डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए अपनी वेबसाइट को टैग करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


अपनी साइट पर आए लोगों को डाइनैमिक विज्ञापन दिखाने के लिए, Google टैग और डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट स्निपेट जोड़ें. आप Google टैग को अपनी साइट के हर पेज पर ज्यों-का-त्यों पेस्ट कर सकते हैं और फिर Google Ads में बुनियादी रीमार्केटिंग फ़ीचर चालू हो जाते हैं. इवेंट स्निपेट, प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में खास कार्रवाइयों का डेटा इकट्ठा करता है. उस डेटा का मिलान आपके डेटा फ़ीड से करने के बाद, डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए आपके हिसाब से विज्ञापन बनाए जाते हैं. इवेंट स्निपेट का इस्तेमाल करके इकट्ठा किया गया डेटा, अलग-अलग तरह के कारोबार के लिए अलग होगा.

इस लेख में, डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए टैग को सेट अप करने के तरीके के बारे में ब्यौरे के साथ निर्देश दिए गए हैं. डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, वेब के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप गाइड पढ़ें. ऐप्लिकेशन के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप गाइड भी है.

शुरू करने से पहले

अगर आपने वेबसाइट पर आने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए Google टैग सेट अप किया है, तो आपको उसमें एक Google टैग और एक इवेंट स्निपेट दिखेगा. अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका जानें.

अपने डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन से सबसे बेहतर परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, टैग को सही से सेट अप करना सबसे ज़रूरी है. हालांकि, यह एक मुश्किल प्रोसेस हो सकती है, जिसमें डाइनैमिक डेटा को फिर से Google Ads में पास करने के लिए अपनी वेबसाइट के कोड को अपने हिसाब से बदलना होता है. अपनी वेबसाइट को सही से टैग करने के लिए आपके पास पेज के कोड में बदलाव करने की काबिलीयत होनी चाहिए या आपको तकनीकी जानकारी रखने वाले व्यक्ति या एजेंसी की मदद लेनी होगी जो यह काम बखूबी कर सके. आप कोड फ़ॉर्मैट करने की आम परेशानियां वाला लेख भी देख सकते हैं.

ध्यान दें: Google Ads उन पेजों पर टैग लागू करने की अनुमति नहीं देता है जहां नीति के मुताबिक पाबंदी वाले ऑफ़र मौजूद हों. लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

Google Ads टैग में आपका Google टैग और इवेंट स्निपेट शामिल हैं. ये आपके रीमार्केटिंग इवेंट को मापने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं. इवेंट स्निपेट, डेटा इकट्ठा करता है. इस डेटा में उन प्रॉडक्ट या सेवाओं के आईडी और उन आइटम की कुल कीमत होती है जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट पर देखते हैं. इवेंट स्निपेट से Google टैग को यह जानकारी मिलती है कि ज़्यादा ब्यौरे वाला रीमार्केटिंग इवेंट डेटा कब भेजना है. Google Ads टैग डेटा सोर्स सेट अप करने पर, आपको Google टैग और इवेंट स्निपेट के लिए कोड स्निपेट दिखेंगे. Google Ads इस डेटा का इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को उनके हिसाब से विज्ञापन दिखाता है और उन्हें यह याद दिलाता है कि वे आपकी साइट पर पहले भी आ चुके हैं. इसे सेट अप करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  4. “शेयर की गई लाइब्रेरी” में, ऑडियंस मैनेजर पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर दिए गए पेज मेन्यू में, आपके डेटा सोर्स पर क्लिक करें.
  6. Google Ads टैग कार्ड में, टैग सेट अप करें पर क्लिक करें
    • अगर आपने Google टैग पहले से सेट अप किया हुआ है, तो आप तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके टैग में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद सोर्स में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. “लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए खास एट्रिब्यूट या पैरामीटर इकट्ठा करें” को चुनें.
    • यह विकल्प “डाइनैमिक रीमार्केटिंग” के तौर पर भी जाना जाता है. इससे आप रीमार्केटिंग सूचियों में मौजूद लोगों को अपनी साइट या ऐप्लिकेशन पर उनकी गतिविधि के आधार पर विज्ञापन दिखा सकते हैं.
  8. कारोबार के ऐसे टाइप चुनें जो आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ, डाइनैमिक रीमार्केटिंग टैग के पैरामीटर तय करते हों.
    • कारोबार के टाइप का इस्तेमाल करके, आपके टैग को वेबसाइट पर होने वाली उस गतिविधि की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा जाता है जो खास आपके कारोबार के टाइप के मुताबिक हो. अगर आपके कारोबार का टाइप सूची में नहीं है, तो "अन्य (कस्टम विकल्प)" चुनें.
  9. बनाएं और जारी रखें पर क्लिक करें.
    • अगर आप इसे बनाने के बजाय, इसमें बदलाव कर रहे हैं, तो सेव करें और जारी रखें.
  10. आपको “टैग सेट अप” विकल्प दिखेंगे. वेबसाइट पेजों पर जोड़े जाने वाले टैग कोड ढूंढने के लिए, खुद टैग इंस्टॉल करें पर क्लिक करें. आप अपने वेब डेवलपर को "कोड ईमेल कर" सकते हैं या Google Tag Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं (इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आप Tag Manager का इस्तेमाल करने के बारे में ब्यौरे के साथ निर्देश पाएंगे).
    • अपनी साइट में रीमार्केटिंग को जोड़ने के लिए, कोड को कॉपी करके वेबसाइट के <head></head> टैग के बीच में पेस्ट करें.
    • Google टैग, आपकी साइट के हर पेज में जुड़ा होना चाहिए. रीमार्केटिंग इवेंट का असर देखने के लिए, इवेंट स्निपेट को सिर्फ़ कुछ पेजों में जोड़ने की ज़रूरत होती है, जैसे कि, प्रॉडक्ट पेज, शॉपिंग कार्ट पेज या खरीदारी की पुष्टि वाले पेज. हर तरह के कारोबार के लिए इवेंट पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें
  11. हो गया पर क्लिक करें.

अपने कारोबार टाइप के लिए इवेंट को ट्रैक करना

अपने कारोबार के इवेंट स्निपेट को भरने के तरीके की ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने कारोबार टाइप के लिए इवेंट पैरामीटर इस्तेमाल करने के तरीके पढ़ें.

अपने टैग अपडेट करना

अगर आप पहले ही अपनी साइट में Google टैग जोड़ चुके हैं और डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इस्तेमाल शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ़ रीमार्केटिंग इवेंट स्निपेट जोड़ना होगा. इवेंट स्निपेट को उन पेज पर इंस्टॉल करना चाहिए जो रीमार्केटिंग इवेंट को ट्रैक करेंगे. इनमें प्रॉडक्ट पेज या शॉपिंग कार्ट शामिल हो सकते हैं. इसे Google टैग के बाद, कोड में कहीं भी रखा जा सकता है. यहां खुदरा दुकानदार के टैग का उदाहरण दिया गया है. इसमें Google टैग का रंग नीला है. साथ ही, इवेंट स्निपेट और इवेंट पैरामीटर का रंग हरा है.
ध्यान दें: इवेंट पैरामीटर या यूनीक वैल्यू के नाम अंग्रेज़ी में होने चाहिए. उदाहरण के लिए, ब्राज़ीलियन पॉर्चगीज़ के लिए carrinho के बजाय अंग्रेज़ी में cart का इस्तेमाल करें.

इवेंट स्निपेट में डाइनैमिक और इवेंट पैरामीटर को JavaScript Literal Object Notation का इस्तेमाल करना होगा, जो स्ट्रक्चर्ड डेटा को किसी इंटरनेट से ट्रांसमिट करने के लिए तैयार किया गया फ़ॉर्मैट है. Google टैग (gtag.js) Google की साइट मापन, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, और रीमार्केटिंग प्रॉडक्ट के लिए एक वेब टैगिंग लाइब्रेरी है.

नीचे दिए गए उदाहरण में "खुदरा" कारोबार टाइप के पैरामीटर दिखाए गए हैं. आपको अपने कारोबार के टाइप के लिए सही इवेंट पैरामीटर के नाम (जैसे कि 'आईडी') का इस्तेमाल करना होगा. वर्टिकल के मुताबिक सभी इवेंट पैरामीटर देखें

<!-- Google tag(gtag.js) - Google Ads: 123456789 -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments)
;}
gtag('js', new Date());

gtag('config', 'TAG_ID');
</script>
<!-- Event snippet for Example dynamic remarketing page -->
<script>
gtag('event', 'add_to_cart', {
value: 345.89,
items: [{
origin: 'NYC'
destination: 'PAR',
google_business_vertical: 'flights'
},
{
origin: 'PAR'
destination: 'LON',
google_business_vertical: 'flights'
},
{
id: '123456',
location_id: 'LON',
google_business_vertical: 'hotels'
}]
});

</script>

बेहतर सेटिंग

अपने डेटा का कलेक्शन बंद करना

आप अब लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. ऐसा आप उन उपयोगकर्ताओं के लिए कर सकते हैं जो पसंद के मुताबिक बनाए गए विज्ञापनों को नहीं देखना चाहते. इसके अलावा, आप अपनी शर्तों को पूरा करने के लिए भी इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं. आप अपनी साइट पर आने वाले खास उपयोगकर्ताओं के लिए ग्लोबल साइट टैग में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के डेटा को इकट्ठा करने की सेटिंग बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने Google Ads खाते के ऑडियंस मैनेजर सेक्शन में, किसी खास जगह के रहने वाले उपयोगकर्ताओं को शामिल न करने का विकल्प चुन सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
960789473347474345
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false