देश के आधार पर जगह टारगेट करने का तरीका

ध्यान दें: Google Ads में जगह के हिसाब से टारगेटिंग की मदद से, भौगोलिक सीमाएं तय नहीं की जाती हैं.

जैसे हर देश में खाने के तरीके और पावर सॉकेट अलग-अलग तरह के होते हैं उसी तरह देश के आधार पर जगह टारगेट करने के तरीके भी अलग होते हैं. Google Ads की मदद से आप पिन कोड, शहरों, इलाकों वगैरह समेत अलग-अलग प्रकार की जगहों को टारगेट कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि टारगेट के कुछ प्रकार सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं.

आप अपने विज्ञापनों को पसंद की जगहों में मौजूद लोगों को भी दिखाने का विकल्प चुन सकते हैं, जैसे कि हवाई अड्डे या यूनिवर्सिटी.

टारगेट की गई जगह के प्रकार

नीचे दिए गए चार्ट पर एक नज़र डालकर Google Ads के लिए उपलब्ध टारगेट की गई जगह के प्रकार देखें:

टारगेट प्रकार उदाहरण
हवाई अड्डे
  • टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • जॉन एफ़ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
स्वतंत्र समुदाय
  • अंडलूसिया, स्पेन
  • वैलेंसिया, स्पेन
नगर
  • बेनिटो ज्वारेज़, मेक्सिको
कैंटन
  • बर्न, स्विट्ज़रलैंड
  • ज़्यूरिख़, स्विट्ज़रलैंड
शहर
  • सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया
  • पैरिस, फ़्रांस
शहरी क्षेत्र
  • उत्तर पूर्वी उपनगर, ऑस्ट्रेलिया
कांग्रेशनल ज़िला
  • CA-12: 12 डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
  • AL-4: 4 डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
देश
  • मेक्सिको
  • स्वीडन
काउंटी
  • क्लेयर, आयरलैंड
  • नॉर्ड-ट्रोन्डेलैग, नॉर्वे
  • वुकोवर-सिर्मिया, क्रोएशिया
डिपार्टमेंट
  • लॉयर, फ़्रांस
  • वाल-डी-मार्ने, फ़्रांस
Nielsen® DMA® (खास तौर पर बनाए गए बाज़ार, डीएमए) इलाके
  • डेट्रॉइट, मियामी
  • सिनसिनाटी, ओहायो
प्रशासनिक क्षेत्र
  • घार्बिया, मिस्र
  • बेहीरा, मिस्र
नगर पालिका
  • बुर्गस, बुल्गारिया
  • एस्पू, फ़िनलैंड
  • बूचिनास्को, इटली
आस-पड़ोस
  • बिलिंगहैम, यूके
  • स्ट्रैंड, यूके
ऑक्रग
  • दक्षिण प्रशासनिक ओकरुहा, रूस
  • एदमिरलतेस्काय डिस्ट्रिक्ट, रूस
पिन कोड
  • 76622, यूएस
  • RM17, यूके
प्रीफ़ेक्चर
  • आइची, जापान
  • फ़ुकुओका, जापान
प्रान्त
  • नैवेरे, स्पेन
  • मर्सिन प्रॉविंस, तुर्की
क्षेत्र
  • अस्ती, इटली
  • बुसान, दक्षिण कोरिया
राज्य
  • अलास्का, संयुक्त राज्य
  • उत्तर प्रदेश, भारत
  • सारलैंड, जर्मनी
क्षेत्र
  • उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, कनाडा
  • युकोन, कनाडा
टीवी क्षेत्र
  • लंदन, यूके
  • मिड्लैंड्स, यूके
केंद्र शासित प्रदेश
  • दिल्ली, भारत
  • लक्षद्वीप, भारत
विश्वविद्यालय
  • स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय
  • मैकगिल विश्वविद्यालय

टारगेट की गई सभी उपलब्ध जगहें

खास देशों, शहरों, इलाकों वगैरह समेत Google Ads में उपलब्ध टारगेट की गई जगहों की पूरी सूची देखने के लिए, हमारे Google Ads API दस्तावेज़ में टारगेट की टेबल देखें. यहां टेबल का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सलाह दी गई हैं:

  • टारगेट टाइप के हिसाब से फ़िल्टर करें: “टारगेट टाइप” शीर्षक के ऊपर मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू खोजें. टारगेट का वह प्रकार चुनें जिसका इस्तेमाल करके आप अपने टेबल को फ़िल्टर करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, पहले शहर चुनें, फिर लागू करें पर क्लिक करके वे सभी शहर देखें जिन्हें Google Ads में टारगेट किया जा सकता है.
  • देश कोड के हिसाब से फ़िल्टर करें: देश कोड शीर्षक के ऊपर, किसी देश कोड को डालकर उस देश में टारगेट की गई सभी जगहें देखें. आप टारगेट के प्रकार से भी फ़िल्टर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, देश कोड के तौर पर “FR” डालें और शहर चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करके, फ़्रांस में टारगेट किए जा सकने वाले सभी शहर देखें.
  • क्रम से लगाएं: टेबल में किसी भी कॉलम हेडर पर क्लिक करें. इसके बाद, उस कॉलम में अपने नतीजों को अंग्रेज़ी वर्णों के हिसाब से क्रम में लगाएं. उदाहरण के लिए, टेबल में दिए गए नामों को अंग्रेज़ी वर्णों के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, नाम पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6236909647075321019
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false