शॉपिंग विज्ञापनों के लिए कस्टम लेबल का इस्तेमाल करना

Merchant Center फ़ीड वाले शॉपिंग कैंपेन और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के साथ, कस्टम लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा तब किया जा सकता है, जब अपनी पसंद के वैल्यू का इस्तेमाल करके, कैंपेन में प्रॉडक्ट को बांटा जाए. उदाहरण के लिए, कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके यह बताया जा सकता है कि प्रॉडक्ट, सीज़न के हिसाब से, क्लियरेंस में, सबसे ज़्यादा बिकने वाले वगैरह हैं. इसके बाद, इन वैल्यू को Merchant Center फ़ीड वाले आपके शॉपिंग कैंपेन और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में मॉनिटर करने, रिपोर्ट करने, और बिडिंग करने के लिए चुना जा सकता है.

इस लेख में, Merchant Center फ़ीड के साथ अपने शॉपिंग कैंपेन और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में इस्तेमाल करने के लिए, कस्टम लेबल सेट अप करने का तरीका बताया गया है. ध्यान रखें कि कस्टम लेबल सिर्फ़ आपके संदर्भ के लिए हैं. वे आपके शॉपिंग विज्ञापनों में प्रकट नहीं होंगे.

शुरू करने से पहले

आपके पास Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा का ऐक्सेस होना चाहिए और आपकी दिलचस्पी, प्रॉडक्ट में कस्टम लेबल एट्रिब्यूट जोड़ने में होनी चाहिए.

निर्देश

आपके प्रॉडक्ट डेटा में शून्य से लेकर चार तक, ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम लेबल हो सकते हैं. आपको एक खास परिभाषा तय करनी होगी और हर लेबल के लिए संभावित वैल्यू तय करनी होगी. इसके बाद, अपने Merchant Center खाते के प्रॉडक्ट में इन कस्टम लेबल का इस्तेमाल लगातार किया जा सकता है. ऐसा, आपकी परिभाषा के हिसाब से, हर प्रॉडक्ट के लिए सही वैल्यू असाइन करके किया जाता है. हर कस्टम लेबल में हर प्रॉडक्ट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू हो सकती है.

अपने प्रॉडक्ट डेटा में कस्टम लेबल सेट करने के बाद, उनका इस्तेमाल करके Merchant Center फ़ीड वाले अपने शॉपिंग कैंपेन और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में प्रॉडक्ट ग्रुप बांटे जा सकते हैं.

कस्टम लेबल का उदाहरण

चरण 1: कस्टम लेबल एट्रिब्यूट के लिए स्वयं अपनी परिभाषाएं और संभावित वैल्यू तय करें

कस्टम लेबल आपकी परिभाषा आपके मनपसंद संभावित मान
कस्टम लेबल 0 मौसम सर्दी, बसंत, गर्मी, पतझड़
कस्टम लेबल 1 बिक्री दर बेस्टसेलर, लोसेलर
कस्टम लेबल 2 क्लीयरेंस क्लीयरेंस
कस्टम लेबल 3 मार्जिन लोमार्जिन, हाइमार्जिन
कस्टम लेबल 4 रिलीज़ होने का साल 1900 से 2100

 

चरण 2: अपने प्रॉडक्ट डेटा में प्रत्येक प्रॉडक्ट को उचित वैल्यू असाइन करें.

id कस्टम लेबल 0 कस्टम लेबल 1 कस्टम लेबल 2 कस्टम लेबल 3 कस्टम लेबल 4
आइटम #1 सर्दी सर्वाधिक बिकने वाला   लोमार्जिन  
आइटम #2 गर्मी     हाइमार्जिन 2013
आइटम #3     क्लीयरेंस   2012

 

ध्यान रखें

हर कस्टम लेबल में, हर प्रॉडक्ट के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू हो सकती है. साथ ही, किसी आइटम के एक या ज़्यादा कस्टम लेबल के लिए वैल्यू तय करना आवश्यक नहीं होता. उदाहरण के लिए, हो सकता है आपके वस्त्र संबंधी कुछ आइटम मौसमी न माने जाते हों, इसलिए आप ऊपर दिए गए उदाहरण में उन आइटम के “कस्टम लेबल 0” के लिए वैल्यू तय नहीं करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7647544450886718668
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false