अपने आप लागू होने वाले नियमों से जुड़े ईमेल रोकना

अपने नियमों से संबंधित अपडेट वाले ईमेल को रोकने के तीन तरीके हैं: आप उस खास नियम की ईमेल सेटिंग बदल सकते हैं, नियम को रोक सकते हैं या उसे हटा सकते हैं. अगर आपका नियम सिर्फ़-ईमेल है, तो उस नियम से संबंधित ईमेल रोकने के लिए आपको उस नियम को रोकना होगा.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

नियम की ईमेल सेटिंग बदलें

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर स्क्रोल करें और उस नियम की पंक्ति में नियम में बदलाव करें पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  5. "ईमेल नतीजा" सेक्शन में, चुनें कि आप अपने नियम से संबंधित ईमेल कितने समय में पाना चाहेंगे. ईमेल पूरी तरह रोकने के लिए, "कोई ईमेल नहीं" चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

ईमेल सूचनाओं वाला नियम रोकना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. अपने खाते में किसी भी नियम के लिए स्थिति आइकन के बगल में स्थित नीचे तीर पर क्लिक करें, और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से रोकें चुनें.

रद्द खातों से संबंधित ईमेल रोकना

  • Google Ads खाता: अगर आपने अपना Google Ads खाता रद्द कर दिया है, तो ज़्यादातर मामलों में आप अभी भी ऊपर बताए अनुसार अपनी ईमेल सेटिंग्स को बदलने के लिए वापस साइन इन कर सकते हैं और नियमों को रोक सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  • Google खाता: अगर आपने अपना Google खाता रद्द कर दिया है, तो आप अपने Google Ads खाते में साइन-इन नहीं कर पाएंगे और ईमेल सेटिंग में बदलाव नहीं कर पाएंगे. अगर आपका मामला ऐसा ही है, तो कृपया ग्राहक सहायता से संपर्क करें. अपने Google खाते को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
इसे अभी आज़माएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8912941277258591597
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false