कॉन्टेंट टारगेटिंग टाइप को जोड़ने के बारे में जानकारी

ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, प्लेसमेंट, विषय, और कीवर्ड टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. इससे आपके विज्ञापनों की पहुंच बढ़ेगी. विज्ञापन ग्रुप में कॉन्टेंट टारगेटिंग के टाइप जोड़ने पर, आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले या वीडियो कीवर्ड से मैच करता हो. उदाहरण के लिए, “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल” को डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड के तौर पर टारगेट करने पर, अपने विज्ञापनों को ऐसे कॉन्टेंट पर दिखाया जा सकता है जो इनमें से किसी से मैच करता हो.

फ़ायदे

  • विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का दायरा बढ़ाएं और अपने विज्ञापन ग्रुप की पहुंच बढ़ाएं.
  • सेट किए गए आपके किसी भी प्लेसमेंट, कीवर्ड, और विषय के टारगेट का इस्तेमाल करने वाली साइटों पर विज्ञापन दिखाएं.

कॉन्टेंट टारगेटिंग को जोड़ने की सुविधा कैसे काम करती है

किसी विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट, विषय, और कीवर्ड टारगेटिंग को जोड़ने पर, आपके विज्ञापन यहां दिखेंगे:

  • आपके बताए गए पेजों पर
  • ऐसे कॉन्टेंट पर जो आपके कीवर्ड के हिसाब से काम का है
  • टारगेट किए जा रहे विषयों के बारे में जानकारी देने वाले वेब पेज, ऐप्लिकेशन, और वीडियो
  • ऊपर दिए गए सभी विकल्पों को मिलाकर

उदाहरण के लिए, अगर आपकी जूतों की दुकान है, तो प्लेसमेंट के लिए “रेसिंग वेबसाइट” को टारगेट किया जा सकता है. साथ ही, विषयों के तौर पर, “दौड़ने” और “फ़िटनेस” और डिसप्ले / वीडियो कीवर्ड के तौर पर, ''दौड़ने के लिए जूते'' को टारगेट किया जा सकता है. कॉन्टेंट को टारगेट करने के इन तरीकों को एक साथ मिला कर आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं:

  • स्थानीय लोगों के साइन के लिए मौजूद वेबसाइटों पर
  • जब कॉन्टेंट दौड़ने के बारे में हो
  • ''दौड़ने के लिए जूतों'' के बारे में वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, और वीडियो पर
  • कॉन्टेंट टारगेटिंग से जुड़े कॉन्टेंट पर, जैसे कि मैराथन ट्रेनिंग से जुड़ी सलाह के लिए YouTube वीडियो

डिसप्ले कैंपेन के लिए टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट टारगेटिंग जोड़ना और उसमें बदलाव करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

 

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट  ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. पेंसिल आइकॉन Icon representing edit पर क्लिक करें.
  5. किसी विज्ञापन ग्रुप को चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, दिखने वाली सूची से कोई कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनें. उस कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप को भी खोजा जा सकता है जिसे आपको अपडेट करना है.
  6. “कॉन्टेंट में बदलाव करें” विंडो में, किसी खास विज्ञापन ग्रुप के लिए “प्लेसमेंट”, “विषय” या “डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड” के कॉम्बिनेशन में बदलाव करने का विकल्प चुना जा सकता है.
  7. जिस कॉन्टेंट टाइप को विज्ञापन ग्रुप में टारगेट करना है उसे जोड़ने के बाद, हो गया चुनें.

अपने परफ़ॉर्मेंस डेटा पर नज़र रखना

बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में “कॉन्टेंट” टैब का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट टारगेटिंग की सभी सेटिंग के लिए, इंप्रेशन के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस डेटा की समीक्षा की जा सकती है. बड़ी की गई टेबल में, सेट किए गए आपके अलग-अलग कॉन्टेंट टारगेटिंग टाइप की परफ़ॉर्मेंस और इंप्रेशन दिखते हैं. विज्ञापन ग्रुप के डेटा की समीक्षा करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. Analytics की टेबल देखने के लिए, “कॉन्टेंट” मॉड्यूल का इस्तेमाल करें.
  5. अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट टारगेटिंग देखने के लिए, ड्रॉप-डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक करें, ताकि टेबल को बड़ा किया जा सके.
  6. ज़्यादा जानकारी वाला डेटा देखने के लिए, तीन बिंदु वाले आइकॉन को चुनें और ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3195434131273158228
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false