वह वेब पता जिसे खरीदा जा चुका है, लेकिन डेवलप नहीं किया गया है. इस वेबपेज पर आम तौर पर बहुत कम या कोई कॉन्टेंट नहीं होता. ऐसा इसलिए, क्योंकि हो सकता है कि इस पेज पर काम चल रहा हो या इसका मालिकाना हक बदलने वाला हो.
- Google सर्च पार्टनर नेटवर्क के दायरे में पार्क किए गए डोमेन की साइटें भी आ सकती हैं. सर्च पार्टनर नेटवर्क के दायरे में आने की वजह से, पार्क किए गए डोमेन की साइट का इस्तेमाल, यूआरएल या पेज पर मौजूद किसी कॉन्टेंट से मिलती-जुलती खोज से जुड़े शब्द दिखाने के लिए किया जा सकता है. मिलती-जुलती खोज पर क्लिक करने पर, आपको खोज नतीजों में दिखने वाले प्रायोजित विज्ञापनों वाले पेज पर ले जाया जाएगा. Google सर्च पार्टनर नेटवर्क में, खोज नतीजों में दिखने वाले सभी विज्ञापनों की तरह ही, आपसे तभी शुल्क लिया जाता है, जब कोई उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है.
- पार्क किए गए डोमेन की साइटों का इस्तेमाल कई वजहों से किया जा सकता है. जैसे, आने वाले समय के लिए कोई वेब पता सुरक्षित रखना, किसी ऐसे पेज पर कुछ कॉन्टेंट उपलब्ध कराना जो रजिस्ट्रेशन खत्म होने की वजह से खाली रहता है वगैरह.
- साइट और कैटगरी हटाने वाले टूल का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों को उन जगहों पर दिखने से रोका जा सकता है जहां विज्ञापन दिखाने से आपको कोई फ़ायदा न हो.
विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए जिन्होंने पार्क किए गए डोमेन खरीदे हैं
- Google Ads से जुड़ी नीति के मुताबिक, विज्ञापनों को पार्क किए गए डोमेन की उन साइटों से लिंक करने की अनुमति नहीं है जिन पर सिर्फ़ विज्ञापन की लिस्टिंग और लिंक दिखाए जाते हैं और जिनके लैंडिंग पेज के डोमेन पर उपयोगकर्ताओं को यूनीक और ज़रूरी कॉन्टेंट नहीं मिलता.
ध्यान दें: अक्टूबर 2024 से नए Google Ads खाते, पार्क किए गए डोमेन के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा से अपने-आप ऑप्ट आउट हो जाएंगे. इसका मतलब है कि सर्च पार्टनर नेटवर्क में ऑप्ट इन किए गए नए खातों में मौजूद, आपके कैंपेन डिफ़ॉल्ट रूप से, पार्क किए गए डोमेन पर नहीं दिखेंगे. अगर आपको अपने विज्ञापन, पार्क किए गए डोमेन पर दिखाने हैं, तो अपने नए खाते में मौजूद 'कॉन्टेंट कितना सही है' सेटिंग पर जाएं और ऑप्ट इन करें.