Google पर खोज के नतीजे विज्ञापनों से कैसे अलग हैं

जब लोग Google पर कुछ खोजते हैं, तो उन्हें दो तरह के नतीजे दिखते हैं: खोज के नतीजे और विज्ञापन. खोज के नतीजे, खोज नतीजों के पेजों पर लिंक के तौर पर दिखते हैं. साथ ही, ये Google के विज्ञापन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होते. विज्ञापन, "विज्ञापन" लेबल में दिखते हैं. ये मुफ़्त में दिखने वाले खोज के नतीजों में अलग-अलग जगहों पर दिख सकते हैं.

Google पर विज्ञापन और खोज परिणामों को हाइलाइट करना

*1 = विज्ञापन , 2 = खोज के नतीजे

विज्ञापन

  • ये कहां दिखते हैं: विज्ञापन आम तौर पर पेज के किनारे वाले हिस्से में दिखते हैं. जैसे- पेज में सबसे ऊपर, किनारे या सबसे नीचे.
  • इनका मिलान कैसे किया जाता है: Google किसी व्यक्ति की खोज से विज्ञापनों का मिलान इस आधार पर कराता है कि खोज आपके कीवर्ड और कैंपेन सेटिंग से कितने करीब से मेल खाती है.
  • इन्हें क्रम में कैसे लगाया जाता है: विज्ञापनों का क्रम, हर क्लिक की लागत (सीपीसी) बोली और वे कितने काम के हैं, इन दोनों बातों के आधार पर तय किया जाता है.

अगर आप विज्ञापन देने वाले नहीं हैं, लेकिन यहां विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो Google Ads होम पेज पर साइन अप कर सकते हैं.

खोज के नतीजे

  • ये कहां दिखते हैं: खोज के नतीजे आम तौर पर पेज के बीच में दिखते हैं.
  • इनका मिलान कैसे किया जाता है: Google, साइटों के साथ किसी व्यक्ति की खोज का मिलान करने के लिए, पेज पर मौजूद टेक्स्ट और लिंक जैसी जानकारी का इस्तेमाल करता है.
  • इन्हें क्रम में कैसे लगाया जाता है: खोज के लिए शब्द और लोकप्रियता जैसी चीज़ों के हिसाब से, नतीजों को पेज पर क्रम से लगाया जाता है.

वेबपेजों के लिंक के साथ, आपको मैप पर स्थानीय कारोबार की जगह, संपर्क जानकारी और ड्राइविंग दिशा निर्देश दिखाने वाले ज़रूरी नतीजे भी दिख सकते हैं. Google के खोज नतीजे, Google के विज्ञापन कार्यक्रमों से अलग होते हैं.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13126928263864197801
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false