Google Ads में साइन इन करना

Google Ads Editor में साइन इन करने की प्रक्रिया में जल्द ही बदलाव होने वाले हैं. यहां क्लिक करके पता करें कि आपको इन बदलावों के लागू होने के बाद क्या करना होगा

Google Ads logo  Google Ads के लिए साइन अप करें

ऐसा लगता है कि आपके पास अभी तक कोई खाता नहीं है. नीचे दिए गए तरीके से साइन अप करें या Google Ads विशेषज्ञ से बिना किसी शुल्क के, आपके हिसाब से दी जाने वाली सहायता पाएं.

अभी शुरू करें

इस लेख में आपको अपने Google Ads खाते में साइन इन करने का तरीका बताया गया है. आप Google Ads में साइन इन करने के अन्य विकल्पों और साइन इन करने से जुड़ी, काम की अन्य जानकारी के बारे में भी ज़्यादा जान सकते हैं.

साइन इन करने में समस्या हो रही है? समस्या का हल करने वाला टूल देखें.

अपने खाते से साइन इन करें

सबसे पहले, यह पक्का कर लें कि आप अपने ब्राउज़र के अप-टू-डेट वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. Firefox, Internet Explorer, Safari, और Chrome के सबसे नए वर्शन पर Google Ads काम करता है. इन ब्राउज़र को डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Google Ads में साइन इन करने के लिए:

  1. Google Ads होम पेज पर जाएं.
  2. पेज के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद साइन इन करें लिंक पर क्लिक करें.
  3. ईमेल फ़ील्ड में अपने Google खाते का ईमेल पता, वैकल्पिक ईमेल पता या Gmail का उपयोगकर्ता नाम डालें.
  4. पासवर्ड फ़ील्ड में अपना पासवर्ड डालें.
  5. साइन इन करें पर क्लिक करें.

साइन इन करने से संबंधित समस्या को ठीक करें

How to Sign into Google Ads

साइन-इन करने के अन्य विकल्प

एक ही Google खाते से कई Google Ads खाते ऐक्सेस करें 

अगर आपके पास Google खाता है, तो आप Google खाते के ईमेल पते से उन Google Ads खातों को जोड़कर, साइन आउट और वापस साइन इन किए बिना कई Google Ads खाते ऐक्सेस कर सकते हैं. अगर आप अलग-अलग Google Ads खातों के ज़रिये कई कारोबार मैनेज करते हैं, लेकिन अपने हर Google Ads खाते को ऐक्सेस करने लिए नए Google खाते (या ईमेल पते) नहीं बनाना चाहते, तो यह प्रक्रिया उपयोगी साबित होती है.

नोट

अगर आपके पास एक मैनेजर खाता है, तो आप अपने मैनेजर खाते और Google Ads खातों के लिए उसी ईमेल पते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

साइन आउट किए बिना किसी अन्य Google Ads खाते पर जाने के लिए:

  1. ऊपरी दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें.
  2. आपको अपने वर्तमान Google खाते से संबद्ध Google Ads खातों की सूची दिखाई देगी.
  3. उस खाते पर क्लिक करें, जिसे आप ऐक्सेस करना चाहते हैं.

अगर आपके Google Ads खाते अलग-अलग Google खातों से लिंक किए गए हैं, तो भी आप साइन आउट और वापस साइन इन किए बिना इन अलग-अलग Google खाते और संबंधित Google Ads खातों को ऐक्सेस कर सकते हैं.

कई Google खातों में साइन इन करने के लिए:

  1. ऊपरी दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें.
  2. Google खाता जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. खाते के लिए ईमेल पता डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. खाते के लिए पासवर्ड डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

एक ही ब्राउज़र में एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करने के बाद आप पेज के ऊपर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करके और जिस खाते को आप ऐक्सेस करना चाहते हैं, उसे चुनकर खाते स्विच कर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे खाते में साइन इन करते हैं जो अभी तक किसी Google Ads खाते से नहीं जुड़ा है तो आपको Google Ads साइन-अप पेज पर भेज दिया जाएगा.

याद रखें:

  • एक से ज़्यादा साइन-इन करने से खाता डेटा मर्ज नहीं होता और इससे एक खाते की ऐक्सेस दूसरे खाते को नहीं मिलती.
  • एक से ज़्यादा साइन-इन उन डिवाइस पर उपयोग के लिए सबसे सुविधाजनक है, जिन्हें आप दूसरों के साथ शेयर नहीं करते.
  • अगर आपकी कोई एजेंसी है या आप कई Google Ads खाते मैनेज करते हैं, तो आप एक मैनेजर खाते के ज़रिये एक ही खाते से अपने सभी Google Ads खाते देखकर और उन्हें आसानी से मैनेज करके अपना समय बचा सकते हैं. मैनेजर खाता बनाने का तरीका जानें.

अपने Google खाते के वैकल्पिक ईमेल पते से साइन इन करें  

अगर आपने अपने Google खाते में कोई वैकल्पिक ईमेल पता जोड़ा है, तो आप उस वैकल्पिक ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google Ads में साइन इन कर सकते हैं. आपका पासवर्ड वही होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने प्राथमिक ईमेल पते में करते हैं.

सलाह

 
  • आप अपने Google खाते से, Google के ज़्यादातर प्रॉडक्ट को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसलिए, हमारी सलाह है कि अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.
  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने Google खाते में 2-चरणों में पुष्टि चालू करें. इस पुष्टि की प्रक्रिया के लिए अपने खाते में साइन इन करते समय आपके पास अपने फ़ोन (अगर आपके पास फ़ोन की ऐक्सेस नहीं है, तो बैकअप पुष्टि कोड की ऐक्सेस होना चाहिए), उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की ऐक्सेस होना चाहिए.
  • अपना फ़ोन नंबर जोड़कर, ज़रूरत पड़ने पर आप आसानी से अपने खाते का ऐक्सेस वापस पा सकते हैं. इसके लिए फ़ोन नंबर जोड़ने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े अन्य लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11325131709301500156
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false