क्लिक स्ट्रिंग या विज्ञापन का कोई अन्य आइडेंटिफ़ायर ढूंढना

इस लेख में, कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस, दोनों पर क्लिक स्ट्रिंग या विज्ञापन के अन्य यूनीक आइडेंटिफ़ायर कैप्चर करने के निर्देश दिए गए हैं. विज्ञापनों की शिकायत करने या विज्ञापन दिखाने से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, ये विज्ञापन आइडेंटिफ़ायर मददगार होते हैं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

क्लिक स्ट्रिंग

इसे कभी-कभी क्लिक टैग भी कहा जाता है. क्लिक स्ट्रिंग, यूआरएल का वह हिस्सा होता है जो उपयोगकर्ता को विज्ञापन के डेस्टिनेशन पर ले जाती है. क्लिक स्ट्रिंग, वेब ब्राउज़र या मोबाइल ऐप्लिकेशन में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापनों से मिल सकती है. इसमें, दिखने वाले विज्ञापन की कोड में बदलने वाली जानकारी शामिल होती है.

इस्तेमाल की जा सकने वाली क्लिक स्ट्रिंग में, हमेशा उस सिस्टम का रेफ़रंस होता है जहां उन्हें दिखाया गया था. जैसे:

googleads.g.doubleclick.net/aclk… or adclick.g.doubleclick.net/pcs/click…

कंप्यूटर पर किसी विज्ञापन से क्लिक स्ट्रिंग कैप्चर करना

विज्ञापन पर राइट क्लिक करें और लिंक का पता कॉपी करें. अगर विज्ञापन पर राइट क्लिक नहीं किया जा सकता, तो अपने कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें. इसके बाद, विज्ञापन पर क्लिक करें और अपने ब्राउज़र के पता बार में मौजूद यूआरएल को कॉपी करें. 

An example of copying a web click string

कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, किसी विज्ञापन की क्लिक स्ट्रिंग ढूंढने के कुछ और तरीके भी हैं: 

  • ब्राउज़र एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना: आपके ब्राउज़र के लिए कोई ऐसा एक्सटेंशन उपलब्ध हो सकता है जिससे आपको मदद मिल सकती है. एक्सटेंशन, आपके कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन को बंद किए बिना ही क्लिक स्ट्रिंग कैप्चर कर सकते हैं.
  • Charles प्रॉक्सी का इस्तेमाल करना: आपके पास Charles वेब डीबगिंग प्रॉक्सी ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का विकल्प होता है. इसका इस्तेमाल, क्लिक स्ट्रिंग के साथ-साथ विज्ञापनों के बारे में अन्य जानकारी कैप्चर करने के लिए किया जा सकता है. Charles प्रॉक्सी के बारे में ज़्यादा जानें
  • Google Chrome का इस्तेमाल करना: Chrome के DevTools, सभी ट्रैफ़िक को कैप्चर करके उसे .HAR फ़ाइल में सेव कर सकते हैं. इसमें क्लिक स्ट्रिंग जैसे क्लिक इंटरमीडिएट डेस्टिनेशन भी शामिल हैं. Chrome में .HAR फ़ाइल को निकालने के लिए:

    1. ब्राउज़र विंडो या टैब पर राइट क्लिक करें और जांच करें को चुनें.
    2. इसके बाद, दिखने वाले पैनल में नेटवर्क टैब पर क्लिक करें.
    3. DevTools की सेटिंग में, "पॉप-अप के लिए DevTools अपने-आप खुलें" विकल्प को चालू करें.
    4. लॉग सुरक्षित रखें चेकबॉक्स चुनें.
    5. उस विज्ञापन पर क्लिक करें जिसकी आपको जांच करनी है. लैंडिंग पेज लोड करने वाला टैब खुल जाना चाहिए.
    6. "नाम" कॉलम में मौजूद किसी भी आइटम पर राइट क्लिक करें और सभी को कॉन्टेंट के साथ HAR के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.
    7. फ़ाइल को कोई नाम दें और सेव करें पर क्लिक करें.

      कॉलम में मौजूद सभी आइटम का कॉन्टेंट, एक ही .HAR फ़ाइल में सेव होता है.

       How to capture a .HAR file in developer tools

मोबाइल डिवाइस पर किसी विज्ञापन से क्लिक स्ट्रिंग कैप्चर करना

An example of how to copy a mobile click stringसबसे पहले, किसी विज्ञापन पर दबाकर रखें. इसके बाद, यूआरएल कॉपी करें पर टैप करें.

अगर यह तरीका काम नहीं करता है, तो इंटरनेट या मोबाइल डेटा से डिसकनेक्ट करें. इसके बाद, विज्ञापन पर क्लिक या टैप करें. विज्ञापन, ब्राउज़र विंडो में खुलने की कोशिश करेगा. हालांकि, इंटरनेट न होने की वजह से वह लोड नहीं होगा. हालांकि, क्लिक स्ट्रिंग, यूआरएल में दिखती है. इस तरीके का इस्तेमाल कंप्यूटर पर भी किया जा सकता है.

अगर यह तरीका काम नहीं करता है, तो मोबाइल डिवाइस से क्लिक स्ट्रिंग ढूंढने और कैप्चर करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. उदाहरण के लिए Safari या Firefox का इस्तेमाल करते समय:

iOS

  1. विज्ञापन ट्रिगर करें.

  2. विज्ञापन की हेडलाइन को उंगली से दबाकर रखें और ऊपर की ओर स्वाइप करें.

  3. कॉपी करें या शेयर करें को चुनें.

Android

  1. विज्ञापन ट्रिगर करें.

  2. विज्ञापन की हेडलाइन को उंगली से दबाकर रखें.

  3. लिंक का पता कॉपी करें चुनें.

 

YouTube विज्ञापन से, विज्ञापन या लिस्टिंग का लिंक कैप्चर करना

YouTube विज्ञापन के लिए, विज्ञापन दिखाने से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, विज्ञापन या लिस्टिंग का लिंक कॉपी किया जा सकता है. इसके लिए, आपको उस YouTube वीडियो में मौजूद "मेरा विज्ञापन केंद्र" खोलना होगा जहां विज्ञापन दिखता है. इसके बाद, विज्ञापन की शिकायत करने की प्रोसेस शुरू करें.

ध्यान रखें कि आपको विज्ञापन की शिकायत करने के लिए, यह तरीका नहीं अपनाना चाहिए. इस तरीके से, सिर्फ़ "विज्ञापन या लिस्टिंग लिंक" को दिखाया जा सकता है.

  1. "मेरा विज्ञापन केंद्र" पैनल खोलने के लिए, विज्ञापन के सबसे नीचे मौजूद  My Ad Center  बटन पर क्लिक करें.
  2. "मेरा विज्ञापन केंद्र" पैनल में, "विज्ञापन की शिकायत करें" समस्या हल करने वाला टूल खोलने के लिए,   विज्ञापन की शिकायत करें  पर क्लिक करें.
  3. "विज्ञापन की शिकायत करें" समस्या हल करने वाले टूल में, यह Google की नीतियों का उल्लंघन करता है... को चुनें
  4. "विज्ञापन या लिस्टिंग लिंक..." फ़ील्ड में दिखाए गए सभी टेक्स्ट को कॉपी करें.
टेक्स्ट कॉपी करने के बाद, सबमिट करें पर क्लिक किए बिना बिना टैब या विंडो बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1383375969487782511
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false