अपने विज्ञापन टेक्स्ट में काउंटडाउन जोड़कर, संभावित ग्राहकों को सेल या खास इवेंट की जानकारी दें.
काउंटडाउन कस्टमाइज़र, COUNTDOWN
और GLOBAL_COUNTDOWN
दोनों फ़ॉर्मैट में उपलब्ध हैं. अगर आपने काउंटडाउन का वही तरीका अपनाया है जो दुनिया भर में एक जैसा है, तो GLOBAL_COUNTDOWN
का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, किसी खेल के मैच में इस्तेमाल होने वाला काउंटडाउन का तरीका.
फ़ंक्शन | यह क्या करता है |
---|---|
COUNTDOWN |
खोज करने वाले व्यक्ति के समय क्षेत्र के मुताबिक अडजस्ट किए गए किसी तय समय पर उलटी गिनती करता है. |
GLOBAL_COUNTDOWN |
आपके खाते के समय क्षेत्र के साथ एक जैसे "सभी देशों के" समय पर काउंट डाउन करता है. अगर विज्ञापन कैलिफ़ोर्निया में "4 घंटे में खत्म हो रहा है" दिखाता है, तो यह न्यूयॉर्क में भी "4 घंटे में खत्म हो रहा है" दिखाएगा. |
दोनों काउंटडाउन फ़ंक्शन पहले दिन, फिर घंटे, और फिर मिनट के हिसाब से उलटी गिनती करते हैं. इसलिए, काउंटडाउन कस्टमाइज़र वाले विज्ञापन टेक्स्ट की कोई लाइन "जल्दी करें, सेल 3 घंटे में खत्म होने वाली है" दिखा सकती है. उसी लाइन में 2 घंटे और 28 मिनट के बाद, "जल्दी करें, सेल 32 मिनट में खत्म होने वाली है" लिखा हुआ दिख सकता है.
आपके पास किसी भी रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन), टेक्स्ट विज्ञापन या डाइनैमिक सर्च विज्ञापन में काउंटडाउन सेट अप करने का विकल्प है.
निर्देश
विज्ञापन में बदलाव करना शुरू करें
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए पेज मेन्यू में, विज्ञापन की एसेट पर क्लिक करें.
- विज्ञापन पर क्लिक करें.
- उस विज्ञापन पर क्लिक करें जिसमें आपको काउंटडाउन जोड़ना है. प्लस बटन
पर क्लिक करके, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन या डाइनैमिक सर्च विज्ञापन चुनकर भी काउंटडाउन जोड़ा जा सकता है.
- विज्ञापन टेक्स्ट डालें.
काउंटडाउन विजेट को ट्रिगर करना
- आपको जिस जगह काउंटडाउन दिखाना है वहां एक ब्रेस ( { ) टाइप करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से काउंटडाउन चुनें.
- "काउंटडाउन खत्म" के पास, वह तारीख और समय डालें जब आपको काउंटडाउन खत्म करना है. चुनने के लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं:
- शुरुआत का दिन
- खत्म होने का दिन
- पसंद के मुताबिक तय किया गया समय
- समय को 24-घंटे के फ़ॉर्मैट में डालें (ज़रूरी नहीं). उदाहरण के लिए, अगर आपके काउंटडाउन के खत्म होने का समय 14 जुलाई, 2017 को शाम 6:30 बजे है, तो तारीख 14/07/2017 और समय 18:30:00 होगा.
- आपको विज्ञापन को, काउंटडाउन के खत्म होने की तारीख से जितने दिन पहले दिखाना शुरू करना है, "काउंटडाउन शुरू" के पास उतने दिन डालें. अगर आपने इसे खाली छोड़ा है, तो यह खत्म होने की तारीख से पांच दिन पहले दिखने लगेगा.
- ध्यान दें: दिनों को आधी रात के हिसाब से गिना जाता है, यानी कि रात 12 बजे से. उदाहरण के लिए, अगर आपके काउंटडाउन के खत्म होने का समय 14 जुलाई, 2022 को शाम 6:30 बजे है और आपने विज्ञापन सात दिन पहले दिखाने के लिए सात डाला है, तो आपका विज्ञापन 7 जुलाई, 2022 की आधी रात से दिखना शुरू हो जाएगा.
समय क्षेत्र और भाषा सेट करना
- अपने Google Ads खाते के समय क्षेत्र के मुताबिक खत्म होने के समय का काउंट डाउन करने के लिए खाते का समय क्षेत्र चुनें विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति के समय क्षेत्र के मुताबिक खत्म होने के समय का काउंट डाउन करने के लिए विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति का समय क्षेत्र चुनें.
- अगर किसी जगह पर होने वाले इवेंट के लिए काउंटडाउन किया जा रहा है, जैसे कि खेल, भाषण, संगीत समारोह या कॉन्फ़्रेंस, तो अपने खाते के समय क्षेत्र का इस्तेमाल करना बेहतर है.
- अगर किसी ऐसे इवेंट के लिए काउंट डाउन किया जा रहा है, जिसमें जगह की कोई भूमिका नहीं है, जैसे कि कोई ऑनलाइन सेल, तो विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति के समय क्षेत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- काउंटडाउन में दिखने वाली भाषा बदलने के लिए, "भाषा" के बगल से कोई भाषा चुनें. नई भाषा चुनने पर आपको एक उदाहरण दिखेगा. इससे आपको पता चलेगा कि आपके विज्ञापन का कॉन्टेंट कैसा दिखेगा.
काउंटडाउन सेट करना और अपना विज्ञापन सेव करना
- काउंटडाउन सेव करने के लिए, लागू करेंपर क्लिक करें. आपको अपने विज्ञापन टेक्स्ट में काउंटडाउन कस्टमाइज़र दिखेगा.
- जब आपका विज्ञापन टेक्स्ट दिखता है, तो उसे वर्ण सीमा के अंदर बनाए रखना न भूलें. काउंटडाउन कस्टमाइज़र कोड से 8 वर्णों का एक स्ट्रिंग जनरेट हो सकता है. पक्का करें कि विज्ञापन की कॉपी में कुछ और वर्णों के लिए जगह हो.
- विज्ञापन सेव करें पर क्लिक करें.
रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के काउंटडाउन कस्टमाइज़र
आरएसए काउंटडाउन कस्टमाइज़र, मूल ईटीए काउंटडाउन कस्टमाइज़र का आसान वर्शन है. बिना काउंटडाउन कस्टमाइज़र वाली कम से कम तीन हेडलाइन ज़रूर जोड़ें. इसके अलावा, डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सिंटैक्स में अंतर | ईटीए काउंटडाउन कस्टमाइज़र | आरएसए काउंटडाउन कस्टमाइज़र |
|
|
|