हालांकि, आपके विज्ञापन टारगेट करने के लिए शॉपिंग कैंपेन कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं करते, फिर भी आप नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करके अपने शॉपिंग विज्ञापनों को उस समय रोक सकते हैं जब आप उन्हें नहीं दिखाना चाहते. नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें
इस लेख में आपको शॉपिंग कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने, हटाने, और उनमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पहले शॉपिंग कैंपेन बनाना होगा.
निर्देश
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कीवर्ड पेज पर पहुंचने के लिए, पेज मेन्यू में जाकर सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें. इसके बाद, "नेगेटिव सर्च कीवर्ड" पर क्लिक करें.
- प्लस बटन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन से अपने "कैंपेन" या "विज्ञापन ग्रुप" में जोड़ने के लिए, नेगेटिव कीवर्ड चुनें और अपनी पसंद के मुताबिक खास कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
-
टेक्स्ट फ़ील्ड की हर पंक्ति में एक नेगेटिव कीवर्ड डालें या पेस्ट करें.
- ब्रॉड मैच (सिर्फ़ कीवर्ड मिलाकर विज्ञापन दिखाना) नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने के लिए आपको इन कीवर्ड के समानार्थी शब्द, एकवचन, बहुवचन और वेरिएशन (एक ही शब्द के अलग-अलग वर्शन) जोड़ने चाहिए, जैसे गुलाब जामुन, मिठाई और मिठाइयां
- सटीक मिलान करता नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने के लिए, शब्द को कोटेशन मार्क के बीच रखें—उदाहरण के लिए, "वाइन बॉटल"
- पूरी तरह मेल खाने वाला नेगेटिव कीवर्ड जोड़ने के लिए उस शब्द को ब्रैकेट में रखें—उदाहरण के लिए, [बॉटल ओपनर]
- सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह
AdWords Editor में शॉपिंग कैंपेन प्रबंधित करना
AdWords Editor एक मुफ़्त, डाउनलोड किया जा सकने वाला ऐप्लिकेशन है जिसके ज़रिए आप AdWords कैंपेन को ऑफ़लाइन प्रबंधित कर सकते हैं. आप AdWords Editor का इस्तेमाल करके उत्पाद समूहों और लैंडिंग पेज के यूआरएल की बोलियां बदल सकते हैं. ज़्यादा जानें