अपना विज्ञापन हटाना

अगर आपको एक या एक से ज़्यादा विज्ञापन कभी नहीं चलाने हैं, तो उन्हें हटाएं. विज्ञापन हटाने से वह हमेशा के लिए हट जाएगा और आपके कैंपेन में दिखाई नहीं देगा. हालांकि, आप अब भी हटाए गए विज्ञापन का पिछला परफ़ॉर्मेंस देख पाएंगे. इस लेख में एक-एक करके या एक साथ कई विज्ञापन हटाने का तरीका बताया गया है.

विज्ञापन हटाने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर पेज मेन्यू में, विज्ञापन और एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस विज्ञापन को हटाना चाहते हैं, उसके बगल में दिया गया चेकबॉक्स चुनें.
  4. विज्ञापन आंकड़ा तालिका के सबसे ऊपर पर, बदलाव करें ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  5. हटाएं चुनें.

ध्यान रखें

अपना विज्ञापन हटाने के बाद, आप उसे फिर से चालू नहीं कर पाएंगे. हालांकि, आप अब भी टेबल के ऊपरी दाईं और दिए गए तीन बिंदु वाले मेन्यू को क्लिक करके और ‘हटाए गए विज्ञापन दिखाएं’ को चुनकर अपने हटाए गए विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं. हटाए गए विज्ञापन अब आंकड़ा तालिका में दिखाई देंगे.

एक से ज़्यादा विज्ञापनों को हटाने का तरीका

अगर आप एक से ज़्यादा कैंपेन, विज्ञापनों, विज्ञापन समूहों में बड़े पैमाने पर बदलाव करना चाहते हैं, तो आप एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करें या AdWords Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी भी उत्पाद की मदद से स्प्रैडशीट डाउनलोड कर सकते हैं, ऑफ़लाइन बदलाव कर सकते हैं. फिर बदलावों को अपने खाते में अपलोड कर सकते हैं.

सलाह

  • क्या आपको खराब परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन हटाने हैं? बेहतर परफ़ॉर्मेंस और अच्छे नतीजे देने वाले कारगर विज्ञापन बनाने के लिए हमारे सुझावों का पालन करें.
  • अपने विज्ञापन हटाने के बजाय उन्हें रोककर देखें. आप विज्ञापन को रोक सकते हैं और प्रयोग करने के लिए अलग-अलग विज्ञापन टेक्स्ट वाला नया विज्ञापन बना सकते हैं. आप रोके गए और नए विज्ञापनों की तुलना भी कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13529877126551917239
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false