नया टेक्स्ट विज्ञापन बनाना

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें

Search Network या Display Network पर, अब टेक्स्ट विज्ञापन काम नहीं करते. हालांकि, मौजूदा स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापन अब भी चलाए जा सकते हैं. अगर आपके पास स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापन हैं, तो उन्हें हटाएं और रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाएं. इनकी मदद से, आप लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इसकी वजह यह है कि ये विज्ञापन, लाखों ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों के हिसाब से आसानी से ढल जाते हैं.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन की मदद से, आप ये काम कर सकते हैं:

  • तीसरी हेडलाइन जोड़ना
  • दूसरा ब्यौरा जोड़ना
  • हर ब्यौरे में 90 वर्णों तक का इस्तेमाल करना
ज़्यादा जानकारी के लिए, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के बारे में पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13277731415829093916
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false