यह एक अनुपात है जो दिखाता है कि आपके विज्ञापन को या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग को देखने वाले लोग, उस पर कितनी बार क्लिक करते हैं. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का इस्तेमाल करने पर, आपको अपने कीवर्ड, विज्ञापनों, और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी मिल सकती है.
- आपके विज्ञापन को मिलने वाले क्लिक की संख्या को आपके विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या से भाग देने पर जो संख्या मिलती है उसे क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते है: क्लिक ÷ इंप्रेशन = सीटीआर. उदाहरण के लिए, अगर आपको 5 क्लिक और 100 इंप्रेशन मिले थे, तो आपका सीटीआर 5% होगा.
- आपके हर विज्ञापन, लिस्टिंग, और कीवर्ड को मिले सीटीआर अलग-अलग होते हैं, जिन्हें आप अपने खाते में देख सकते हैं.
- अगर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) ज़्यादा है, तो यह इस बात का बेहतर संकेत है कि उपयोगकर्ताओं के लिए आपके विज्ञापन और लिस्टिंग, फ़ायदेमंद और काम के हैं. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के ज़रिए, कीवर्ड की अनुमानित सीटीआर के बारे में भी पता किया जा सकता है, जो कि विज्ञापन रैंक का कॉम्पोनेंट है. ध्यान रखें कि बेहतर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस नेटवर्क पर, कौनसा विज्ञापन दिखा रहे हैं.
- क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का इस्तेमाल करके यह पता किया जा सकता है कि आपके लिए कौनसे विज्ञापन, लिस्टिंग, और कीवर्ड कारगर हैं. साथ ही, आपको यह जानकारी भी मिल सकती है कि कहां सुधार की ज़रूरत है. अगर आपके कीवर्ड, लिस्टिंग, और विज्ञापन आपस में मिलते-जुलते और आपके कारोबार के हिसाब से काम के होंगे, तो इस बात की ज़्यादा संभावना है कि उपयोगकर्ता, आपके कीवर्ड वाक्यांश को खोजने के बाद आपके विज्ञापन या लिस्टिंग पर क्लिक करे.