विज्ञापन एसेट की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करना

अगर आपने अपने विज्ञापनों में एसेट जोड़ी हैं — उदाहरण के लिए कोई फ़ोन नंबर या अपनी वेबसाइट का कोई लिंक — तो उन एक्सटेंशन की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. आपके विज्ञापन की एसेट को मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या, उससे जुड़ी लागतें और अन्य आंकड़े देखने के लिए, बस अपने Google Ads खाते पर जाएं. इस डेटा की मदद से, तय किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन के साथ किस तरह की विज्ञापन की एसेट सबसे अच्छी तरह काम करती हैं. साथ ही, आप विज्ञापन एक्सटेंशन जोड़ने या किसी मौजूदा विज्ञापन एक्सटेंशन को हटाने का सही समय भी तय किया जा सकता है.

विज्ञापन एसेट के आंकड़े ढूंढना

अपने खाते, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप के सभी विज्ञापन की एसेट के आंकड़े देखने के लिए, "एसेट" पेज का इस्तेमाल करें. साथ ही, इस पेज पर आपकी एसेट मैनेज की जा सकती है

एसेट पेज पर जाएं और अपने आंकड़े देखें:

  1. अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. "एसेट" पेज पर सबसे पहले, खास जानकारी वाला व्यू दिखाया जाता है. इसमें कार्ड की सूची के तौर पर एसेट टाइप ग्रुप किए जाते हैं. सबसे ऊपर मौजूद, टेबल आइकॉन Image of table icon पर क्लिक करके टेबल व्यू पर स्विच किया जा सकता है.
  5. हर टाइप की एसेट के आंकड़े दिखाने के लिए:
    • खास जानकारी वाले व्यू में, एसेट टाइप के लिए कार्ड चुनें.
    • टेबल व्यू में, फ़िल्टर आइकॉन फ़िल्टर के बगल में मौजूद एसेट टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और एसेट टाइप चुनें. टेबल व्यू में, आपके पास ज़्यादा जानकारी वाले या एग्रीगेट किए गए आंकड़े दिखाने का विकल्प होता है:
      • हर एसेट के हर असोसिएशन के साथ-साथ, उनके विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते से जुड़े एसेट के आंकड़े देखने के लिए, दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, असोसिएशन व्यू चुनें.
      • हर एसेट का एग्रीगेट किया गया डेटा देखने के लिए, एसेट व्यू चुनें. हर एसेट एक अलग लाइन में दिखेगी. इनमें ऐसी एसेट भी शामिल होंगी जिन्हें अभी तक कोई आंकड़ा नहीं मिला है.

हो सकता है कि इस रिपोर्ट की कुल लाइन, अलग-अलग लाइन के योग से मैच न करे, क्योंकि कुल लाइन में डुप्लीकेट डेटा नहीं दिखाया जाता है. किसी विज्ञापन एसेट को अन्य विज्ञापन की एसेट के साथ दिखाया जा सकता है. इसलिए, अगर कई एसेट एक साथ दिखाई जाती हैं, तो हर विज्ञापन की एसेट, टेबल व्यू की अलग-अलग लाइन में एक ही विज्ञापन इंप्रेशन या क्लिक को रिपोर्ट करेगी. हालांकि, टेबल व्यू के नीचे मौजूद कुल लाइन में डुप्लीकेट डेटा नहीं दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर चार साइटलिंक एसेट एक साथ इस्तेमाल किए गए थे, तो कुल लाइन में सिर्फ़ एक इंप्रेशन दिखेगा. वहीं, टेबल फ़ॉर्मैट में दिखाए गए चार साइटलिंक भी अपनी हर लाइन में एक-एक इंप्रेशन दिखाएंगे.

विज्ञापन की एसेट के आंकड़े उन विज्ञापनों के लिए उपलब्ध हैं जो Google Search, मोबाइल के लिए Google के सर्च पार्टनर, और कुछ मामलों में Google Display Network पर दिखते हैं.

टेबल व्यू पर स्विच करने के बाद, "एसेट" पेज पर ये कॉलम दिखते हैं:

  • स्थिति: इससे यह पता चलता है कि आपके विज्ञापन की एसेट की स्थिति "स्वीकार" या "अस्वीकार" है. स्वीकार किए गए विज्ञापन की एसेट, आपके विज्ञापनों के साथ सिर्फ़ तब ही दिखेंगे, जब वे काम के होंगे और उनसे जुड़े विज्ञापन भी दिखाने के लिए स्वीकार किए गए होंगे. अस्वीकार किए गए विज्ञापन को ठीक करने का तरीका जानें
  • क्लिक: किसी खास तरह की एसेट के साथ दिखाए जाने पर आपके विज्ञापन को मिले क्लिक की संख्या. लागू होने पर, इस संख्या में विज्ञापन हेडलाइन और विज्ञापन की एसेट पर होने वाले क्लिक शामिल होंगे. सिर्फ़ विज्ञापन की एसेट पर क्लिक देखने के लिए, सेगमेंट आइकॉन सेगमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, क्लिक टाइप चुनें.
  • इंप्रेशन: वह संख्या, जितनी बार आपका विज्ञापन, विज्ञापन की एसेट के साथ दिखा.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): आपके विज्ञापन को मिलने वाले क्लिक की संख्या को, विज्ञापन की एसेट के साथ आपके विज्ञापन दिखने की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली दर.
  • लागत: विज्ञापन की एसेट के साथ दिखाए जाने पर आपके विज्ञापन पर क्लिक की कुल लागत. अपनी असल क्लिक लागत के बारे में ज़्यादा जानें
  • औसत जगह: विज्ञापन की एसेट के साथ विज्ञापन दिखाने पर, खोज नतीजों के पेज पर विज्ञापन दिखने की औसत जगह.
  • औसत हर क्लिक की लागत (सीपीसी): विज्ञापन की एसेट के साथ विज्ञापन दिखने पर आपकी ओर से हर क्लिक के लिए चुकाई गई औसत रकम. औसत सीपीसी का पता लगाने के लिए सभी क्लिक की लागत को जोड़ा जाता है और फिर उसे मिलने वाले क्लिक की संख्या से भाग दिया जाता है.

सलाह

  • हमारी विज्ञापन नीतियों के आधार पर, आपकी एसेट के अस्वीकार होने या उसे सीमित किए जाने के बारे में पढ़ने के लिए, "नीति की जानकारी" कॉलम को चालू करें.
  • "सभी कैंपेन" व्यू पर आंकड़ों की टेबल में आपके सभी मौजूदा एसेट दिखेंगे. ऐसा तब भी होगा, जब उन कैंपेन पर कोई इंप्रेशन या क्लिक न मिला हो. (आंकड़ों की टेबल में आपकी परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक "0" के तौर पर दिख सकती है). हालांकि, जब आप किसी खास कैंपेन के लिए आंकड़ों का टेबल देखते हैं, तो सिर्फ़ उन ही विज्ञापन की एसेट के लिए टेबल में परफ़ॉर्मेंस डेटा दिखेगा जिन्हें इंप्रेशन या क्लिक मिले हैं.

खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट की रिपोर्ट

खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट की मदद से, विज्ञापनों के खास डेटा देखने के लिए "खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट" पेज का इस्तेमाल करें.

अपने खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना

खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट की रिपोर्ट का "क्लिक" कॉलम आपके विज्ञापन की हेडलाइन पर होने वाले क्लिक की गिनती तब करता है, जब आपके खाते-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट इसके साथ दिखती हैं.
Google Ads के “ऐसेट” सेक्शन में जाकर, खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट को ऐक्सेस किया जा सकता है:
  1. अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. पेज पर सबसे नीचे मौजूद, खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट चुनें. ध्यान दें कि खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट को ऐक्सेस करने के लिए, आपको खास जानकारी वाले व्यू में होना चाहिए.
  5. यह पेज, आंकड़ों की टेबल दिखाता है. इसमें, आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का वह डेटा शामिल होगा जो खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली एसेट दिखने पर मिला था.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17084812982231808665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false