यह आपके द्वारा वेब देखे जाते समय आपके इंटरनेट ब्राउज़र द्वारा एकत्रित किए जाने वाले डेटा का एक अस्थायी संग्रह हैं. इसमें उन वेबपृष्ठों के तत्व शामिल होते हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं.
- कैश डेटा में पासवर्ड से लेकर ऑनलाइन फ़ॉर्म में आपके द्वारा दर्ज किए गए प्रत्युत्तरों तक कुछ भी शामिल हो सकता है.
- आप अपने कैश डेटा को किसी भी समय हटाकर उसके संग्रहण को नियंत्रित कर सकते हैं.
- कभी-कभी कैश के पूरे भरे होने से कुछ वेब पृष्ठों या फ़ॉर्म को लोड करने में समस्याएं हो सकती हैं. इनमें कुछ ऐसे वेब पृष्ठ या फ़ॉर्म शामिल हैं जिनका आप संभवतः अपने Google Ads खाते में उपयोग करते हैं. जब ऐसा होता है, तो इसे ठीक करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका अपने कैश को साफ़ करके नई स्मृति के लिए स्थान बनाना है.