लोकल सर्च विज्ञापनों के बारे में जानकारी

Google पर दिखने वाले विज्ञापनों में, उपयोगकर्ताओं को आपके कारोबार की जगहों की जानकारी दिखाई जा सकती है. साथ ही, ये विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं को आपके कारोबार को कॉल करने या कारोबार की जगह पर पहुंचने में मदद कर सकते हैं. जब लोग अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google.com या Google Maps के ज़रिए आस-पास के कारोबार खोजते हैं (उदाहरण के लिए, “मेरे आस-पास मौजूद कॉफ़ी शॉप”), तो उन्हें आपके कारोबार की जगह दिखाने वाले लोकल सर्च विज्ञापन दिख सकते हैं. लोकल सर्च विज्ञापनों को दिखाने के लिए, लोकेशन ऐसेट सेट अप करें. कॉल ऐसेट को लोकल सर्च विज्ञापन के फ़ॉर्मैट के साथ नहीं दिखाया जा सकता.

इस लेख में, लोकल सर्च विज्ञापनों की खास जानकारी दी गई है. Google पर लोकल सर्च विज्ञापनों को दिखाने के तरीके और लोकेशन एसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ायदे

लोकल सर्च विज्ञापनों से मिलने वाले कुछ फ़ायदे यहां बताए गए हैं:

  • ज़्यादा स्टोर विज़िट पाएं. लोकल सर्च विज्ञापनों से यह तय होता है कि आपसे, आपके स्टोर या कारोबार की जगह के आस-पास आने वाले लोग न छूटें.
  • कॉल पाएं. लोकल सर्च विज्ञापनों में, उपयोगकर्ताओं के लिए आपके कारोबार की जगहों पर कॉल करने का विकल्प शामिल किया जा सकता है. इसके लिए, इन विज्ञापनों में कारोबार की जगह का फ़ोन नंबर इस्तेमाल किया जाता है.
  • कारोबार के बारे में ज़्यादा जानने में ग्राहकों की मदद करें. लोकल सर्च विज्ञापन, आपके कारोबार की जगह के पेज से लिंक होते हैं, जिसमें स्टोर का समय, पता, ग्राहकों की समीक्षाएं और फ़ोटो जैसी जानकारी शामिल होती है.

इन विज्ञापनों के काम करने का तरीका

जब उपयोगकर्ता अपने मोबाइल डिवाइसों पर, Google.com के ज़रिए आस-पास के कारोबार खोजते हैं, तो हो सकता है कि आपके कारोबार की जगह, स्थानीय नतीजों में सबसे ऊपर दिखे.

इसी तरह, आपके कारोबार की जगह दिखाने वाले विज्ञापन तब भी दिख सकते हैं, जब उपयोगकर्ता, Google Maps के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर मिलती-जुलती खोजें करता है.

Local search ads on Google Maps for desktop

अपने-आप सुझाए जाने वाले विज्ञापन

जब उपयोगकर्ता अपने मोबाइल डिवाइस पर “तेल में बदलाव करें” या “फ़ार्मेसी” जैसे कारोबारों को खोजते हैं, तब Google, Maps के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखा सकता है. अपने-आप सुझाए जाने वाले विज्ञापन की मदद से, क्वेरी पूरी होने से पहले ही आपके ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, ऑटोकंप्लीट की सुविधा वाली खोज में सुझाए गए विज्ञापन की जगह दिखाएं. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता "बिरयानी" टाइप करता है और शुरुआती तीन वर्ण "बि-र-या" डालता है, तो उसे सुझावों में किसी विज्ञापन देने वाले का ऐसा विज्ञापन दिख सकता है जिसमें आस-पास के रेस्टोरेंट की जगह की जानकारी शामिल हो.

इनकी कीमत कितनी है

लोकल सर्च विज्ञापनों पर इस तरह के क्लिक के लिए, आपसे हर क्लिक की लागत (सीपीसी) का स्टैंडर्ड शुल्क लिया जाएगा:

  • जगह की जानकारी लेने के लिए किए गए क्लिक
  • रास्ते की जानकारी लेने के लिए किए गए क्लिक
  • मोबाइल क्लिक-टू-कॉल क्लिक
  • वेबसाइट क्लिक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11531099409581005554
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false