आपकी वेबसाइट का वह पेज जिस पर कोई व्यक्ति, किसी अहम कार्रवाई को करने के बाद पहुंचता है. जैसे, खरीदारी की पुष्टि वाला पेज. अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका जानें
- आपकी साइट के इस पेज पर लोगों को तब पहुंचना चाहिए, जब वे कन्वर्ज़न यानी खरीदारी या साइन-अप जैसी कोई ऐसी गतिविधि पूरी कर लें जिसे आप अपने कारोबार के लिए अहम मानते हैं. कन्वर्ज़न पेज के उदाहरणों में, पुष्टि करने वाला पेज या ग्राहक को धन्यवाद देने वाला पेज शामिल हो सकता है.
- जब आप कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जो कन्वर्ज़न पेज चुनेंगे वह आपको वहीं मिलेगा जहां आप Google का दिया जाने वाला कन्वर्ज़न टैग जोड़ते हैं.
- आप जितने चाहें उतने कन्वर्ज़न पेज ट्रैक कर सकते हैं. हालांकि, पक्का करें कि ग्राहक आपकी साइट के हर पेज पर, मनपसंद कार्रवाई करने के बाद ही पहुंचें. इन कार्रवाइयों में, कोई खरीदारी करना या न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करना शामिल है.