एक प्रभावी मोबाइल साइट बनाएं

iPhones या Android फ़ोन जैसे उन्नत मोबाइल डिवाइस का उपयोग करने वाले लोग, मानक विज्ञापन और मानक वेबसाइटें देख सकते हैं. बस इसलिए कि संभावित ग्राहक आपकी डेस्कटॉप वेबसाइट को मोबाइल फ़ोन पर देख पाते हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि यह मोबाइल-अनुकूलित है.

अधिकांश मोबाइल ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, यह एक ऐसी मोबाइल वेबसाइट बनाने में सहायता करता है, जो छोटी स्क्रीन के अनुरूप होती है, जिससे लोगों के लिए आपकी साइट पर आकर कुछ खरीदना या कोई कार्य पूरा करना आसान हो जाता है.

मोबाइल साइट ऑप्टिमाइज़ेशन

अपनी साइट डिज़ाइन करते समय, सरल नेविगेशन और अपने व्यवसाय के स्थानीय विकल्पों को हाइलाइट करने पर ध्यान दें. Google Ads उपयोगिता का मूल्यांकन करने हेतु उस गति का भी उपयोग करता है जिस पर आपके पृष्ठ आपके ग्राहकों के लिए लोड होते हैं.

देखें कि आपकी साइट को मोबाइल अनुकूलता और गति के लिए कितने अंक मिलते हैं और उसमें सुधार करने का तरीका खोजें. अपनी साइट का परीक्षण करें.

मोबाइल साइट डिज़ाइन करने की सर्वोत्तम प्रक्रियाएं

मोबाइल वेबसाइट बनाते समय ऐसी कार्यनीति अपनाएं, जिसमें मोबाइल स्क्रीन के अधिकतम आकार का और लोगों द्वारा अपने फ़ोन का उपयोग करने के तरीकों का भरपूर उपयोग हो. इन कार्यनीतियों की सहायता से आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी मोबाइल साइट से ग्राहकों को सबसे अच्छा अनुभव मिलता है और वे आपकी साइट पर अपने लक्ष्य पूरे कर पाते हैं. परिणामस्वरूप, आपको बेहतर व्यवसाय प्राप्त होता है.

ऑनलाइन विक्रय
  • साइट नेविगेशन को सरल बनाएं. अपने साइट मेनू को व्यवस्थित करें और सभी चीज़ों को इतना दृश्यमान बनाने की कोशिश करें कि उन्हें पढ़ने के लिए ज़ूम इन न करना पड़े.
  • जानकारी को एक्सेस करने योग्य बनाएं. लोगों को खरीदारी करने से पहले खोज-बीन करने में सहायता करने के लिए विस्तारणीय उत्पाद छवियों का उपयोग करें.
  • लोगों को उनकी खरीदारी करने में सहायता करें. सभी निर्देश या "अभी खरीदें" बटन सामने और केंद्र में रखें और यदि हो सके, तो अपने ग्राहकों की डेटा प्रविष्टि को सीमित रखने के लिए मौजूदा खाता जानकारी का उपयोग करें.
  • लोगों को ऐसी सुविधा दें, ताकि वे डेस्कटॉप पर फिर वहीं से शुरूआत कर सकें. जब लोग अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर हों, तो उन्हें अपने शॉपिंग कार्ट पर आसानी से वापस लौटने की सुविधा दें, ताकि वे अपनी खरीदारी पूरी कर सकें.
फ़ोन कॉल
  • क्लिक-टू-कॉल बटन या लिंक का उपयोग करें. लोगों को ऐसी सुविधा दें, ताकि उन्हें आपका नंबर याद न करना पड़े या उसे देखने के लिए ज़ूम इन न करना पड़े.
  • अपने मेनू विकल्प संक्षिप्त रखें. इस बात का स्पष्ट होना सुनिश्चित करें कि आपके व्यवसाय से संपर्क करने का सबसे अच्छा माध्यम कॉल हैं. अपनी साइट के प्रत्येक पृष्ठ पर क्लिक करने योग्य फ़ोन नंबर या बटन दिखाएं.
  • लोगों को भटकने न दें. प्रचार और अन्य निर्देशों को किनारे की ओर रखें ताकि लोग अपना ध्यान आपको कॉल करने पर केंद्रित कर सकें.
फ़ॉर्म या लीड
  • अपना फ़ॉर्म सरल रखें. सुनिश्चित करें कि लोग आपके फ़ॉर्म आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और डेटा प्रविष्टि सीमित है और उसे अंगूठे से आसानी से भरा जा सकता है.
  • स्क्रॉल और ज़ूम करने जैसी प्रक्रियाएं सीमित रखें. आपके फ़ॉर्म को मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध स्पेस में ही समा जाना चाहिए. स्क्रॉल और ज़ूम करने से जानकारी डालते समय लोगों द्वारा गलती करने की संभावना सबसे अधिक होती है.
  • अपने डेटा फ़ील्ड समझदारी से चुनें. सुनिश्चित करें कि आप अपने फ़ॉर्म में जिस जानकारी का अनुरोध कर रहे हैं, उसे सरलता से एक्सेस किया जा सकता है और वह सत्यापित करने में आसान है. अधूरे फ़ील्ड की गड़बड़ियां दिखाने के लिए सत्यापन का उपयोग करें.
स्टोर विज़िट
  • सबसे पहले विज़िट को प्रोत्साहित करें. स्पष्ट करें कि लोगों के लिए आपकी दुकान पर आना सबसे अच्छा विकल्प होगा. साइट के हर पृष्ठ पर सीधे आपके पते पर ले जाने वाले मानचित्र, स्थान बटन या लिंक वाले आइकन और स्टोर के कामकाज के समय को दिखाएं.
  • सामग्री सीमित रखें. लोगों को अपने स्टोर पर आने की सुविधा हेतु पर्याप्त जानकारी देने के लिए अपनी साइट की जानकारी नेविगेशन को व्यवस्थित करें.
  • लोगों को भटकने न दें. आप प्रचार की सहायता से लोगों को अपने स्टोर पर आने की सुविधा दे सकते हैं, लेकिन उनसे नेविगेशन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
जानकारी और जागरूकता
  • नेविगेशन सरल रखें. सरल मेनू और बड़े टेक्स्ट के ज़रिये लोगों को खरीदारी करने से पहले खोजबीन करने में सहायता करें. चूंकि मोबाइल स्क्रीन अधिक छोटी होती है, इसलिए अपना मेनू संक्षिप्त रखें, ताकि लोगों का ध्यान केंद्रित रहे.
  • सभी डिवाइस में एकरूपता बनाए रखें. ग्राहकों को खरीदारी करने में जितनी अधिक देर लगेगी, खरीदारी करने से पहले उनकी अनेक डिवाइस पर खोजबीन करने की संभावना उतनी अधिक होगी. उनके चयनों को सहेजकर, उन्होंने जहां छोड़ा था वहीं से शुरुआत करने में उनकी सहायता करें.
  • मुखपृष्ठ का लिंक उपलब्ध कराएं. यदि कोई व्यक्ति खोजबीन करते-करते किसी समाप्ति बिंदु पर पहुंच जाता है, तो सुनिश्चित करें वह उस स्थान से मुखपृष्ठ पर वापस जाकर फिर से शुरुआत कर सकता है.

गैर-मोबाइल अनुकूलित वेबसाइटें 

चाहे आपके पास मोबाइल वेबसाइट हो या न हो, Google Ads की सहायता से आपके ग्राहक iPhone या Android फ़ोन जैसे उन्नत मोबाइल डिवाइस पर Google खोज का उपयोग करके आपके टेक्स्ट विज्ञापन देख सकते हैं. स्मार्ट फ़ोन में संपूर्ण इंटरनेट ब्राउज़र होते हैं (किसी डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह), इसलिए खोज परिणाम पृष्ठ से आपके टेक्स्ट विज्ञापन पर क्लिक करने वाला ग्राहक आपकी मानक वेबसाइट पर जा सकता है.

ध्यान रखें

सुनिश्चित करें कि आपके लैंडिंग पृष्ठ में Flash सामग्री न हो. फ़िलहाल iPhones या iPads पर Flash समर्थित नहीं है तथा Android और अन्य उन्नत मोबाइल डिवाइस पर केवल सीमित रूप से समर्थित है. यदि हमारी प्रणाली को पता चलता है कि आपके लैंडिंग पृष्ठ में अत्यधिक Flash सामग्री है, तो हम स्वतः आपके विज्ञापनों के प्रदर्शन को उन्नत मोबाइल डिवाइस के लिए सीमित कर देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12838186590198122138
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false