कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से, यह जानकारी मिलती है कि आपके विज्ञापन, आपकी मोबाइल वेबसाइट पर दिए गए कारोबारी फ़ोन नंबर पर क्लिक पाने के हिसाब से कितने असरदार हैं. किसी भी तरह की फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सुविधा के उलट, यह सुविधा सिर्फ़ आपके फ़ोन नंबर पर हुए क्लिक ट्रैक करती है, वास्तविक फ़ोन कॉल नहीं. इस लेख में आपकी वेबसाइट के मोबाइल वर्शन के ज़रिए मिलने वाले फ़ोन नंबर क्लिक को ट्रैक करने का तरीका बताया गया है. आप किसी टेक्स्ट लिंक, इमेज या बटन पर हुए क्लिक का मापन कर सकते हैं.
शुरू करने से पहले
फ़ोन नंबर पर होने वाले क्लिक के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
- Google Ads खाता: क्या आपका खाता नहीं है? Google Ads खाते के लिए साइन अप करें.
- वेबसाइट: यहां आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड डालना होगा (इसे "टैग" कहते हैं).
- वेबसाइट में बदलाव करने की योग्यता: आप या आपके वेब डेवलपर के पास अपनी वेबसाइट में टैग जोड़ने और किसी ऑनक्लिक इवेंट हैंडलर के साथ JavaScriptavaScript स्निपेट जोड़ने की योग्यता होनी चाहिए.
निर्देश
पहला चरण: कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- + कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं पर क्लिक करें.
- फ़ोन कॉल पर क्लिक करें और सोर्स के तौर पर मोबाइल वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर मिले क्लिक चुनें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न ऐक्शन के साथ ग्रुप करने के लिए, लक्ष्य की कैटगरी चुनें. इसके लिए, “लक्ष्य और ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन” ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें. इसमें "लक्ष्य" के लिए "फ़ोन कॉल लीड" और "कन्वर्ज़न ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन" को डिफ़ॉल्ट रूप में "प्राइमरी ऐक्शन" के तौर पर चुना जाएगा.
- “कन्वर्ज़न का नाम” जोड़ें, जिसमें 100 से ज़्यादा वर्ण न हों.
- "वैल्यू" में, हर कन्वर्ज़न के लिए एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें और हर फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न के लिए एक वैल्यू डालें या इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए वैल्यू का इस्तेमाल न करें विकल्प चुनें. हालांकि, हमारा सुझाव है कि यह विकल्प नहीं चुनें.
- “गिनती” के बगल में यह चुनें कि हर विज्ञापन पर क्लिक के लिए हर कन्वर्ज़न की गिनती करनी है या फिर एक की. बिक्री के लिए "हर" और लीड के लिए "एक" सबसे अच्छा होता है.
- “क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो” ड्रॉप-डाउन में, इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए एक कन्वर्ज़न विंडो चुनें. विंडो 1 से लेकर 60 दिन तक की हो सकती है.
- व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न विंडो पर क्लिक करें और वह ज़्यादा से ज़्यादा समय चुनें जिस दौरान हुए कन्वर्ज़न की गिनती करनी है. यह विंडो 1 से 30 दिनों की हो सकती है.
- एट्रिब्यूशन मॉडल पर क्लिक करें. इस सेटिंग की सहायता से आप हर रूपांतरण के लिए श्रेय निर्धारित करने का तरीका चुन सकते हैं: जैसे किसी रूपांतरण से पहले किसी खरीदार की ओर से किए गए अंतिम क्लिक को, पहले क्लिक को या क्लिक के किसी संयोजन को. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में जानकारी के ज़रिए हर विकल्प और इस सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
दूसरा चरण: Google टैग सेट अप करना
Google टैग सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
Google टैग सेट अप करने के बाद, आपको इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा. इवेंट स्निपेट के ज़रिए आपकी वेबसाइट पर मौजूद फ़ोन नंबर पर होने वाले ऐसे क्लिक ट्रैक किए जाते हैं जिन्हें कन्वर्ज़न के रूप में गिना जाना चाहिए. इस स्निपेट को उस पेज के <head></head> टैग के बीच में, ग्लोबल साइट टैग के ठीक बाद इंस्टॉल करें जिस पर आपका फ़ोन नंबर दिखता है.
ध्यान दें: फ़ोन नंबर क्लिक को ट्रैक करते समय आपको अपनी कन्वर्ज़न रिपोर्ट में कॉल डेटा (जैसे कॉल की अवधि) के बजाय क्लिक डेटा दिखेगा.
- Google टैग कॉपी करके, उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें.
- "इवेंट स्निपेट" के तहत, इवेंट स्निपेट को कॉपी करें, फिर उसे अपनी वेबसाइट में जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें. आपको उस पेज पर इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा, जिस पर मौजूद बटन या लिंक पर होने वाले क्लिक को आप ट्रैक करना चाहते हैं.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- जिस बटन या लिंक को ट्रैक करना है उसमें कोड का एक और हिस्सा जोड़ने के लिए इन निर्देशों का पालन करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए ऐसा करना ज़रूरी है.
अपना Google टैग जांचें
अगर आपको यह पक्का करना है कि आपका कन्वर्ज़न टैग इंस्टॉल कर लिया गया है और वह कन्वर्ज़न को ठीक से ट्रैक कर रहा है या आपको लगता है कि टैग में कोई समस्या हो सकती है, तो अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग की जांच करें.