अपने विज्ञापनों को पहले पेज पर दिखाना

आम तौर पर, खोज नतीजों के पहले पेज पर कहीं भी या सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों यानी टॉप विज्ञापनों को खोज नतीजों के अन्य पेजों पर दिखने वाले विज्ञापनों की तुलना में ज़्यादा क्लिक मिलते हैं. इन अहम जगहों पर अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, Google Ads आपको हर क्लिक की लागत (सीपीसी) के लिए अनुमानित बिड बताता है. बिड सेट करते समय इस जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस लेख में पहले पेज, पेज पर सबसे ऊपर, और पहली पोज़िशन के लिए बिड का अनुमान लगाने और इन बिड का पता लगाने का तरीका भी बताया गया है.

अनुमानित बिड के बारे में जानकारी

आपको कीवर्ड टैब में तीन तरह की अनुमानित बिड दिखेंगी. अगर कोई सर्च क्वेरी आपके कीवर्ड से पूरी तरह से मेल खाती है, तो अपने विज्ञापनों को खोज के नतीजों के पहले पेज पर दिखाने के लिए, इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

खोज नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड: इस जानकारी से उस अनुमानित बिड का पता चलता है जो अपने विज्ञापन को खोज नतीजों के पहले पेज पर कहीं भी दिखाने के लिए सेट करने की ज़रूरत होती है.

नतीजों से ऊपर विज्ञापन दिखाने के लिए बिड का अनुमान: इस जानकारी से उस अनुमानित बिड का पता चलता है जो खोज नतीजों के पहले पेज पर सबसे ऊपर यानी टॉप विज्ञापनों के तौर पर दिखाने के लिए सेट करने की ज़रूरत होती है.

पहली पोज़िशन के लिए बिड का अनुमान: इस जानकारी से उस अनुमानित बिड का पता चलता है जो दूसरे विज्ञापनों के मुकाबले अपने विज्ञापन को पहली पोज़ीशन में दिखाने के लिए सेट करने की ज़रूरत होती है

ध्यान दें:
  • ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने-आप बिड सेट होने की सुविधा), कन्वर्ज़न ऑप्टिमाइज़र (कन्वर्ज़न को बढ़ाने की कोशिश) या विज्ञापन शेड्यूलिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, पेज पर सबसे ऊपर विज्ञापन दिखाने के लिए बिडिंग की सुविधा मौजूद नहीं है.
  • ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने-आप बिड सेट होने की सुविधा) या विज्ञापन शेड्यूलिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, पहले पोज़ीशन की बिडिंग की सुविधा मौजूद नहीं है.

निर्देश

Check the approval status of an ad or extension (English)

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  4. यहां दिए गए एट्रिब्यूट कॉलम को जोड़ें (कॉलम को जोड़ने का तरीका जानें):

    1. पहले पेज की अनुमानित बोली
    2. पेज की अनुमानित सबसे ज़्यादा बोली
    3. पहले स्थान की अनुमानित बोली
  5. लागू करें पर क्लिक करें. अब आपको ये कॉलम आंकड़ा तालिका में दिखाई देंगे.

ऊपर बताई गई अनुमानित बिड सिर्फ़ आपको गाइड करने के लिए हैं. इनका मकसद, आपको अहम जानकारी देना है, ताकि आप अपने लिए बिडिंग की रणनीति तय कर सकें. हालांकि, इनके मुताबिक या इनसे ज़्यादा बिड करने से आपको विज्ञापन प्लेसमेंट की गारंटी नहीं मिल जाती. आपका आखिरी प्लेसमेंट क्या होगा, यह इन बातों से तय होता है: विज्ञापन देने वाले दूसरे लोगों या कंपनियों के मुकाबले आपका दावा कितना मज़बूत है, आपकी विज्ञापन रैंक क्या है, बजट कितना है, खाता सेटिंग कैसी हैं, और आपके विज्ञापन के साथ उपयोगकर्ता का व्यवहार कैसा है.

डिवाइस टारगेटिंग और अनुमानित बिड के बारे में खास जानकारी

खोज नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड, नतीजों से ऊपर विज्ञापन दिखाने के लिए बिड के अनुमान, और पहली पोज़िशन के लिए बिड के अनुमान से पता चलता है कि टारगेट किए गए डिवाइसों से की गई खोजों के नतीजों में, अपने पसंदीदा प्लेसमेंट पर विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी बिड क्या होनी चाहिए.

उदाहरण के लिए, अगर आपको सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस के लिए कैंपेन चलाना है, तो खोज नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड से यह पता चलेगा कि मोबाइल डिवाइस से होने वाली खोज के नतीजों के पहले पेज पर विज्ञापन दिखाने के लिए कितनी बिड लगानी होगी.

अगर आपका विज्ञापन अब भी नहीं दिखता, तो क्या करें

कुछ मामलों में, हो सकता है कि आपके पसंदीदा प्लेसमेंट के लिए अनुमानित बिड के मुताबिक बिड सेट करने के बावजूद, खोज नतीजों में उस प्लेसमेंट पर विज्ञापन न दिखे. ध्यान रखें कि ये अनुमान, आपके कीवर्ड के क्वालिटी स्कोर और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से हाल में हुए मुकाबले के आधार पर उपलब्ध सिर्फ़ दिशा-निर्देश हैं. ये आपके कीवर्ड से पूरी तरह से मेल खाने वाली सर्च क्वेरी पर ही लागू होते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपको खोज नतीजों के पहले पेज के लिए अनुमानित बिड बहुत ज़्यादा दिखती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके विज्ञापनों और वेबसाइट की क्वालिटी खराब है. इन अनुमानित बिड के मुताबिक या इनसे ज़्यादा बिड सेट करना इसकी गारंटी नहीं है कि आपका विज्ञापन कहां दिखेगा.

यहां कुछ आम वजहें दी गई हैं. इनसे पता चलता है कि इस अनुमानित बिड के मुताबिक बिड सेट करने के बावजूद आपका विज्ञापन पहले पेज पर न दिखे:

  • विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से मुकाबला: ऐसा हो सकता है कि आपके कीवर्ड के लिए नया मुकाबला हो रहा हो.
  • कीवर्ड मैच: ऐसा हो सकता है कि ग्राहकों की खोजें, आपके कीवर्ड से पूरी तरह से मैच नहीं कर रही हों.
  • बजट में बदलाव: अगर हाल ही में बजट बढ़ाने के बावजूद वह पूरी तरह से खत्म हो गया है, तो शायद आपका विज्ञापन न दिखाया जाए.

अगर आपने अनुमानित बिड के मुताबिक अपनी बिड सेट की है और फिर भी खोज नतीजों में आपके विज्ञापन पसंदीदा प्लेसमेंट में नहीं दिख रहे हैं, तो विज्ञापन के क्रम और विज्ञापन रैंक के बारे में पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18336695475781333444
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false