कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते होने चाहिए. इसके अलावा, एक मैनेजर खाता भी होना चाहिए, जो इन खातों से जुड़ा हो.
अगर आपने पहले से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप नहीं किया है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
पहला चरण: मैनेजर खाते में, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न बनानासलाह:
वेबसाइट में नया कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग या मोबाइल ऐप्लिकेशन में कोड जोड़ते समय, पक्का करें कि आप अपनी कन्वर्ज़न विंडो के दौरान दिनों की संख्या के लिए, अपने पुराने टैग या कोड को छोड़ दें. इसके अलावा, अपने पुराने कन्वर्ज़न कार्रवाइयां या उनके टैग तब तक न निकालें, जब तक आपकी कन्वर्ज़न विंडो खत्म नहीं हो जाती. ऐसा नहीं करने पर आपके कुछ कन्वर्ज़न छूट सकते हैं – खास तौर से वे कन्वर्ज़न जो इन बदलावों से पहले हुए क्लिक से जनरेट हुए थे.
- किसी भी कन्वर्ज़न खाते को बदलने से पहले, पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट में ज़रूरी टैग जोड़ लिए हैं. ऐसा नहीं करने पर, कन्वर्ज़न रिकॉर्ड नहीं किए जाएंगे.
- कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन की पुष्टि करने के लिए, यह पक्का करें कि आपने अपने मैनेजर खाते के कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, मैनेज किए जा रहे एक या उससे ज़्यादा खातों को चुना हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि मैनेज किए जा रहे खाते में कम से कम एक कन्वर्ज़न को रिकॉर्ड किया गया हो.
- मैनेज किए जा रहे अपने सभी खातों में कन्वर्ज़न ऐक्शन को शेयर करने के लिए, मैनेजर खाते में जाकर शेयर करने की सुविधा सेट अप करें. कन्वर्ज़न ऐक्शन को मैनेज किए जा रहे खातों के बीच शेयर नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: जब मैनेजर खाते के आधार पर, किसी एक खाते में हुए कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा से, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा पर स्विच किया जाता है, तो किसी खास कन्वर्ज़न ऐक्शन को टारगेट करने वाले कैंपेन, एमसीसी खाते के डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न लक्ष्यों का इस्तेमाल करने लगते हैं. किसी खास कन्वर्ज़न ऐक्शन को लगातार टारगेट करने से हो सकता है कि परफ़ॉर्मेंस में अंतर दिखे. इसकी वजह यह हो सकती है कि मैनेजर खाते के लक्ष्य, उसके तहत आने वाले खाते के लक्ष्यों से अलग हों. पक्का करें कि आपके कैंपेन सही लक्ष्यों के लिए ऑप्टिमाइज़ हो रहे हैं. ऐसा तब करना ज़रूरी है, जब कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को एमसीसी से, उसके तहत आने वाले खातों पर स्विच किया जाए.
'Google Ads का कन्वर्ज़न खाता' कॉलम में अलग-अलग स्टेटस मौजूद हैं. हर स्टेटस की परिभाषा नीचे दी गई है:
- “क्लाइंट” स्टेटस से पता चलता है कि कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए कोई मैनेजर खाता नहीं चुना गया है.
- “यह मैनेजर” स्टेटस से पता चलता है कि आपके मौजूदा मैनेजर खाते को कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए चुना गया है.
- किसी दूसरे नाम वाले स्टेटस से पता चलता है कि कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए किसी दूसरे मैनेजर खाते को चुना गया है.
मैनेज किए जा रहे अपने खातों के साथ, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन को शेयर करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेक्शन मेन्यू में, उप-खाता सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, मैनेज किए जा रहे खातों की पूरी सूची दिखेगी.
- Google Ads का कन्वर्ज़न खाता कॉलम से आपको यह पता चलेगा कि कोई खाता, कन्वर्ज़न को किस खाते में ट्रैक कर रहा है.
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वाला खाता बदलने के लिए, हर उस खाते के कन्वर्ज़न खाते वाली सेल पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- यह मैनेजर चुनें. अब मैनेज किए जा रहे आपके खाते, आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल करेंगे.
सलाह:
खाते चुनते समय यह याद रखें कि किसी खाते में हुए कन्वर्ज़न ऐक्शन और कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन को एक साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोई खाता इनमें से सिर्फ़ एक का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, बिना कोई कन्वर्ज़न गंवाए इन दोनों के बीच स्विच किया जा सकता है. साथ ही, अगर कोई खाता एक से ज़्यादा मैनेजर खाते से संबंधित है, तो वह सिर्फ़ एक मैनेजर खाते के कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल कर सकता है.
कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा बंद करना
मैनेज किया जा रहा कोई खाता, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन के बजाय किसी एक खाते में हुए कन्वर्ज़न ऐक्शन पर स्विच करके, फिर से उनका इस्तेमाल कर सकता है.
कन्वर्ज़न ऐक्शन के मैनेजमेंट को वापस किसी मैनेज किए जा रहे खाते पर स्विच करने से पहले, पक्का करें कि उन कन्वर्ज़न ऐक्शन से जुड़े कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग, ज़रूरत के हिसाब से अब भी संबंधित वेब पेज पर मौजूद हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपने कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न बनाते समय ये टैग हटा दिए हों. अगर ऐसा है, तो मैनेज किए जा रहे खाते को नए टैग जनरेट करके उन्हें साइट में जोड़ना होगा.
बदलाव के दौरान किसी भी कन्वर्ज़न को खोने से बचाने के लिए, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न का टैग, चुनी गई अपनी कन्वर्ज़न विंडो में तय दिनों तक कायम रखें.
अगर आपको मैनेज किए जा रहे खातों के साथ कन्वर्ज़न ऐक्शन शेयर करने का सिलसिला रोकना है, तो "कन्वर्ज़न ऐक्शन शेयरिंग के लिए खाते चुनें" में दिए गए कदमों का पालन करें. हालांकि, चौथे कदम में, क्लाइंट में बदलें चुनें.
मैनेज किए जा रहे किसी खाते में, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन को बंद करनाअगर मैनेज किए जा रहे आपके खातों में, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन को बंद करना है, तो यह तरीका अपनाएं.
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न खाता पर क्लिक करें.
- यह खाता चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
मैनेजर खाते में, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन बंद करना
मैनेजर खाते के ज़रिए किसी चाइल्ड खाते से, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न हटाए जा सकते हैं.
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- खाते आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, सेक्शन मेन्यू में, उप-खाता सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, मैनेज किए जा रहे खातों की पूरी सूची दिखेगी.
- Google Ads का कन्वर्ज़न खाता कॉलम से आपको यह पता चलेगा कि कोई खाता, कन्वर्ज़न को किस खाते में ट्रैक कर रहा है.
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वाला खाता बदलने के लिए, हर उस खाते के कन्वर्ज़न खाते वाली सेल पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- क्लाइंट चुनें. अब मैनेज किए जा रहे आपके खाते, व्यक्तिगत खातों के कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल करेंगे.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज
ऑडियंस और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
- उन ऑडियंस सेगमेंट को शेयर करना जिनमें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता शामिल हैं
- कई खातों (एमसीसी) में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करना