खाते का बजट एक विकल्प है. इससे यह तय किया जा सकता है कि आपके खाते से किसी तय समयसीमा में कितना पैसा खर्च किया जाए. यह विकल्प, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए है जो पेमेंट सेटिंग के तौर पर, महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करते हैं.
ध्यान दें: पहले, खाते के बजट को बजट ऑर्डर कहा जाता था.
- किसी भी बजट के स्टेटस और हर क्लिक में बची हुई रकम देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर बिलिंग आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, खाते के बजट पर क्लिक करें.
- अगर आपका बजट खत्म हो जाता है या उसके खत्म होने की तारीख बीत जाती है, तो आपके खाते के विज्ञापन चलने बंद हो जाएंगे. यह पक्का करने के लिए कि आपके विज्ञापन चलते रहें, अपने खाते के बजट की नियमित तौर पर जांच करें.
- अगर आपने बजट को "अनलिमिटेड" पर सेट किया है, तो आपका कुल खर्च, खाते के बजट की वजह से सीमित नहीं होगा. इसके बजाय, वह हर कैंपेन के लिए तय किए गए रोज़ के औसत बजट के हिसाब से तय होगा.
- अगर बजट और उसके खत्म होने की तारीख पहले से तय है, तब भी रोज़ के औसत बजट से यह तय होगा कि हर दिन का खर्च कितना होगा. हालांकि, उस तय समयसीमा के लिए रोज़ के औसत बजट के अलावा, इस बजट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.