पेज पर सबसे ऊपर दिखने वाले विज्ञापनों (टॉप विज्ञापनों) में अपने विज्ञापन शामिल करने के बारे में जानकारी

जब लोग Google पर कुछ खोजते हैं, तो ऑर्गैनिक सर्च से मिले नतीजों के मुकाबले टेक्स्ट विज्ञापन अलग-अलग जगहों पर दिख सकते हैं. टॉप विज्ञापन, ऑर्गैनिक सर्च से मिले टॉप नतीजों के आस-पास दिखते हैं. टॉप विज्ञापन आम तौर पर, टॉप ऑर्गैनिक नतीजों के ऊपर दिखते हैं. हालांकि, कुछ सर्च क्वेरी के लिए ये विज्ञापन, टॉप ऑर्गैनिक नतीजों के नीचे भी दिख सकते हैं. टॉप विज्ञापनों की प्लेसमेंट बदलती रहती है. उपयोगकर्ता की खोज के आधार पर भी इनकी प्लेसमेंट में बदलाव हो सकता है.

पेज पर आपके विज्ञापन की पोज़िशन आपकी विज्ञापन रैंक से तय होती है. विज्ञापन की रैंक इन वैल्यू के आधार पर जनरेट होती है: आपकी बिड, नीलामी के समय विज्ञापन की क्वालिटी (क्लिकथ्रू रेट का अनुमान, विज्ञापन में शामिल जानकारी कितने काम की है, और लैंडिंग पेज का अनुभव) विज्ञापन रैंक पाने की ज़रूरी शर्तें, खोजने वाले व्यक्ति का संदर्भ (जगह, डिवाइस, खोजने का समय, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द, पेज पर अन्य विज्ञापन और सर्च नतीजे, और अन्य उपयोगकर्ता सिग्नल और एट्रिब्यूट), और अन्य विज्ञापन फ़ॉर्मैट और ऐसेट का अनुमानित असर.

इस लेख में, आपके विज्ञापन की पोज़िशन सुधारने से जुड़ी कुछ सलाह दी गई हैं

ध्यान रखें

अच्छी रैंक पाने के लिए, आपके विज्ञापन को विज्ञापन रैंक पाने की इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. आम तौर पर, टॉप विज्ञापनों में किसी विज्ञापन को शामिल करने की ज़रूरी शर्तें, अन्य जगहों पर दिखाने की ज़रूरी शर्तों से ज़्यादा या मुश्किल होती हैं. इसलिए, टॉप विज्ञापनों का सीपीसी भी, अन्य विज्ञापनों के मुकाबले ज़्यादा होता है.

अपने विज्ञापन को पेज पर सबसे ऊपर की पोज़िशन पर कैसे पहुंचाएं

यहां अपने विज्ञापनों को पेज में सबसे ऊपर की पोज़िशन में दिखाने से जुड़ी कुछ सलाह दी गई हैं:

  • अपनी विज्ञापन रैंक सुधारें: अपने विज्ञापनों में काम की ज़्यादा जानकारी शामिल करके, क्लिकथ्रू रेट (सीटीआर) के अनुमान में सुधार करें. साथ ही, विज्ञापनों में साइटलिंक जैसी ऐसेट को भी शामिल करें. ज़्यादा जानें.
  • काम की जानकारी शामिल करें: पक्का करें कि आपके विज्ञापनों और लैंडिंग पेजों में उस प्रॉडक्ट या सेवा की जानकारी हो जिसके लिए ग्राहक ने खोज की है. अगर आपके विज्ञापन में काम की जानकारी नहीं है, तो हो सकता है कि वे ग्राहक को दिखें, लेकिन उन पर ज़्यादा क्लिक न मिलें. साथ ही, ऐसे विज्ञापनों का सीपीसी भी ज़्यादा हो सकता है. समय के साथ इसका असर विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस पर भी पड़ता है.
  • अपनी बिड को प्रतिस्पर्धी बनाएं: अपनी बिड ऊंची रखें, ताकि समान कीवर्ड पर बिड करने वाले प्रतिस्पर्धियों से आप मुकाबला कर सकें. नतीजों से ऊपर विज्ञापन दिखाने के लिए बिड का अनुमान देखकर पता लगाएं कि पेज की सबसे ऊपर की पोज़िशन पर विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको कितनी बिड लगानी होगी.
  • अपने कैंपेन के नतीजों की निगरानी करें: छोटे-छोटे सुधार करते रहने पर बाद में बड़ा असर दिख सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18227219623534438309
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false