अपने-आप लागू होने वाले नियमों को मैनेज करना

अपने-आप लागू होने वाले नियम सेट अप करने के बाद, उन्हें किसी भी समय चलाया, रोका, हटाया, फ़िल्टर किया जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है. अपने सर्च कैंपेन पर लागू किसी नियम के नतीजों से संतुष्ट न होने पर, ‘पहले जैसा करें’ विकल्प इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने नियमों के बारे में मिलने वाली ईमेल सूचनाओं की सेटिंग बदलने का विकल्प मिलता है. हर नियम का स्टेटस देखा जा सकता है और नियमों की वजह से हुए बदलाव की जानकारी के लिए, नियमों की लॉग टेबल देखी जा सकती है.

ध्यान दें: जब नियम को किसी खास समय पर लागू करने के लिए शेड्यूल किया जाता है, तो इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि शर्तों के ट्रिगर होने के बाद, उन्हें लागू होने में दो घंटे लग सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी नियम को सुबह 9 बजे के लिए शेड्यूल किया गया है, तो वह सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच कभी भी लागू हो सकता है.

नियमों को मैनेज करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.

वहां आपको नियमों की सूची के साथ एक आइकॉन दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि कौनसा नियम चालू है या किसे रोका गया है.

  • अपने खाते के किसी भी नियम को चालू करना, रोकना या हटाना: 'स्टेटस' आइकॉन के बगल में मौजूद डाउन-ऐरो पर क्लिक करें.
    किसी नियम को हटाने के बाद जो बदलाव होंगे उन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकता.
  • नियम में बदलाव करें: दाईं ओर स्क्रोल करें और बदलाव करें पर क्लिक करें. मैनेजमेंट पैनल में सेटिंग अडजस्ट करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें. ध्यान दें, हटाए गए नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता. ध्यान रखें कि किसी नियम में बदलाव करने से मूल नियम हट जाता है और नया नियम बन जाता है.
  • हटाए गए नियमों को छिपाने के लिए अपना व्यू फ़िल्टर करें: फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करके, वह कॉलम और वैल्यू चुनें जिसे आपको फ़िल्टर करना है. आपके पास “नियम का स्टेटस,” “नाम,” “सूचना सेटिंग,” या “वैधता" को फ़िल्टर करने का विकल्प है.
    नियमों वाली टेबल पर, तीन बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon के ज़रिए, रोके गए या हटाए गए नियम को छिपाया या दिखाया जा सकता है.
  • नियम को पहले जैसा करें: कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, और कीवर्ड के नियमों के मुताबिक किए गए बदलावों को पहले जैसा करने के लिए, "पहले जैसा करें" का इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी नियम को पहले जैसा करने के लिए, वर्शन इतिहास पेज पर जाएं. इसके बाद, "कार्रवाई" कॉलम में उस नियम के लिए, पहले जैसा करें पर क्लिक करें. पहले जैसा करें पर क्लिक करने से, 'झलक' पैनल खुल जाएगा. इसमें आपको यह दिखेगा कि किसी नियम को पहले जैसा करने से आपके खाते पर क्या असर पड़ेगा. अगर आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है, तो इस पैनल से पहले जैसा करने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है. पहले जैसा करने में उतना ही समय लगना चाहिए जितना उस नियम को लागू करने में लगा था.
नियमों को पहले जैसा करने के बारे में खास जानकारी

सिर्फ़ ईमेल के नियमों को पहले जैसा नहीं किया जा सकता

"ईमेल भेजें" कार्रवाई का इस्तेमाल करने वाले नियमों को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

हर नियम की वजह से हुए सबसे हाल के बदलावों को ही पहले जैसा किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका नियम शुक्रवार और शनिवार को लागू होता है. आपको सिर्फ़ शनिवार को किए गए बदलावों के आगे "पहले जैसा करें" बटन दिखेगा. अगर आपको शुक्रवार को किए गए बदलावों को पहले जैसा करना है, तो पहले आपको शनिवार के बदलावों को पहले जैसा करना होगा. इसके बाद, "पहले जैसा करें" बटन शनिवार के लिए छिप जाएगा और शुक्रवार के लिए दिखेगा.

ध्यान दें: इसका एक अपवाद यह है कि कोई नियम लागू हुआ हो, लेकिन उससे कोई भी बदलाव न हुआ हो. ऐसी स्थिति में, आपको पुराने बदलावों को पहले जैसा करने के लिए उस नियम को पहले जैसा करने की ज़रूरत नहीं होती.

नियम के लागू होने के बाद, मैन्युअल तरीके से किए गए बदलावों को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

मान लें कि आपने एक नियम लागू किया, जो 10 कीवर्ड की बिड को एक डॉलर बढ़ा देता है. इसके बाद, आपने उनमें से एक कीवर्ड की बिड को मैन्युअल तरीके से बदलते हुए, उसमें आधा डॉलर और बढ़ा दिया. अगर आपने नियम के मुताबिक किए गए बदलावों को पहले जैसा किया है, तो यह सिर्फ़ उन नौ कीवर्ड में किए गए बदलावों को पहले जैसा करेगा जिन्हें आपने नहीं बदला है. इस बारे में बेहतर जानकारी पाने के लिए कि किन बदलावों को पहले जैसा किया जाएगा और किन बदलावों को नहीं, हमारा सुझाव है कि आप पहले जैसा करने वाली कार्रवाई की झलक देखें.

पहले जैसा करने के बाद फिर से उसे वैसा ही नहीं किया जा सकता.

अगर किसी एक दिन नियम के मुताबिक किए गए बदलावों को पहले जैसा किया जाता है, तो ऐसे बदलावों को फिर से लागू करने के लिए कोई 'फिर से बदलाव करें' बटन नहीं होता है.

ईमेल सूचनाएं और नियम का इतिहास

कोई नियम बनाते समय, आपके पास नियम के लागू होने पर ईमेल सूचनाएं पाने की सुविधा चुनने का विकल्प है. हर नियम के लागू होने के बाद, आपके पास उसके बारे में सूचना पाने का विकल्प होगा. ऐसा सिर्फ़ तब होगा, जब नियम लागू होने में कोई बदलाव या गड़बड़ी होती है.

इन सूचनाओं के लिए साइन अप करने के लिए, नियम बनाते समय ईमेल नतीजे ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बस अपनी पसंद के मुताबिक ईमेल पाने का विकल्प चुनें.

अगर आपको ईमेल सूचनाएं नहीं चाहिए, तो वर्शन इतिहास पेज देखकर यह पता किया जा सकता है कि आपके नियमों को कब लागू किया गया है और इन नियमों से आपके खाते में क्या बदलाव हुए हैं.

बदलाव के इतिहास में अपने-आप लागू होने वाले नियम देखना

अपने-आप लागू होने वाले नियमों ने आपके खाते में जो बदलाव किए हैं उन्हें भी बदलाव का इतिहास पेज पर देखा जा सकता है.

लॉग और नियम के स्टेटस

अगर आपको ईमेल सूचनाएं नहीं चाहिए, तो लॉग देखकर यह कभी भी पता किया जा सकता है कि नियमों को कब लागू किया गया है और इन नियमों से आपके खाते में क्या बदलाव हुए हैं. लॉग में अपने नियमों की सूची, उनका स्टेटस, और नियम लागू होने पर हुए बदलावों की संख्या दिखेगी.

लॉग देखने का तरीका:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. सभी बदलावों की सूची देखने के लिए, वर्शन इतिहास टैब पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें, "वर्शन इतिहास" टेबल में तारीख चुनने वाले टूल की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है.
  5. नतीजे पर क्लिक करके किसी भी ऐसे बदलाव के बारे में जानकारी पाएं जो नियम ने किया हो.

लॉग का "स्टेटस" कॉलम में आपको दिखता है कि आपके नियम लागू हुए या नहीं और वे सफल हुए या नहीं. नीचे अलग-अलग संभावित स्थितियां दी गई हैं और हर स्थिति का मतलब बताया गया है:

चालू

  • फ़िलहाल, नियम से आपके खाते में बदलाव किए जा रहे हैं.

पूरा हो गया

  • आपका नियम लागू हो गया है और सभी ज़रूरी बदलाव किए जा चुके हैं.

गड़बड़ियों के साथ नियम लागू हुआ

  • आपका नियम लागू हो गया, लेकिन कुछ बदलाव करते समय गड़बड़ियां हुई हैं (वर्शन इतिहास पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़्यादा जानने के लिए नियम से जुड़े नतीजों पर क्लिक करें).

नियम लागू नहीं हुआ: सिस्टम की गड़बड़ी

  • आपके नियम को लागू करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी या उसे लागू होने से पहले ही रोक दिया गया (वर्शन इतिहास पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़्यादा जानने के लिए नियम से जुड़े नतीजों पर क्लिक करें).

नियम लागू नहीं हुआ: समय खत्म हो गया

  • आपका नियम दिए गए समय में पूरी तरह लागू नहीं हुआ (वर्शन इतिहास पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़्यादा जानने के लिए नियम से जुड़े नतीजों पर क्लिक करें).

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15699878629250560166
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false