Manage a Shopping campaign with ad groups

आप अपने शॉपिंग कैंपेन में मौजूद विज्ञापन समूह की मदद से बोली लगाने की प्रक्रिया व्यवस्थित करने के साथ ही खास सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं. अपने लक्ष्यों के मुताबिक, आपको अपने हिसाब से स्ट्रक्चर बनाने के लिए एक से ज़्यादा विज्ञापन ग्रुप की ज़रूरत पड़ सकती है. 

इस लेख में विज्ञापन समूह के काम करने के तरीके और उन्हें अपने शॉपिंग कैंपेन में शामिल करने के तरीके के बारे में बताया गया है.

शॉपिंग कैंपेन में विज्ञापन समूह के काम करने का तरीका

आप अपने विज्ञापन समूह जिस तरह बनाते हैं उससे पता चलता है कि आप किस तरह बोली लगाना चाहते हैं. साथ ही, उससे यह भी पता चलता है कि आप नेगेटिव कीवर्ड, बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा, और खोज शब्दों के प्रदर्शन की रिपोर्ट जैसी कैंपेन की सुविधाओं के लिए अपने उत्पादों को किस तरह समूहों में बाँटना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, शायद आप अपने हर टॉप ब्रैंड के लिए एक विज्ञापन समूह बनाना चाहें. इसकी मदद से आप अपने हर टॉप ब्रैंड के लिए बोली घटा या बढ़ा सकते हैं और नेगेटिव कीवर्ड सेट कर सकते हैं. आप हर विज्ञापन समूह के लिए खोज शब्द की रिपोर्ट भी पा सकेंगे.

जब आप एक कैंपेन में कई विज्ञापन समूह का इस्तेमाल कर रहे हों

एक ही कैंपेन के एक से ज़्यादा विज्ञापन समूह में, कैंपेन की सभी दूसरी सेटिंग लागू होंगी. इनमें कैंपेन का नाम, व्यापारी खाता, बिक्री का देश, इन्वेंट्री फ़िल्टर, और कैंपेन की प्राथमिकता शामिल हैं. अगर किसी उत्पाद को एक से ज़्यादा विज्ञापन समूह में शामिल किया गया है, तो आपने अपने पूरे कैंपेन में जो सबसे ज़्यादा बोली लगाई है, हम सिर्फ़ उस बोली का इस्तेमाल करेंगे. शॉपिंग कैंपेन सेट अप करने का तरीका जानें.

किसी विज्ञापन समूह में बोली लगाने की प्रक्रिया प्रबंधित करने का तरीका

विज्ञापन समूह बनाने के बाद, आप कीवर्ड के बजाय उत्पाद समूह इस्तेमाल करके उस विज्ञापन समूह में बोलियां लगाएंगे. उत्पाद समूह आपकी तय की गई इन्वेंट्री का सबसेट होता है और उसमें मौजूद सभी उत्पाद एक ही बोली का इस्तेमाल करते हैं. ज़्यादा जानें

उदाहरण के लिए, आप अपने सभी उत्पादों के लिए एक उत्पाद समूह बना सकते हैं. साथ ही, उन सभी के लिए एक ही रकम की बोली लगा सकते हैं. इसके उलट, प्रॉडक्ट के छोटे-छोटे ग्रुप को ब्रैंड या प्रॉडक्ट कैटगरी के मुताबिक भी व्यवस्थित किया जा सकता है. 

शुरू करने से पहले

विज्ञापन ग्रुप सेट अप करने के लिए, सबसे पहले आपको शॉपिंग कैंपेन सेट अप करना होगा. 

आपके कैंपेन के पहले विज्ञापन ग्रुप के लिए निर्देश

जब कोई शॉपिंग कैंपेन सेट अपकिया जाएगा, तो कैंपेन का पहला विज्ञापन ग्रुप भी बनेगा. नीचे दिए गए निर्देशों का उपयोग करके अतिरिक्त विज्ञापन ग्रुप बनाए जा सकते हैं.

कुछ और विज्ञापन ग्रुप के लिए निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

यहां एक और विज्ञापन ग्रुप बनाने का तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. कोई कैंपेन चुनें पर क्लिक करके वह कैंपेन चुनें, जहां नया विज्ञापन ग्रुप बनाना है. विज्ञापन ग्रुप बनाने के बाद, कैंपेन को नहीं बदला जा सकता.
  6. अपने विज्ञापन ग्रुप की प्राथमिकताएं चुनें:

    • विज्ञापन ग्रुप का नाम. विज्ञापन ग्रुप के लिए कोई नाम डालें. आप बाद में विज्ञापन ग्रुप को ढूंढने के लिए, इस नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप विज्ञापन ग्रुप बनाने के बाद उसका नाम बदल सकते हैं.
    • बिड. विज्ञापन ग्रुप के लिए बोली डालें. विज्ञापन ग्रुप बनाए जाने के बाद, यह बिड विज्ञापन ग्रुप के पहले प्रॉडक्ट ग्रुप पर लागू कर दी जाएगी: "सभी प्रॉडक्ट". विज्ञापन ग्रुप बनाए जाने के बाद, इस बिड में बदलाव किया जा सकता है या अपनी बिड बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त प्रॉडक्ट ग्रुप का उपयोग किया जा सकता है.
  7. विज्ञापन ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6890577161123197568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false