बदलाव का इतिहास एक टूल है. इसमें पिछले दो सालों के दौरान आपके खाते, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप में किए गए बदलावों की सूची होती है. दो साल से ज़्यादा पुराना डेटा उपलब्ध नहीं होगा. बदलाव का विवरण देखें, जैसे आपने अपना कैंपेन कब रोका, कीवर्ड किसने जोड़ा और पिछले बजट की रकम.
- किसी खास तारीख की सीमा में हुए सभी बदलाव देखे जा सकते हैं, बदलाव (जैसे कि बजट या कीवर्ड में बदलाव) के आधार पर नतीजे फ़िल्टर किए जा सकते हैं या किसी खास कैंपेन अथवा विज्ञापन ग्रुप के बदलाव भी देखे जा सकते हैं.
- बदलाव का इतिहास टूल किसी समयावधि में आपके खाते से मैप किए गए डेटा जैसे इंप्रेशन, क्लिक, कन्वर्ज़न, क्लिक मिलने की दर और लागत से जुड़े हर बदलाव को दिखाता है. आपके प्रदर्शन में बदलाव लाने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए अपने परिवर्तनों की तुलना अपने प्रदर्शन डेटा की समयरेखा से करें.
- अगर आपने अन्य लोगों को उनके लॉगिन से आपके खाते का ऐक्सेस दिया है, तो आप इस टूल का उपयोग करके यह भी देख सकते हैं कि बदलाव किसने किए हैं.
- अगर बदलाव, Google Ads इंटरफ़ेस के ज़रिए किया गया है, तो "उपयोगकर्ता" कॉलम में बदलाव करने वाले व्यक्ति का ईमेल पता दिखेगा.
- ऑटोमेटेड सिस्टम या Google के इंटरनल सिस्टम से किए गए बदलाव, "ads-dartsearch-budget" या "Google Ads सिस्टम" जैसे उपयोगकर्ताओं के नाम से दिख सकते हैं.
- ये आम तौर पर रखरखाव या अपने-आप जनरेट होने वाले टारगेट के लिए होते हैं. साथ ही, इनसे आम तौर पर चालू कैंपेन की सेटिंग या परफ़ॉर्मेंस में बदलाव नहीं होता. अगर SA360 का इस्तेमाल किया जाता है, तो "ads-dartsearch-budget" में हुए बदलाव, सिस्टम से मिले बजट बिडिंग की रणनीति के प्लान बनाने से जुड़े हो सकते हैं. ऐसा "प्लान शेड्यूल" सेटिंग की वजह से होता है. इसे SA360 के प्लान की सेटिंग में जाकर बंद किया जा सकता है. Google Ads API के ज़रिए किए गए बदलावों (उदाहरण के लिए, तीसरे पक्ष के टूल से) के लिए, उपयोगकर्ता कॉलम में "Google Ads API" या टूल का नाम दिख सकता है.
बदलाव के इतिहास का डेटा देखना
बदलाव के इतिहास का डेटा, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर देखा जा सकता है.
- अपने सभी कैंपेन में हुए बदलावों को देखने के लिए, कैंपेन मेन्यू
में, बदलाव का इतिहास पर जाएं.
- ध्यान दें: हर कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में किए गए बदलाव देखने के लिए, कैंपेन मेन्यू
में कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर जाएं.
- ध्यान दें: हर कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में किए गए बदलाव देखने के लिए, कैंपेन मेन्यू
- "कैंपेन" या "विज्ञापन ग्रुप" पेज में, बाईं ओर मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाकर कोई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- चुनी गई तारीख की सीमा में हुए बदलावों को देखने के लिए, टेबल के ऊपर मौजूद नीले मेन्यू बार में बदलाव का इतिहास पर क्लिक करें. बदलाव, दाईं ओर एक स्लाइडर पैनल में दिखेंगे.
अगर आपको कोई बदलाव नहीं मिल रहा है या आपको लगता है कि बदलाव का इतिहास पूरा नहीं है, तो अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं. इसके अलावा, गुप्त/निजी ब्राउज़िंग विंडो का इस्तेमाल करें. कभी-कभी, खाता-लेवल की सभी सेटिंग में किए गए बदलाव या सलाह के दौरान Google के प्रतिनिधियों की ओर से किए गए बदलाव नहीं दिखते. अगर अब भी अंतर दिखता है, तो हो सकता है कि यह कुछ समय के लिए दिखने वाली समस्या हो.
