यह एक तरह की पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, अपने विज्ञापन चलाने से पहले आपको विज्ञापन लागतों का पेमेंट करना होता है. इसके बाद, जब आपके विज्ञापन चलते हैं, तब आपके किए पेमेंट से लागतें काट ली जाती हैं.
- आपके खाते में बाकी बैलेंस कम होने पर, हम आपको ईमेल से सूचना भेजेंगे. इसके बाद, जब चाहे अगला पेमेंट किया जा सकता है.
- मैन्युअल पेमेंट के लिए, पेमेंट करने के किन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है, यह आपकी मुद्रा और आपके कारोबार के पते की जगह पर निर्भर करता है.
- अगर आपको विज्ञापन चलने के बाद अपने-आप शुल्क देना हो, तो पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
अपने खाते की पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट या मैन्युअल पेमेंट से अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा पर स्विच करने के लिए, खाते की बिलिंग सेटिंग पर जाएं. अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में मिलता है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर फ़िलहाल मैन्युअल पेमेंट का विकल्प इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. हालांकि, आपके पास वापस मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प नहीं होगा. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प उपलब्ध होने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.
पेमेंट सेटिंग बदलने के लिए:
- Google Ads खाते में साइन इन करें
- होम पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
- इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पेमेंट का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें आइकॉन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
- बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.
ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन ऐक्सेस या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस हो. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन पर जाएं.
अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.
उत्तरी और दक्षिणी अमेरिकी देश | अफ़्रीका | यूरोप | मध्य पूर्व | एशिया पैसिफ़िक |
---|---|---|---|---|
*अंटार्कटिका |
|
|
|
|