अपने-आप लागू होने वाले नियमों से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

गड़बड़ी के किसी भी मैसेज को ठीक करने के लिए तैयार रहना ज़रूरी है. यहां अपने-आप लागू होने वाले नियमों के साथ ही, आम तौर पर होने वाली कुछ सामान्य समस्याओं और उन्हें ठीक करने का तरीका बताया गया है:

1. नियम चला, लेकिन उसमें गड़बड़ियां थीं

ऐसा शायद ही कभी होता है कि गड़बड़ियां होने पर भी कोई मैसेज चले. आप लॉग टेबल में ऑटोमेट करें > नियम मैनेज करें पर क्लिक करके गड़बड़ियां देख सकते हैं. आपको "गड़बड़ियों के साथ पूरा हुआ" मैसेज दिखेगा -- ऐसा होने की वजहें जानने के लिए, ब्यौरा देखें पर क्लिक करें.

2. नियम चला, लेकिन इससे कोई बदलाव नहीं हुआ

ऐसी कई स्थितियां हैं जिनमें नियम चलेंगे, लेकिन कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसा यहां दी गई किसी भी पाबंदी की वजह से हो सकता है:

  • Display Network विज्ञापन ग्रुप में, आप सिर्फ़ ऐसे बिडिंग डाइमेंशन में बदलाव कर सकते हैं जिसे उसी कैंपेन के लिए कस्टमाइज़ किया गया हो. उदाहरण के लिए, अगर आपका कोई विज्ञापन ग्रुप, प्लेसमेंट के आधार पर विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुन रहा है, तो आप सिर्फ़ उस विज्ञापन ग्रुप के प्लेसमेंट से जुड़ी बोलियों में बदलाव कर सकते हैं. इस उदाहरण के हिसाब से, अगर आप ऐसा नियम बनाते हैं जो लिंग, उम्र या किसी दूसरे डाइमेंशन से जुड़ी बोलियों में बदलाव करने की कोशिश करता है, तो नियम चलेगा, लेकिन कोई बदलाव नहीं होगा.
  • आप अपने Display Network कैंपेन में, ऑटोमैटिक प्लेसमेंट (विज्ञापन के लिए अपने-आप सही जगह ढूंढने वाली सुविधा), लिंग या उम्र में बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि, आप मैन्युअल प्लेसमेंट में बदलाव कर सकते हैं.
  • सर्च विज्ञापनों के लिए कीवर्ड और खोजी जा सकने वाली रीमार्केटिंग सूचियां रीड-ओनली होती हैं. ये ऐसे नियमों के लिए रीड-ओनली होती हैं जो Search Network और Display networks को टारगेट करने वाले कैंपेन में बनाए जाते हैं. किसी नियम को इस तरह सेट करके, आप नियमों की मदद से कीवर्ड और सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों की निगरानी कर सकते हैं. हालांकि, आप उनमें बदलाव नहीं कर सकते. फिर भी, अगर आप कीवर्ड टैब पर जाते हैं, तो आप ऐसे नियम बना सकते हैं जो कीवर्ड की निगरानी कर सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.

अगर कोई नियम, आपके मुताबिक बदलाव नहीं करता है और ऐसा ऊपर दी गई किसी भी वजह से नहीं हुआ है, तो फिर से इसकी झलक देखें. ऐसा करके आप पता कर सकते हैं कि यह आपके हिसाब से सेट अप हुआ है या नहीं. हमारे नियमों का इस्तेमाल करने के सामान्य तरीकों वाले लेख में दिए गए उदाहरण देखना काम का साबित हो सकता है. इस लेख में आपको नियम सेट करने के बेहतर तरीकों के सुझाव मिलेंगे.

3. मेरा नियम “अमान्य” के तौर पर दिख रहा है. इसकी वजह यह है कि इसे बनाने वाले उपयोगकर्ता के पास, अब खाते का ऐक्सेस नहीं है

अपने-आप लागू होने वाले नियम, उन्हें सेट अप करने वाले उपयोगकर्ता के लिए बनाए जाते हैं. उपयोगकर्ता के पास Google Ads खाते का ऐक्सेस न होने पर, उसका बनाया गया कोई भी नियम नहीं चलेगा. नियम को फिर से चलाने के लिए, इस नियम के “कार्रवाइयां” कॉलम में ठीक करें पर क्लिक करें. इसके बाद, नियम को सेव करके, बंद किए गए उपयोगकर्ता खाते को अपने खाते से बदलें. 

ध्यान दें

जुलाई 2021 से, चालू नियमों पर इन समस्याओं का असर नहीं पड़ेगा. उदाहरण के लिए, ऐसे उपयोगकर्ता का बनाया गया नियम बिना किसी गड़बड़ी के चालू रहेगा जिसके पास अब खाते का ऐक्सेस नहीं है.

अपने-आप लागू होने वाले नियमों में अपडेट से जुड़े ईमेल को रोकना

आप अपने-आप लागू होने वाले नियमों में हुए अपडेट के बारे में बताने वाले ईमेल रोक सकते हैं. आप ऐसा किसी नियम की ईमेल सेटिंग में बदलाव करके, नियम को रोककर या नियम को हटाकर कर सकते हैं. सभी निर्देश देखें.

इसे अभी आज़माएं

 

अगर आप इस लेख में बताई गई समस्या के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो कृपया SME के सुझाव वाली यह ट्रेनिंग देखें
 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3077171660373540973
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false