बिड में बदलाव करना

पूरे विज्ञापन ग्रुप या अलग-अलग कीवर्ड के लिए, बिड में बदलाव किया जा सकता है. कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बिडिंग में बदलाव करने से, आपके विज्ञापनों को मिलने वाले ट्रैफ़िक के साथ-साथ लागत पर रिटर्न यानी आरओआई पर असर पड़ सकता है.

इस लेख में, हर क्लिक की लागत यानी सीपीसी बिड और दिखने वाले हर हज़ार इंप्रेशन की लागत यानी ध्यान खींचने वाले विज्ञापन की सीपीएम बिड में बदलाव करने का तरीका बताया गया है.

इस पेज में इन विषयों के बारे में बताया गया है


निर्देश

अलग-अलग कीवर्ड या टारगेट करने के अन्य तरीकों के लिए बिड में बदलाव करना

अगर आपके कैंपेन मैन्युअल बिडिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास मैक्सिमम सीपीसी बिड की रकम सेट करने का विकल्प है. इसका इस्तेमाल, विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड की जगह पर तब किया जाएगा, जब कोई कीवर्ड, प्लेसमेंट या टारगेट करने का कोई अन्य तरीका आपके विज्ञापन को ट्रिगर करे.

ध्यान रखें कि अगर टारगेट करने के किसी खास तरीके के लिए मैक्स सीपीसी सेट करना है, तो आपको टारगेट करने के उसी तरीके के हिसाब से अपनी कस्टम बिड सेट करनी होगी. उदाहरण के लिए, अगर आपको example.com वेबसाइट के लिए कोई बिड सेट करनी है, तो आपको प्लेसमेंट पर अपनी कस्टम बिड सेट करनी होंगी. अपने विज्ञापन ग्रुप के लिए, विज्ञापन ग्रुप की बिड, कस्टम बिड, और बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अगर आपके खाते में बेहतर सीपीसी के अलावा, ऑटोमैटिक बिडिंग की किसी भी रणनीति का इस्तेमाल होता है, तो विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड में बदलाव नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
5906215983785718261
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false
false