वेब के लिए डायनामिक रीमार्केटिंग सेट अप करने की मार्गदर्शिका

6. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाना

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) बनाना आखिरी चरण है. ये विज्ञापन, आपके फ़ीड से प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी हासिल करते हैं. Google Ads, फ़ीड में मौजूद अहम जानकारी का इस्तेमाल करके यह तय करता है कि आपके विज्ञापनों में कौनसे आइटम शामिल करने हैं. फ़ीड में मौजूद अहम जानकारी, इवेंट पैरामीटर से मिलकर बनती है. हालांकि, फ़ीड में मौजूद अहम जानकारी में सिर्फ़ एक पैरामीटर शामिल हो सकता है. मान लें, अगर कोई उपयोगकर्ता पेरिस से लंदन जाने वाली फ़्लाइट के बारे में खोजता है, तो Google Ads, "PAR+LON" फ़ीड में मौजूद अहम जानकारी लेगा. वह उस जानकारी का मिलान, फ़्लाइट फ़ीड में मौजूद 'शुरुआत की जगह का आईडी' और 'मंज़िल का आईडी' कॉलम से करेगा. फ़ीड में मौजूद कुंजी का मिलान आपके फ़ीड से होने पर ही, Google Ads पेरिस से लंदन जाने वाली फ़्लाइट के विज्ञापन उपयोगकर्ता को दिखा सकता है.

निर्देश

  1. सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, विज्ञापन और ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें.
  5. "विज्ञापन ग्रुप चुनें" विंडो में, अपने कैंपेन पर क्लिक करें.
    • दाईं ओर, अपने विज्ञापन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  6. प्लस आइकॉन वाले स्लेटी रंग के बॉक्स में, इमेज पर क्लिक करें.
  7. कोई इमेज या लोगो चुनने के लिए, अगले मेन्यू में किसी टैब पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए डिसप्ले विज्ञापन बनाने का तरीका जानें
  8. एक छोटी हेडलाइन, लंबी हेडलाइन, जानकारी, कारोबार का नाम, और फ़ाइनल यूआरएल जोड़ें.
  9. ज़रूरी नहीं:
    • सुझाव: प्रमोशन का टेक्स्ट जोड़ें. यहां सीज़न के मुताबिक और दूसरे प्रमोशन से जुड़ी खास जानकारी शामिल की जा सकती है, जैसे कि "होली वाले सभी सामानों पर 40% की छूट". सुझाए गए प्रमोशन वाले टेक्स्ट को शामिल करने के लिए, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, “डाइनैमिक विज्ञापन के विकल्प” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं और प्रमोशन वाला टेक्स्ट जोड़ें.
    • विज्ञापन को ज़रूरत के मुताबिक बनाने और उसमें बदलाव करने के लिए, यूआरएल के बेहतर विकल्प, अन्य फ़ॉर्मैट के विकल्पों या ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
    • पेज के दाईं ओर अपने विज्ञापन की झलक भी देखी जा सकती है.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

सभी निर्देश देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15814520157337765893
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false