कॉल रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी

कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा, 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' पर चलती है. इसकी मदद से कॉल एसेट, लोकेशन एसेट, और कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस मेज़र की जा सकती है. साथ ही, कॉल की अवधि, कॉल के शुरू होने का समय, 15 सेकंड से लंबी कॉल के लिए कॉलर का फ़ोन नंबर (भारत को छोड़कर), और कॉल कनेक्ट हुई थी या नहीं जैसी जानकारी भी ट्रैक की जा सकती है. किसी तय अवधि वाले फ़ोन कॉल को भी कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जा सकता है. साथ ही, कन्वर्ज़न की संभावना बढ़ाने के लिए, ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

कॉल रिपोर्टिंग के सभी पहलू एक ही खाता लेवल पर मैनेज किए जा सकते हैं. इनमें कॉल एसेट, लोकेशन एसेट, और कॉल दिलाने वाले विज्ञापन भी शामिल हैं.

यह कैसे काम करता है

मोबाइल के डिसप्ले पर Goolge फ़ॉरवर्डिंग नंबर दिखाता ऐनिमेटेड GIF

कॉल रिपोर्टिंग, आपके कॉल एक्सटेंशन या कॉल दिलाने वाले विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने के लिए, 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' का इस्तेमाल करती है. जब कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा चालू की जाएगी, तब हम आपके विज्ञापन को एक Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर असाइन करेंगे. इस तरह, कॉल की जानकारी देखी जा सकेगी और उन्हें कन्वर्ज़न के तौर पर गिना जा सकेगा. अपने कैंपेन की कॉल रिपोर्टिंग को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

यहां बताया गया है कि जब आपका विज्ञापन, कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा के साथ चलता है, तो क्या होता है:

  1. कोई ग्राहक विज्ञापन पर टैप करके आपको कॉल करता है. आपसे क्लिक के लिए शुल्क लिया जाता है—यह वही सीपीसी है जो किसी ग्राहक को आपकी वेबसाइट पर ले जाने वाले विज्ञापन पर क्लिक करने पर ली जाती.
  2. आपके कारोबार को कॉल किया जाता है. ग्राहकों के कॉल, 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' से होकर जाते हैं, जिससे कॉल से जुड़े डेटा की जानकारी ली जा सकती है. कॉलर आईडी की सेवा अब भी 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' से होकर जाने वाले कॉल पर काम करती है. यह सुविधा भारत और जापान में कुछ कॉल पर काम नहीं करती. इसकी मदद से, यह जानकारी मिलती है कि आपको कौन कॉल कर रहा है.
  3. इसके अलावा, विज्ञापनों से आने वाले सभी कॉल की डेटा की समीक्षा भी की जा सकती है और उस जानकारी के आधार पर कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.

उदाहरण

एक ट्रैवल एजेंट ने यह पाया कि कॉल एसेट जोड़ने के बाद से उसे ज़्यादा कॉल आए हैं. इसलिए, उसे लगता है कि इस फ़ोन ट्रैफ़िक को बेहतर तरीके से समझना चाहिए. इस वजह से वह कॉल रिपोर्टिंग की सुविधा चालू करता है. डेटा की समीक्षा करके उसे पता चलता है कि दो मिनट से ज़्यादा समय तक चलने वाले कॉल, बिक्री में बदलते हैं. इसलिए, वह उन कॉल की गिनती कन्वर्ज़न के रूप में करने का विकल्प चुनता है. बाद में, यह भी पता चलता है कि उसे 717 क्षेत्र कोड से कन्वर्ज़न मिल रहे हैं, इसलिए वह फ़ैसला करता है कि उसके विज्ञापन इसी क्षेत्र पर टारगेट किए जाएंगे.

फ़ोन नंबर के बारे में जानकारी

जब भी संभव होगा, 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' को उसी इलाके के कोड या प्रीफ़िक्स नंबर के साथ दिखाया जाएगा जो आपके कारोबार का एरिया कोड या प्रीफ़िक्स नंबर है. ऐसा न होने पर, आपके भौगोलिक क्षेत्र के लोकल नंबर के एरिया कोड या प्रीफ़िक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. कुछ मामलों में, हो सकता है कोई लोकल 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' उपलब्ध न हो. ऐसा होने पर, आपका विज्ञापन एक टोल-फ़्री 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' दिखाएगा. 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' या तो टोल-फ़्री होते हैं, लोकल नंबर से मिलते-जुलते होते हैं या फिर कोई लोकल नंबर होते हैं.

अहम जानकारी: आपकी कॉल रिपोर्टिंग से असोसिएट किए गए 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' Google की प्रॉपर्टी हैं. इसलिए, इन्हें बदला जा सकता है या फिर से असाइन किया जा सकता है. इसी वजह से अपने 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' का इस्तेमाल, कॉल रिपोर्टिंग और वेबसाइट कॉल कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के अलावा, किसी और काम के लिए नहीं किया जा सकता.

कॉल रिपोर्टिंग और परफ़ॉर्मेंस

Google Ads, कॉल एसेट तब ही दिखाता है, जब कुछ खास शर्तें पूरी की जाती है. एसेट दिखाने की संभावना को बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: Google Ads, विज्ञापन देने वालों से ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए शुल्क नहीं लेता, जो मैन्युअल तौर पर 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' डायल करते हैं. विज्ञापन देने वालों से सिर्फ़ तब शुल्क लिया जाता है, जब विज्ञापन में दिखाए गए 'Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर' पर क्लिक किया गया हो.

फ़िलहाल, Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर की सुविधा इन देशों में उपलब्ध है:

देश का झंडा

देश का नाम

टोल-फ़्री नंबर

स्थानीय नंबर

Argentina flag अर्जेंटीना हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
ऑस्ट्रेलिया का झंडा ऑस्ट्रेलिया हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Belgium flag बेल्जियम हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
ब्राज़ील का झंडा ब्राज़ील हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
कनाडा का झंडा कनाडा हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Chile Flag चिली हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Columbia flag icon कोलंबिया हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Czech Republic Flag चेक गणराज्य हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
* डेनमार्क हां, पुष्टि हो गई
फ़्रांस फ़्रांस हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
जर्मनी का झंडा जर्मनी हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Hungary flag* हंगरी हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
भारत** भारत हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
इंडोनेशिया इंडोनेशिया हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
आयरलैंड आयरलैंड हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Israel flag icon इज़रायल हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Italian Flag इटली हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Japan Flag** ‡ जापान हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Mexico flag icon मेक्सिको हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Poland flag पोलैंड हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Portugal flag पुर्तगाल हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Romanian flag icon रोमानिया हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Russia flag icon रूस हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Slovakia flag icon स्लोवाकिया हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
South Africa दक्षिण अफ़्रीका हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Spain flag icon स्पेन हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Sweden स्वीडन हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Switzerland flag icon स्विट्ज़रलैंड हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
United Kingdom* यूनाइटेड किंगडम हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
United States अमेरिका हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई

*लोकल नंबर से मिलता-जुलता टोल-फ़्री नंबर

**कुछ कॉल पर कॉलर आईडी, Google का नंबर दिखाता है, उपयोगकर्ता का नहीं

‡जापान में, आपको सेवा देने वाली कंपनी, Google Connect Asia Pacific Pte. Ltd. है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15473911976130803358
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false