Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, खाते में बची रकम देखना, पैसे चुकाने के तरीके और प्रोफ़ाइल को अपडेट करना

खाते में बची रकम और लेन-देन का इतिहास देखें. साथ ही, पैसे चुकाने के नए तरीके (बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) जोड़ना सीखें.

खाते में बची रकम और लेन-देन का इतिहास देखना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें.
  2. बिलिंग पर टैप करें.
  3. खाते में बची रकम, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखेगी.
  4. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, लेन-देन पर टैप करें.

पैसे चुकाने का तरीका जोड़ना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें.
  2. बिलिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, पैसे चुकाने के तरीके पर टैप करें.
  4. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें पर टैप करें.
  5. पैसे चुकाने के नए तरीके की जानकारी डालें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

पैसे चुकाने के तरीके को अपडेट करना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें.
  2. बिलिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, पैसे चुकाने के तरीके पर टैप करें.
  4. अपडेट करने के लिए 'पैसे चुकाने का तरीका' में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. पैसे चुकाने के नए तरीके की जानकारी को अपडेट करें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

प्रोफ़ाइल अपडेट करना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें.
  2. बिलिंग पर टैप करें.
  3. "सेटिंग" में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
  4. टैक्स की स्थिति, पता या बिलिंग संपर्क की जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12821550626372128299
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false