बोली में किए गए बदलाव को जोड़ना या हटाना

लोग विज्ञापनों को कहां, कब, और कैसे खोजते हैं, इसके आधार पर आप विज्ञापनों की बोली घटा या बढ़ाकर उन्हें कम या ज़्यादा बार दिखा सकते हैं. यदि आप नए Google Ads अनुभव का उपयोग कर रहे हैं, तो आप कुछ विज्ञापन इंटरैक्शन, जैसे कि अपने व्यवसाय के कॉल के लिए भी बोलियां समायोजित कर सकते हैं. इस लेख में आपको दिखाया गया है कि सर्च नेटवर्क और डिसप्ले नेटवर्क में बोली घटाना या बढ़ाना कैसे जोड़ते या हटाते हैं.

शुरू करने से पहले

ध्यान दें कि बोली घटाने या बढ़ाने की सभी सुविधाएं, हर तरह के कैंपेन के साथ काम नहीं करतीं. अगर आप बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में नहीं जानते हैं, तो पहले बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में जानकारी पढ़ें.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

'सर्च नेटवर्क' पर, बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग को जोड़ना या हटाना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. बिड को घटाने या बढ़ाने का बेहतर तरीका पर क्लिक करने से, इंटरैक्शन पेज खुलता है. इस पेज पर कॉल, ऑडियंस या डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के लिए बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  3. वह लाइन चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, "बोली घटाना या बढ़ाना" वाले कॉलम में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आप डिवाइस के हिसाब से बोली घटाना या बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास विज्ञापन समूह चुनने का भी विकल्प होता है.
  4. ड्रॉप-डाउन से, "बढ़ाएं" या "घटाएं" चुनें और कोई प्रतिशत डालें. बोली में किए गए किसी बदलाव को हटाने के लिए, उस फ़ील्ड से मान मिटा दें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Display Network पर, बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग को जोड़ना या हटाना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
    • अगर आपको खास डेमोग्राफ़िक ग्रुप के लिए बिड को घटाना या बढ़ाना है, तो डेमोग्राफ़िक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, अपनी पसंद के ग्रुप पर क्लिक करके, तीसरे चरण से आगे बढ़े.
    • प्लेसमेंट के लिए बोलियों में बदलाव करने के लिए, "मैन्युअल" पर क्लिक करके, तीसरे कदम से आगे बढ़ें.
  3. उस कैंपेन या विज्ञापन समूह पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  4. वह लाइन चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, “बोली घटाना या बढ़ाना” वाले कॉलम में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा लाइन में बदलाव करना चाहते हैं, तो पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करने से पहले, उनके बॉक्स पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉप-डाउन से, "बढ़ाएं" या "घटाएं" चुनें और कोई प्रतिशत डालें. बोली में किए गए किसी बदलाव को हटाने के लिए, उस फ़ील्ड से मान मिटा दें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: किसी खास डिवाइस में विज्ञापन को दिखाना शामिल न करें

किसी खास डिवाइस से विज्ञापन को पूरी तरह बाहर रखने के लिए, आप 100% (0% नहीं) तक बोली कम कर सकते हैं. डिवाइस के हिसाब से बोली में बदलाव करने के लिए, ध्यान दें कि अगर किसी डिवाइस के लिए कैंपेन बोली को 100% तक कम किया गया है, तो उसी डिवाइस के लिए, विज्ञापन समूह के हिसाब से बोली में किया गया बदलाव काम में नहीं लिया जाएगा. सिर्फ़ डिवाइस के हिसाब से बोली में बदलाव करने की सेटिंग से, 100% बदलाव किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3116922460962832512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false