Google Search में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग इसलिए दिखती है, क्योंकि वह किसी व्यक्ति की ओर से इस्तेमाल किए गए खोज के लिए शब्दों के लिए काम का है.
- गैर-ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन होते हैं.
- ऑर्गैनिक नतीजों के ऊपर मौजूद विज्ञापनों में “प्रायोजित” बॉक्स होता है.
- ऑर्गैनिक नतीजों के दाईं ओर मौजूद विज्ञापनों के ऊपर, “प्रायोजित” बॉक्स दिखता है.
- ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों का विश्लेषण करने पर, आपके Google Ads कैंपेन के लिए नए कीवर्ड पहचानने में अक्सर सहायता मिल सकती है.
पेड और ऑर्गैनिक सर्च नतीजों को मेज़र करने के बारे में ज़्यादा जानें.