैटगरी में दिख सकते हैं. ज़्यादा जानें
  • प्रॉडक्ट टाइप: आपके बांटी गई कैटगरी के आधार पर, आपका तय किया गया एट्रिब्यूट. प्रॉडक्ट टाइप स्ट्रिंग का उदाहरण: घर और बगीचा > रसोई और डाइनिंग > रसोई के उपकरण > रेफ़्रिजरेटर. आपके प्रॉडक्ट डेटा में, ">" वर्ण प्रॉडक्ट टाइप के वे अलग-अलग लेवल तय करता है जिनका इस्तेमाल, प्रॉडक्ट के ग्रुप को सबग्रुप में बांटने के लिए किया जा सकता है. प्रॉडक्ट टाइप को ज़्यादा से ज़्यादा पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा जा सकता है. ज़्यादा जानें
  • कस्टम लेबल: अपने प्रॉडक्ट डेटा में ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम लेबल बनाए जा सकते हैं. (लेबल वैल्यू के उदाहरण: सीज़न के मुताबिक, सबसे ज़्यादा बिकने वाला). ज़्यादा जानें
  • स्थिति: प्रॉडक्ट की स्थिति (नया, इस्तेमाल किया गया या नए जैसा किया गया). ज़्यादा जानें
  • चैनल: जहां आपके प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं, किसी दुकान में "स्थानीय" स्तर पर या किसी ई-कॉमर्स स्टोर पर "ऑनलाइन". ज़्यादा जानें
  • चुनिंदा चैनल पर उपलब्धता: अगर आपके प्रॉडक्ट स्थानीय स्तर पर, ऑनलाइन या दोनों ही तरीकों से बेचे जाते हों. ज़्यादा जानें
ध्यान दें: अगर आपने अपनी फ़ीड के लिए एट्रिब्यूट बदले हैं, तो वे बदलाव आपके प्रॉडक्ट के सबग्रुप पर अपने-आप लागू नहीं होंगे. उदाहरण के लिए, किसी शॉपिंग कैंपेन में शामिल प्रॉडक्ट के ग्रुप को सबग्रुप में बांटना. इस नए बदलाव को दिखाने के लिए, आपको विज्ञापन ग्रुप में अपने प्रॉडक्ट ग्रुप को अपडेट करना होगा.

निर्देश

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
10844984440544147537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू