ऑनलाइन विज्ञापनों की मदद से ऑफ़लाइन सेल (स्टोर में होने वाली बिक्री) बढ़ाना

सही टूल का इस्तेमाल करना

 

Coins icon

स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करके कुल बिक्री को ऑप्टिमाइज़ करें

  • स्टोर विज़िट या स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए स्मार्ट बिडिंग, अपने-आप बिड को अडजस्ट करती है. इसके लिए, यह हर उपयोगकर्ता के दिन के समय, डिवाइस, क्वेरी, जगह वगैरह जैसे सिग्नल के यूनीक कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करती है. पूरी प्रोसेस रीयल टाइम में होती है.
    • मैन्युअल तरीके से इनका आकलन करने और अडजस्ट करने में समय लगता है. साथ ही, असरदार तरीके से ऐसा कर पाना भी संभव नहीं है. यहां तक कि किसी काबिल खाता मैनेजर के लिए भी यह काम आसान नहीं है.
  • कन्वर्ज़न वैल्यू के नियमों का इस्तेमाल करके, स्टोर विज़िट और स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए स्टोर कन्वर्ज़न की वैल्यू को अडजस्ट करें. साथ ही, स्मार्ट बिडिंग पर बेहतर कंट्रोल पाएं. छुट्टियों के सीज़न में कन्वर्ज़न वैल्यू के नियमों का इस्तेमाल करना, खास तौर पर मददगार साबित हो सकता है.

 

Conversion tracking icon

परफ़ॉर्मेंस मैक्स की मदद से कन्वर्ज़न बढ़ाना

  • अपने लक्ष्यों के आधार पर, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या कई तरीकों से होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में से किसी एक को चुनें.
  • अपने कारोबार का डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करके, स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट ​​का प्रमोशन करें. किसी प्रॉडक्ट के प्रमोशन, नए मेन्यू आइटम, प्राथमिकता के आधार पर बेचे जाने वाली कारों के मॉडल, और नए डिवाइस के लॉन्च वगैरह को हाइलाइट किया जा सकता है.

 

Gear icon

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की मदद से, इन-स्टोर इन्वेंट्री का प्रमोशन करें

  • उन चीज़ों को हाइलाइट करें जो आपके स्टोर में खरीदारी के अनुभव को दूसरों से अलग बनाती हैं, जैसे कि बेहतर सेवा की गारंटी वगैरह.
  • अगर आपका लक्ष्य इन-स्टोर और ऑनलाइन, दोनों जगह बिक्री बढ़ाना है, तो टारगेट आरओएएस (विज्ञापन खर्च पर रिटर्न) और स्टोर विज़िट का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न रिकॉर्ड करें. भले ही, ग्राहक ऑनलाइन या ऑफ़लाइन खरीदारी करता हो.

 

 

Mail iconक्या आपको Google Ads की बेहतर सलाह और अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में चाहिए? सबसे अच्छे सुझाव देने वाले न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Subscribe to our Best Practices newsletter

Google Ads के सबसे अच्छे सुझाव देने वाले न्यूज़लेटर को, Google Ads को बनाने वाली टीम ने मंज़ूरी दी है. इसमें, अपने कैंपेन से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने में मदद के लिए सलाह और सुझाव होते हैं.

सदस्यता लें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3841088784455983910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false