पूरे विज्ञापन ग्रुप या अलग-अलग कीवर्ड के लिए, बिड में बदलाव किया जा सकता है. कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बिडिंग में बदलाव करने से, आपके विज्ञापनों को मिलने वाले ट्रैफ़िक के साथ-साथ लागत पर रिटर्न यानी आरओआई पर असर पड़ सकता है.
इस लेख में, हर क्लिक की लागत यानी सीपीसी बिड और दिखने वाले हर हज़ार इंप्रेशन की लागत यानी ध्यान खींचने वाले विज्ञापन की सीपीएम बिड में बदलाव करने का तरीका बताया गया है.
इस पेज में इन विषयों के बारे में बताया गया है
- किसी एक विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड में बदलाव करना
- एक से ज़्यादा विज्ञापन ग्रुप के लिए अपनी बिड में बदलाव करना
- अलग-अलग कीवर्ड या टारगेट करने के अन्य तरीकों के लिए बिड में बदलाव करना
- अलग-अलग कीवर्ड के लिए की जाने वाली हर बिड में बदलाव करना
- टारगेट करने के तरीकों के लिए बिड में बदलाव करना
निर्देश
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- सूची से वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें बदलाव करना है.
- "डिफ़ॉल्ट मैक्स सीपीसी" बिड कॉलम में पेंसिल बटन पर क्लिक करें.
- नई रकम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- बाईं ओर मौजूद चेकबॉक्स पर निशान लगाकर, वे विज्ञापन ग्रुप चुनें जिनमें बदलाव करना है.
- बदलाव करें ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. अपनी बिडिंग की रणनीति, ट्रैकिंग टेंप्लेट या कस्टम पैरामीटर में बदलाव किया जा सकता है.
अलग-अलग कीवर्ड या टारगेट करने के अन्य तरीकों के लिए बिड में बदलाव करना
अगर आपके कैंपेन मैन्युअल बिडिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास मैक्सिमम सीपीसी बिड की रकम सेट करने का विकल्प है. इसका इस्तेमाल, विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड की जगह पर तब किया जाएगा, जब कोई कीवर्ड, प्लेसमेंट या टारगेट करने का कोई अन्य तरीका आपके विज्ञापन को ट्रिगर करे.
ध्यान रखें कि अगर टारगेट करने के किसी खास तरीके के लिए मैक्स सीपीसी सेट करना है, तो आपको टारगेट करने के उसी तरीके के हिसाब से अपनी कस्टम बिड सेट करनी होगी. उदाहरण के लिए, अगर आपको example.com वेबसाइट के लिए कोई बिड सेट करनी है, तो आपको प्लेसमेंट पर अपनी कस्टम बिड सेट करनी होंगी. अपने विज्ञापन ग्रुप के लिए, विज्ञापन ग्रुप की बिड, कस्टम बिड, और बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: अगर आपके खाते में बेहतर सीपीसी के अलावा, ऑटोमैटिक बिडिंग की किसी भी रणनीति का इस्तेमाल होता है, तो विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड में बदलाव नहीं किया जा सकता.
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
- कीवर्ड टाइप चुनें, जैसे कि सर्च या नेगेटिव कीवर्ड.
- अब एक या उससे ज़्यादा ऐसे कीवर्ड चुनें जिनकी बिड बदलनी है.
- बदलाव करें ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, मैक्स सीपीसी बिड बदलें को चुनें.
- इसके बाद, स्क्रीन पर खुलने वाले पेज में नई बिड सेट की जा सकती है और अपनी बिड बढ़ाई या घटाई जा सकती है. साथ ही, अपने विज्ञापनों को Google के खोज नतीजों में पहले पेज पर या पेज में सबसे ऊपर दिखाने के लिए, सीपीसी बिड भी बढ़ाई जा सकती है. अगर आपको विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड का इस्तेमाल करना है, तो रकम की जगह को खाली छोड़ दें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
ज़रूरी जानकारी: किसी कीवर्ड, प्लेसमेंट या टारगेट करने के तरीके की बिड को वापस विज्ञापन ग्रुप के लिए डिफ़ॉल्ट बिड पर सेट किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, कीवर्ड, प्लेसमेंट या टारगेट करने के तरीके की बिड पर क्लिक करें और फ़ील्ड में मौजूद टेक्स्ट मिटाकर, उसे खाली छोड़ दें.
- Google Ads खाते में, सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से सर्च या डिसप्ले कैंपेन चुनें.
- कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, अन्य सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कस्टम बिड और यूआरएल सेट करने का तरीका चुनें.
- ड्रॉपडाउन में टारगेट करने का कोई तरीका चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- बिडिंग चुनें.
- अपनी नई बिड डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
जानकारी: यहां बिडिंग के कुछ और विकल्प दिए जा रहे हैं:
- बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन कब और कहां दिखें. इनका इस्तेमाल करके मोबाइल डिवाइस, जगह, दिन, और समय के लिए, ज़्यादा प्रतिस्पर्धी तरीके से बिड की जा सकती है. बिड घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Ads में आपको ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति की सुविधा भी मिलती है. इसमें आपकी तरफ़ से सीपीसी बिड सेट की जाती हैं. ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना) के बारे में ज़्यादा जानें.