Google Play की सहायता से ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न ट्रैक करना

Google Play से मिले कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करके देखें कि आपके विज्ञापनों के ज़रिए खरीदारी में दिलचस्पी (लीड) दिखाए जाने का, Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने और इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाई पर क्या असर पड़ता है.

इस लेख में किसी तीसरे पक्ष के analytics टूल से या अपने ऐप्लिकेशन में कोड जोड़कर, सीधे Google Play से इंस्टॉल किए गए Android इंस्टॉल और इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां ट्रैक करने का तरीका बताया गया है. Firebase से इंपोर्ट करके अपने कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए, इस लेख के बजाय ये निर्देश देखें. मोबाइल ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें

बच्चों के लिए बने ऐप्लिकेशन में, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न में बदलाव

15 अप्रैल, 2023 से, सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन के लिए Google Play कन्वर्ज़न लागू नहीं किए जा सकेंगे जिन्हें Android ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए कॉन्टेंट के लिए, Google Play में कन्वर्ज़न उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसा नए कन्वर्ज़न या नए कैंपेन बनाते समय होगा.


ट्रैवल कैंपेन बनाने से पहले

Android ऐप कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको यहां बताई गई चीज़ों की ज़रूरत होगी:

  • Google Ads खाता: क्या आपका खाता नहीं है? Google Ads में साइन अप करें.
  • Android ऐप्लिकेशन: आप इसी ऐप्लिकेशन के लिए इंस्टॉल या इन-ऐप्लिकेशन कार्रवाइयां ट्रैक करना चाहते हैं.
  • कन्वर्ज़न डेटा सेटअप करने की योग्यता: ऐप्लिकेशन इंस्टॉल (फ़र्स्ट ओपन) या इन-ऐप कार्रवाइयों के लिए, आपको या आपके ऐप्लिकेशन डेवलपर को ऐप्लिकेशन के कोड में बदलाव करने या किसी तीसरे पक्ष के एनालिटिक्स टूल का इस्तेमाल करने के लिए योग्य होना ज़रूरी है. ऐप्लिकेशन इंस्टॉल (Google Play से) के लिए यह ज़रूरी नहीं है.
  • लिंक किया गया Google Play खाता: सिर्फ़ ऑटोमैटिक इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी वाले कन्वर्ज़न के लिए, आपके Google Ads खाते को आपके Google Play डेवलपर खाते से लिंक होना ज़रूरी है. अगर आप मैनेजर खाते के कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न की ट्रैकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Google Play को मैनेजर खाते से जोड़ना होगा. अगर आप मैनेजर खाते के कन्वर्ज़न को ट्रैक नहीं करते हैं, तो अपना निजी खाता लिंक करें.

निर्देश

Android ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल (Google Play से) कैसे ट्रैक करें

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बटन पर क्लिक करें.
  5. सूची में दिए गए कन्वर्ज़न टाइप के विकल्पों में से, ऐप्लिकेशन चुनें.
  6. Google Play चुनें.
  7. इंस्टॉल चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. उस Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल का नाम डालें, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. इसकी सहायता से आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में दिखाए जाने पर इस कार्रवाई की पहचान कर पाएंगे.
  9. अपने ऐप्लिकेशन का नाम खोजें और ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  10. प्रत्येक इंस्टॉल के लिए एक मान (सामान्यतः ऐप्लिकेशन का मूल्य) डालें या अगर आप उसकी गणना नहीं करना चाहते हैं, तो "किसी मान का उपयोग न करें" को चुनें.
  11. (ज़रूरी नहीं) चुनी गई समयसीमा में कन्वर्ज़न रिकॉर्ड करने के लिए, “क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो” सेट करें.
  12. (ज़रूरी नहीं) चुनी गई समयसीमा के अंदर हुए कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड करने के लिए, "जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न की विंडो" सेट करें.
  13. अपने ऐप्लिकेशन का नाम खोजें और ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  14. "कन्वर्ज़न लक्ष्य और ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन" सेक्शन में, प्राइमरी या सेकंडरी चुनें. इससे तय होगा कि ऐक्शन का इस्तेमाल बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए होगा या सिर्फ़ निगरानी के लिए होगा. प्राइमरी और सेकंडरी कन्वर्ज़न ऐक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
  15. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
  16. हो गया पर क्लिक करें.

ध्यान दें: Google Play के अलावा दूसरे स्टोर के ऐप्लिकेशन इंस्टॉल ट्रैक करना

Google Play के अलावा दूसरे स्टोर के ऐप्लिकेशन इंस्टॉल ट्रैक करने के लिए, एक Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल (फ़र्स्ट ओपन) कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाएं. इन कन्वर्ज़न के लिए हम Firebase के साथ ट्रैक करने का सुझाव देते हैं.

पहले, तीसरे पक्ष स्टोर के कन्वर्ज़न को Android ऐप्लिकेशन डाउनलोड की कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की मदद से भी ट्रैक किया जाता था, जिन्हें अब Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल (Google Play से) कहा जाता है. अगर आपने इनमें से किसी कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए पहले से ट्रैकिंग कोड इंस्टॉल किया है, तो आपका कोड कन्वर्ज़न की गिनती करता रहेगा, लेकिन आप नया ट्रैकिंग कोड इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे. हमारा सुझाव है कि इन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के लिए, आप नया Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल (फ़र्स्ट ओपन) कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं. इसका कारण यह है कि तीसरे-पक्ष स्टोर के ऐप्लिकेशन इंस्टॉल फ़र्स्ट ओपन पर रिकॉर्ड किए जाते हैं, जबकि Google Play से होने इंस्टॉल डाउनलोड पर रिकॉर्ड किए जाते हैं. इन दोनों टाइप को अलग-अलग करके आप अपने कन्वर्ज़न डेटा को एक जैसा बनाए रख सकते हैं.

अपने-आप कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से ऑप्ट-आउट करें

Google Play के ऐप्लिकेशन इंस्टॉल को Google Ads अपने-आप कन्वर्ज़न के रूप में ट्रैक करेगा. अगर आप इन कन्वर्ज़न की अपने-आप गिनती नहीं करना चाहते हैं, तो आप ऑप्ट-आउट कर सकते हैं:

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “डाउनलोड” टेबल पर जाएं.
  5. आपको जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन को हटाना है उसके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. इसके बाद, दिखने वाले नीले रिबन में हटाएं पर क्लिक करें.

Google Play से Android इन-ऐप खरीदारियों को अपने-आप ट्रैक करने का तरीका

इन-ऐप बिलिंग का इस्तेमाल करने वाले Android ऐप्लिकेशन के लिए, जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करके इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करता है, तो आप उसे अपने-आप ट्रैक कर सकते हैं. आपको अपने ऐप्लिकेशन में कोड जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. खरीदारी की वैल्यू कन्वर्ज़न वैल्यू के रूप में अपने-आप रिपोर्ट की जाएगी.

अगर आप इन-ऐप सदस्यता वाले ऐप्लिकेशन के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सिर्फ़ पहली खरीदारी ही कन्वर्ज़न के रूप में रिकॉर्ड होगी और सिर्फ़ पहले भुगतान की वैल्यू रिकॉर्ड की जाएगी.

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बटन पर क्लिक करें.
  5. सूची में दिए गए कन्वर्ज़न टाइप के विकल्पों में से, ऐप्लिकेशन चुनें.
  6. Google Play चुनें.
  7. इन-ऐप खरीदारी को चुनकर जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. उस इन-ऐप कन्वर्ज़न का नाम डालें, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. इसकी सहायता से आप बाद में कन्वर्ज़न रिपोर्ट में दिखाए जाने पर इस कार्रवाई की पहचान कर पाएंगे.
  9. अपने ऐप्लिकेशन का नाम खोजें और ड्रॉप-डाउन से उसे चुनें.
  10. विज्ञापन पर आए हर क्लिक के लिए आप "हर एक" कन्वर्ज़न को गिनना चाहते हैं या "एक" कन्वर्ज़न को, इन दोनों में से एक चुनें. इन-ऐप खरीदारी के लिए आम तौर पर "हर एक" को चुनना सबसे अच्छा रहता है क्योंकि हर खरीदारी से आपके कारोबार को फ़ायदा होता है.
  11. कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें. यह चुनें कि किसी व्यक्ति के विज्ञापन पर क्लिक किए जाने के बाद कितने समय तक कन्वर्ज़न को ट्रैक करना है. यह विंडो एक सप्ताह जितनी छोटी या 90 दिन जितनी लंबी भी हो सकती है. इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए 90 दिनों का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि इस विंडो के आधार पर आप ग्राहक के लाइफ़टाइम वैल्यू का सबसे अच्छा अनुमान लगा सकते हैं. साथ ही, हर खरीदारी आपके कारोबार के लिए अहम है. कन्वर्ज़न विंडो के बारे में ज़्यादा जानें.
  12. (ज़रूरी नहीं) चुनी गई समयसीमा में कन्वर्ज़न रिकॉर्ड करने के लिए, “क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो” सेट करें.
  13. (ज़रूरी नहीं) चुनी गई समयसीमा के अंदर हुए कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड करने के लिए, "जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न की विंडो" सेट करें.
  14. "कन्वर्ज़न लक्ष्य और ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन" सेक्शन में, प्राइमरी या सेकंडरी चुनें. इससे तय होगा कि ऐक्शन का इस्तेमाल बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए होगा या सिर्फ़ निगरानी के लिए होगा. प्राइमरी और सेकंडरी कन्वर्ज़न ऐक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
  15. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
  16. हो गया पर क्लिक करें.

Google Play से Android प्री-रजिस्ट्रेशन को अपने-आप ट्रैक करने का तरीका

Google Play Console में प्री-रजिस्ट्रेशन के मकसद से उपलब्ध कराए गए, Android ऐप्लिकेशन और गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए, ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाया जा सकता है. ऐसा करके विज्ञापन चलाए जा सकते हैं, ताकि Google Play पर रिलीज़ होने से पहले ही, आपके ऐप्लिकेशन और गेम के लिए दिलचस्पी और जागरूकता पैदा की जा सके. प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

इन कैंपेन को बनाने पर, आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने वाले और Play Store से आपके ऐप्लिकेशन या गेम में पहले से रजिस्टर करने वाले लोग, Google Ads में अपने-आप ट्रैक हो जाएंगे. आपको अपने ऐप्लिकेशन में कोड जोड़ने की आवश्यकता नहीं है.

  • प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन चलाने से पहले, आपको अपने Google Play Console में ऐप्लिकेशन या गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए सेट करना होगा. प्री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने का तरीका जानें.
  • ऐप्लिकेशन में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाने के बाद, प्री-रजिस्ट्रेशन वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन, कैंपेन में अपने-आप जुड़ जाता है. ऐसा तब होता है, जब पहला उपयोगकर्ता प्री-रजिस्ट्रेशन करता है.
  • प्री-रजिस्ट्रेशन कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न कार्रवाइयां बदली या हटाई नहीं जा सकतीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3269627007016207419
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false