जुड़ाव की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी

यूज़र ऐक्टिविटी तब होती है, जब कोई ग्राहक किसी विज्ञापन से जुड़ता है. उदाहरण के लिए, कम से कम 10 सेकंड के लिए वीडियो विज्ञापन देखना. यूज़र ऐक्टिविटी, यह समझने में आपकी मदद कर सकती है कि आपका विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. बेहतर कॉन्टेंट वाले, काम के, और अच्छी तरह से टारगेट किए गए विज्ञापन, दर्शकों को आपके ब्रैंड के साथ जोड़ सकते हैं.

विज्ञापन टाइप के आधार पर यूज़र ऐक्टिविटी

यूज़र ऐक्टिविटी तब होती है, जब ग्राहक, ऐसे विज्ञापन टाइप पर ये कार्रवाइयां करते हैं:

  • लाइटबॉक्स विज्ञापन: विज्ञापन को बड़ा करते हैं.
  • Gmail विज्ञापन: विज्ञापन को बड़ा करें.
  • वीडियो विज्ञापन: अपने वीडियो विज्ञापन को 10 सेकंड या इससे ज़्यादा समय तक देखते हैं. इसके अलावा, अगर वीडियो विज्ञापन 10 सेकंड से कम का है, तो उसे पूरा देखते हैं.
  • ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने वाले वीडियो विज्ञापन: अपने वीडियो विज्ञापन को 10 सेकंड तक देखने पर या अगर वीडियो विज्ञापन 10 सेकंड से कम का है, तो उसे पूरा देखने पर. इसके अलावा, वीडियो विज्ञापन पर क्लिक करने पर.
  • इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन: म्यूट होने पर वीडियो विज्ञापन को 10 सेकंड तक देखने पर या पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करने पर.
विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए, ऐसी यूज़र ऐक्टिविटी क्लिक पर आधारित होती हैं जिन्हें फ़िलहाल व्यू के ज़रिए नहीं मापा जाता. जैसे: बंपर विज्ञापन या स्किप नहीं किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन.

यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक

मेट्रिक इसका क्या मतलब है
यूज़र ऐक्टिविटी यह कॉलम किसी यूज़र के आपके विज्ञापन के साथ होने वाले इंटरैक्शन को दिखाता है
यूज़र ऐक्टिविटी रेट यह कॉलम उस संख्या को दिखाता है जो आपके विज्ञापन के साथ होने वाले लोगों के इंटरैक्शन की संख्या को, विज्ञापन के दिखाए जाने की संख्या (हर इंप्रेशन) से भाग देकर मिलती है
औसत सीपीई हर जुड़ाव की औसत लागत (सीपीई) वह औसत रकम है जो किसी विज्ञापन पर यूज़र ऐक्टिविटी के लिए आपसे ली जाती है.
क्लिक आपकी साइट पर ले जाने वाले वास्तविक क्लिक-थ्रू

यूज़र ऐक्टिविटी की रिपोर्टिंग देखना

आप Google Ads के आंकड़ों की टेबल में "यूज़र ऐक्टिविटी" कॉलम देख सकते हैं. इससे आप पता लगा सकते हैं कि लोग आपके विज्ञापनों के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं. अगर आपको कॉलम नहीं दिखता है, तो इन निर्देशों का पालन करें:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. आपको जो देखना है उसके आधार पर, आपको ये काम करने होंगे:
    • सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
    • सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद, कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करें.
  4. परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें. इसके बाद, यूज़र ऐक्टिविटी चुनें.
    • अगर आपको परफ़ॉर्मेंस का विकल्प नहीं दिखता है, तो मैग्नीफ़ाइंग ग्लास के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "यूज़र ऐक्टिविटी" को खोजें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4990587852815061490
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false