Google Ads की, देश से जुड़ी पाबंदियों को समझना

यह लेख Google Ads के सभी प्रॉडक्ट के लिए है.

Google को उन सभी पाबंदियों को मानना होगा जो अमेरिका के ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफ़एसी) ने लगाई हैं. इसी वजह से, Google Ads इन देशों या इलाकों में विज्ञापन देने वालों के लिए उपलब्ध नहीं है (मानदंड आईडी भी दिए गए हैं):

  • क्रीमिया (21120)
  • क्यूबा (2192)
  • तथाकथित दोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) (21113)
  • ईरान (2364)
  • तथाकथित लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर) (21111)
  • उत्तर कोरिया (2408)
  • सीरिया (2760)

हाल ही में जोड़े गए इलाके

अगर आप ऐसे इलाके के निवासी हैं जहां हाल ही में ओएफ़एसी की पाबंदियां लगाई गई हैं, तो आपका Google Ads खाता निलंबित कर दिया जाएगा. पाबंदी वाले देशों और इलाकों में मौजूद मैनेजर खाते निलंबित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, उन इलाकों से मैनेज किए जा रहे खाते भी निलंबित किए जा सकते हैं.

अगर आपके खाते पर ओएफ़एसी की पाबंदियों का असर पड़ता है, तो हम आपका खाता निलंबित करते समय आपको ईमेल से सूचना देंगे. इसके लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा और इस नियम का कोई अपवाद नहीं है.

अगर आपको लगता है कि आपका खाता निलंबित नहीं किया जाना चाहिए था, तो कृपया अपील का अनुरोध करें. अपील के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

पाबंदी वाले इलाकों में खाता ऐक्सेस करना

अगर आपका खाता पाबंदी वाले देश या इलाके में नहीं है, तो भी आप पर पाबंदी का असर हो सकता है. इसकी वजह यह है कि जब आप पाबंदी वाले किसी देश या इलाके में खुद मौजूद होते हैं, तब आप Google Ads में साइन इन नहीं कर सकते. हालांकि, आप फिर भी Google Ads सहायता केंद्र, नीति केंद्र, और Google Ads की दूसरी वेबसाइटें ऐक्सेस कर सकेंगे, जिनके लिए साइन इन करना ज़रूरी नहीं है.

मौजूदा खातों के लिए रिफ़ंड

हम प्रभावित Google Ads खाते के मालिकों को, कानून के दायरे में रहते हुए प्रीपेमेंट के बाकी बचे पैसे रिफ़ंड करने की कोशिश करेंगे.

जगह के हिसाब से टारगेटिंग

Google Ads में ऐसे देश या इलाके टारगेट नहीं किए जा सकते जिन पर ओएफ़एसी ने पाबंदी लगा रखी है. हालांकि, ये देश या इलाके, टारगेटिंग से बाहर रखे गए देश या इलाके के तौर पर नहीं दिखते हैं.

अगर आपके कैंपेन, हाल ही में ओएफ़एसी सूची में शामिल किए गए किसी देश या इलाके को टारगेट करते हैं, उन्हें रोक दिया जाएगा. ऐसे कैंपेन दोबारा शुरू करने के लिए जगह के हिसाब से अपनी टारगेटिंग बदलें, ताकि पाबंदी वाले देश या इलाके टारगेट न हों.

खाते के लिए सहायता और ऑप्टिमाइज़ेशन

अगर आप इन इलाकों से बाहर रहते हैं, लेकिन इन इलाकों के प्रॉडक्ट या सेवाओं का प्रचार करते हैं, तो आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से सहायता या खाता ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2957559312791775560
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false