मोबाइल वेबसाइट पर होने वाले फ़ोन नंबर क्लिक को ट्रैक करना

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से, यह जानकारी मिलती है कि आपके विज्ञापन, आपकी मोबाइल वेबसाइट पर दिए गए कारोबारी फ़ोन नंबर पर क्लिक पाने के हिसाब से कितने असरदार हैं. किसी भी तरह की फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सुविधा के उलट, यह सुविधा सिर्फ़ आपके फ़ोन नंबर पर हुए क्लिक ट्रैक करती है, वास्तविक फ़ोन कॉल नहीं. इस लेख में आपकी वेबसाइट के मोबाइल वर्शन के ज़रिए मिलने वाले फ़ोन नंबर क्लिक को ट्रैक करने का तरीका बताया गया है. आप किसी टेक्स्ट लिंक, इमेज या बटन पर हुए क्लिक का मापन कर सकते हैं.

शुरू करने से पहले

फ़ोन नंबर पर होने वाले क्लिक के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:

  • Google Ads खाता: क्या आपका खाता नहीं है? Google Ads खाते के लिए साइन अप करें.
  • वेबसाइट: यहां आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड डालना होगा (इसे "टैग" कहते हैं).
  • वेबसाइट में बदलाव करने की योग्यता: आप या आपके वेब डेवलपर के पास अपनी वेबसाइट में टैग जोड़ने और किसी ऑनक्लिक इवेंट हैंडलर के साथ JavaScriptavaScript स्निपेट जोड़ने की योग्यता होनी चाहिए.

निर्देश

पहला चरण: कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं तरफ़ मौजूद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "मेज़रमेंट" में जाकर कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. फ़ोन कॉल पर क्लिक करें.
  5. मोबाइल वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर हुए क्लिक चुनें.
  6. जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. कन्वर्ज़न ऐक्शन के साथ ग्रुप करने के लिए, लक्ष्य की कैटगरी चुनें. इसके लिए, “लक्ष्य और ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन” ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें. इसमें "लक्ष्य" के लिए "फ़ोन कॉल लीड" और "कन्वर्ज़न ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन" को डिफ़ॉल्ट रूप में "प्राइमरी ऐक्शन" के तौर पर चुना जाएगा.
  8. “कन्वर्ज़न का नाम” जोड़ें, जिसमें 100 से ज़्यादा वर्ण न हों.
  9. "वैल्यू" में, हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें और हर फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न के लिए एक वैल्यू डालें या इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए वैल्यू का इस्तेमाल न करें विकल्प चुनें. हालांकि, हमारा सुझाव है कि यह विकल्प नहीं चुनें.
  10. “गिनती” के बगल में यह चुनें कि हर विज्ञापन पर क्लिक के लिए हर कन्वर्ज़न की गिनती करनी है या फिर एक की. बिक्री के लिए "हर" और लीड के लिए "एक" सबसे अच्छा होता है.
  11. कॉल की अवधि पर क्लिक करें. कम से कम कितने समय तक कॉल चलने की ज़रूरत है (ताकि इसे कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जा सके), इस बारे में जानकारी सेकंड में भरें.
  12. “क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो” ड्रॉप-डाउन में, इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए एक कन्वर्ज़न विंडो चुनें. विंडो 1 से लेकर 60 दिन तक की हो सकती है.
  13. (बेहतर) खाते के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाले कन्वर्ज़न लक्ष्यों पर क्लिक करें.
    • डिफ़ॉल्ट रूप से चुनी गई—इस सेटिंग में ऑप्ट-इन करने पर—इस कन्वर्ज़न ऐक्शन का डेटा आपके “कन्वर्ज़न” रिपोर्टिंग कॉलम में शामिल कर दिया जाएगा. अगर आपने इस सेटिंग पर मौजूद सही का निशान हटा दिया है, तो भी डेटा “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में शामिल किया जाएगा.
    • “कन्वर्ज़न” कॉलम के डेटा का इस्तेमाल टारगेट आरओएएस जैसी 'बिडिंग की रणनीति', हर क्लिक की बेहतर लागत (ECPC) या टारगेट सीपीए जैसी ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति करती है. इसलिए अगर आपने कन्वर्ज़न के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किसी ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया है और बिडिंग की अपनी रणनीति में आपको इस खास कन्वर्ज़न ऐक्शन को शामिल नहीं करना है, तो आपके पास इस सेटिंग से सही का निशान हटाने का विकल्प होगा.
  14. एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें. इस सेटिंग की सहायता से आप हर रूपांतरण के लिए श्रेय निर्धारित करने का तरीका चुन सकते हैं: जैसे किसी रूपांतरण से पहले किसी खरीदार की ओर से किए गए अंतिम क्लिक को, पहले क्लिक को या क्लिक के किसी संयोजन को. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में जानकारी के ज़रिए हर विकल्प और इस सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  15. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: Google टैग सेट अप करना

Google टैग सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

Google टैग सेट अप करने के बाद, आपको इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा. इवेंट स्निपेट के ज़रिए आपकी वेबसाइट पर मौजूद फ़ोन नंबर पर होने वाले ऐसे क्लिक ट्रैक किए जाते हैं जिन्हें कन्वर्ज़न के रूप में गिना जाना चाहिए. इस स्निपेट को उस पेज के <head></head> टैग के बीच में, ग्लोबल साइट टैग के ठीक बाद इंस्टॉल करें जिस पर आपका फ़ोन नंबर दिखता है.

ध्यान दें: फ़ोन नंबर क्लिक को ट्रैक करते समय आपको अपनी कन्वर्ज़न रिपोर्ट में कॉल डेटा (जैसे कॉल की अवधि) के बजाय क्लिक डेटा दिखेगा.

  1. Google टैग कॉपी करके, उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  2. "इवेंट स्निपेट" के तहत, इवेंट स्निपेट को कॉपी करें, फिर उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें. आपको उस पेज पर इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा, जिस पर मौजूद बटन या लिंक पर होने वाले क्लिक को आप ट्रैक करना चाहते हैं.
  3. अगला पर क्लिक करें.
  4. हो गया पर क्लिक करें.
  5. जिस बटन या लिंक को ट्रैक करना है उसमें कोड का एक और हिस्सा जोड़ने के लिए इन निर्देशों का पालन करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए ऐसा करना ज़रूरी है.

अपना Google टैग जांचें

अगर आपको यह पक्का करना है कि आपका कन्वर्ज़न टैग इंस्टॉल कर लिया गया है और वह कन्वर्ज़न को ठीक से ट्रैक कर रहा है या आपको लगता है कि टैग में कोई समस्या हो सकती है, तो अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग की जांच करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6976356771022894159
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false