इमेज वाला विज्ञापन, एक ऐसा विज्ञापन होता है जिसमें आप अपने कारोबार के प्रचार के लिए, ग्राफ़िक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इमेज वाले विज्ञापन में एक इमेज होती है, जो आप अपने कारोबार, सेवाओं या प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए उपलब्ध कराते हैं. जब लोग आपके विज्ञापन पर कहीं भी क्लिक करेंगे, तब उन्हें आपकी वेबसाइट पर ले जाया जाएगा.
- इमेज वाले विज्ञापन Display Network में, वेबपेजों और दूसरी जगहों पर दिख सकते हैं.
- आप इमेज वाले विज्ञापन में अलग-अलग साइज़ की स्टैटिक इमेज, ऐनिमेटेड इमेज या GIF फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इमेज वाले विज्ञापन चलाने के लिए, आप कोई इमेज बनाकर, उस फ़ाइल को अपने Google Ads खाते में अपलोड कर सकते हैं या हमारे मुफ़्त टूल, विज्ञापन गैलरी, का इस्तेमाल करके हमारे टेंप्लेट से कोई इमेज बना सकते हैं.