Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा जोड़ना

अगर आप Google Analytics से क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न को भी इंपोर्ट करना चाहते हैं, तो Google सिग्नल चालू करें. Google Analytics और Google Ads खाते को लिंक करने के बाद, आप Google Ads में Google Analytics डेटा इंपोर्ट कर सकते हैं और इस डेटा को अपने Google Ads खाते में देख सकते हैं. इस लेख में, अपनी Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics कॉलम जोड़ने का तरीका बताया गया है.

यह डेटा आपकी कैसे मदद कर सकता है, अगर आप इस बारे में खास जानकारी चाहते हैं और काम की कुछ और जानकारी याद रखना चाहते हैं, तो Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा के बारे में जानकारी देखें.


शुरू करने से पहले

Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा जोड़ने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:

  1. अपने Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग चालू करना होगा.
  2. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Google Ads लिंक करना. पक्का करें कि आपने ऐसे व्यू के लिए साइट मेट्रिक इंपोर्ट किया है जिसे आपको अपने Google Ads खाते में देखना है.
  3. Google Analytics से क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न को भी इंपोर्ट करने के लिए, Google सिग्नल चालू करना होगा.
  4. यह पक्का करने के लिए कि Google Analytics का डेटा इंपोर्ट कर लिया गया है, रिपोर्टिंग टेबल के “कार्रवाई” कॉलम में स्थिति मैसेज देखें. “कार्रवाई” कॉलम खोजने के लिए Google Ads पर जाएं और एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करके, लिंक किए गए खाते को चुनें. इसके बाद, Google Analytics पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: ज़्यादातर मामलों में, Google Ads में डेटा और कॉलम दिखाई देने में एक घंटे से भी कम समय लगता है, लेकिन बड़े खातों के लिए इस प्रोसेस में ज़्यादा समय लग सकता है.

Google Analytics रिपोर्टिंग कॉलम जोड़ने का तरीका

अगर आप Google Ads में अपना Google Analytics डेटा देखना चाहते हैं, तो आपको Google Analytics रिपोर्टिंग कॉलम को अपने Google Ads रिपोर्ट में जोड़ना होगा. इसके लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. उस टैब पर क्लिक करें, जिसमें आपको Google Analytics के ये कॉलम जोड़ने हैं: कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन या सर्च कीवर्ड.
  2. कॉलम Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज आइकॉन पर क्लिक करें. आपको “कैंपेन के लिए कॉलम में बदलाव करें” दिखेगा.
  3. उपलब्ध विकल्पों में से, Google Analytics ड्रॉप-डाउन चुनें.
  4. अपको जो कॉलम चुनने हैं उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें. अब आपको अपनी Google Ads रिपोर्ट में Google Analytics डेटा दिखाई देगा.

ध्यान रखें

  • मई 2016 से पहले इकट्ठा किया गया Google Analytics का डेटा, अक्टूबर 2019 तक Google Ads पर उपलब्ध नहीं है. अगर आपको मई 2016 से पहले का Google Analytics का डेटा चाहिए, तो Google Analytics पर जाएं.
  • आपका Google Ads खाता इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति, इंपोर्ट की गई Google Analytics की मेट्रिक देख सकता है.
  • यह पक्का करने के लिए कि आप अपने लिए ज़रूरी टारगेट की गई जानकारी इंपोर्ट कर रहे हैं, इसके लिए अपने Google Ads खाते को सभी ज़रूरी Google Analytics व्यू से लिंक करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके Google Ads खाते में चार अलग-अलग वेबसाइटों के लैंडिंग पेज को टारगेट करने वाले कीवर्ड और विज्ञापन हैं, तो यह ज़रूरी है कि आप अपने Google Ads खाते के चार साइटों में से हर एक के लिए Google Analytics व्यू से लिंक करते हैं.
  • आप अपने Google Ads खाते में, हर प्रॉपर्टी पर सिर्फ़ एक व्यू Analytics डेटा इंपोर्ट कर सकते हैं. ऐसा आप ज़्यादा से ज़्यादा 10 प्रॉपर्टी के लिए कर सकते हैं.
  • अगर आप Google Analytics में ट्रैक किए जाने वाले हर पेज को टैग नहीं करते हैं, तो आप जो पूरा डेटा चाहते हैं, वे नहीं मिलेंगे.
  • मोबाइल ऐप प्रॉपर्टी मीट्रिक Google Analytics से इंपोर्ट नहीं की जा सकती.
  • आप डिवाइस जैसे कुछ डाइमेंशन के आधार पर, Google Analytics मेट्रिक को सेगमेंट नहीं कर सकते.

क्या कोई परेशानी हो रही है?

लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना

अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13553050560299118802
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false