यह सभी विज्ञापनों को दिया जाने वाला एक स्टेटस होता है. इससे पता चलता है कि विज्ञापन और वेबसाइट, किस तरह की ऑडियंस को दिखाए जाने लायक हैं. "पूरी तरह से प्रतिबंधित" और "कुछ हद तक प्रतिबंधित" स्टेटस वाले विज्ञापनों के दिखने में अलग-अलग पाबंदियां होती हैं. ये पाबंदियां, विज्ञापनों के दिखने के समय और जगह के आधार पर लागू होती हैं.
जब भी आप कोई विज्ञापन बनाते हैं या उसमें बदलाव करते हैं, तो Google उस विज्ञापन की समीक्षा करके पता लगाता है कि वह विज्ञापन, हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक है या नहीं. समीक्षा होने के बाद, आपके विज्ञापन को एक स्टेटस दिया जाएगा. यह स्टेटस आपके विज्ञापन और वेबसाइट के कॉन्टेंट के आधार पर दिया जाएगा.
विज्ञापन के दो स्टेटस ये हैं: पूरी तरह से प्रतिबंधित और कुछ हद तक प्रतिबंधित. अगर किसी विज्ञापन को कोई स्टेटस नहीं दिया गया है, तो इसका मतलब है कि वह विज्ञापन, Google की विज्ञापन नीति की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है. ध्यान रखें, स्थानीय कानूनी ज़रूरतों के तहत विज्ञापन को स्टेटस बाद में भी दिया जा सकता है.
आपके विज्ञापन को जो स्टेटस दिया गया है उससे इस बात पर असर पड़ सकता है कि वह कहां और किस देश में दिखाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, पूरी तरह से प्रतिबंधित विज्ञापनों को कुछ देशों में बिल्कुल नहीं दिखाया जा सकता. जिन देशों में इन विज्ञापनों को दिखाया जाता है, वहां वे खोज नतीजों तक सीमित रहते हैं और उन्हें "सेक्शुअल कॉन्टेंट" माना जाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, सेक्शुअल कॉन्टेंट से जुड़ी नीति देखें.
विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति देखने के लिए, "स्थिति" वाला कॉलम देखें. यह आपके कैंपेन के पेज पर मौजूद, विज्ञापन टैब में होता है. ऐसे विज्ञापन जो सभी ऑडियंस को दिखाए जाते हैं उनकी स्थिति स्वीकार किया गया के तौर पर दिखती है. हालांकि, अन्य विज्ञापनों की स्थिति को अलग-अलग लेबल दिया जाता है. जैसे: स्वीकार किया गया (पूरी तरह से प्रतिबंधित) और स्वीकार किया गया (कुछ हद तक प्रतिबंधित).