अपनी कीवर्ड बोलियां घटाना या बढ़ाना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके)

आपकी कीवर्ड बोली से यह पता चलता है कि आप अपने विज्ञापन को मिले क्लिक के बदले कितने पैसे चुकाना चाहते हैं. यह आपके कीवर्ड के अधिकतम मूल्य-प्रति-क्लिक (अधिकतम CPC) बोली राशि होती है.

कीवर्ड की बोली घटाना या बढ़ाना

  1. खाते की खास जानकारी वाली स्क्रीन पर, ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, मेन्यू से कीवर्ड चुनें.
  2. आप जिस कीवर्ड की बोली बदलना चाहते हैं उस पर टैप करें.
  3. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर टैप करें
  4. नई बोली डालें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

कीवर्ड क्रम से लगाएं, ताकि उन्हें आसानी से ढूंढा जा सके

  1. कीवर्ड स्क्रीन पर स्तंभ हेडर ढूंढें.
  2. कीवर्ड को क्रम से लगाने के लिए, इनमें से किसी भी कॉलम हेडर पर टैप करें.

कॉलम बदलना

  • यह बदलाव करने के लिए कि कौनसे कॉलम दिखाई दें, कॉलम आइकॉन Columns पर टैप करें. इसके बाद, आप जिन कॉलम को दिखाना चाहते हैं उन्हें चुनने के लिए, स्विच Switch (enabled or on) पर टैप करें और फिर सेव करें पर टैप करें. 
  • कॉलम का क्रम बदलने के लिए, कॉलम आइकॉन Columns पर टैप करें. इसके बाद, किसी भी कॉलम की जगह बदलने के लिए, इसके नाम के बगल में मौजूद हैंडल  पर टैप करके इसे खींचें और सही जगह पर छोड़ें और सेव करें पर टैप करें.

इन्हें भी देखें

सभी मोबाइल सहायता लेख देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4833856942101618315
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false