अपने विज्ञापन टेक्स्ट में कीवर्ड इंसर्शन सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी

कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा की मदद से, विज्ञापन ग्रुप के ऐसे कीवर्ड जिनसे आपके विज्ञापन दिखते हैं, आपके विज्ञापनों में अपने-आप अपडेट हो जाते हैं. इससे, आपके विज्ञापन उन उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादा काम के हो सकते हैं जो आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं खोज रहे हों.

इस लेख में बताया गया है कि Google Ads में, कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा कैसे काम करती है.

यह कैसे काम करती है

मान लें कि आपको चॉकलेट की एक दुकान का विज्ञापन दिखाना है. ऐसे में, आप विज्ञापन की हेडलाइन में कीवर्ड इंसर्शन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं:

हेडलाइन: {KeyWord:Chocolate} खरीदें

Google Ads, इस कोड की जगह, आपके विज्ञापन ग्रुप में मौजूद किसी कीवर्ड ("डार्क चॉकलेट", "शुगर फ़्री चॉकलेट", "स्वादिष्ट चॉकलेट ट्रफ़ल") का इस्तेमाल करेगा. ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में, वह "चॉकलेट" शब्द का इस्तेमाल करेगा.

ध्यान दें, किसी व्यक्ति के लिए खोज के शब्द, हमेशा कीवर्ड जैसे नहीं होते.

ध्यान दें: कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा, सभी मैच टाइप के लिए एक ही तरह से काम करती है. हालांकि, यह सुविधा:

  • क्रिएटिव में खोज के लिए शब्द के बजाय, कीवर्ड को दिखाती है. इससे, विज्ञापन देने वाला यह अनुमान लगा सकता है कि आखिरकार उसके विज्ञापन में क्या दिखेगा.
  • विज्ञापन नीतियों के अनुरूप होना चाहिए.
कोई व्यक्ति इन चीज़ों की खोज करता है: आपका विज्ञापन ऐसा दिख सकता है:
डार्क चॉकलेट बार डार्क चॉकलेट खरीदें
www.example.com
हाथ से बनी मुंबई की कैंडी
ऑर्डर की रकम 50 डॉलर से ज़्यादा होने पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध है
शुगर फ़्री चॉकलेट शुगर फ़्री चॉकलेट खरीदें
www.example.com
हाथ से बनी मुंबई की कैंडी
ऑर्डर की रकम 50 डॉलर से ज़्यादा होने पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध है
स्वादिष्ट चॉकलेट ट्रफ़ल चॉकलेट खरीदें
www.example.com
हाथ से बनी मुंबई की कैंडी
ऑर्डर की रकम 50 डॉलर से ज़्यादा होने पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध है

आखिरी उदाहरण में, हेडलाइन में, "चॉकलेट" कीवर्ड दिया है. इसकी वजह यह है कि "स्वादिष्ट चॉकलेट ट्रफ़ल" कीवर्ड ज़्यादा लंबा होने की वजह से स्क्रीन में फ़िट नहीं हो सकता.

कीवर्ड इंसर्शन और नए कीवर्ड जोड़ने का सुझाव: नए कीवर्ड जोड़ें सुझाव के ज़रिए सुझाए गए कीवर्ड लागू करते समय, यह पक्का करने की ज़िम्मेदारी आपकी है कि कीवर्ड डाले जाने के बाद आपके विज्ञापनों में, विज्ञापन नीतियों का पालन किया जा रहा हो.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18091459389135332433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false